Menu
blogid : 2623 postid : 858642

उम्मीदों का बजट

RAJESH _ REPORTER
RAJESH _ REPORTER
  • 169 Posts
  • 304 Comments

संसद में आज वित्त मंत्री द्वारा बजट प्रस्तुत कर दिया गया जिसका इंतजार कई दिनों से था लेकिन भारत का आम बजट आम आदमी की उम्मीदों पर कितना खरा उतरा है यह जानना अत्यंत आवश्यक प्रतीत होता है पिछले दो दसको के बाद एक राष्ट्रवादी सरकार जो की किसानो युवाओ के साथ साथ माध्यम वर्ग की रहनुमाई के नाम पर यहाँ तक पहुंची उसने आखिर उस आम आदमी के लिए क्या किया जो आम आदमी महंगाई भरस्टाचार से जूझ रही थी उसका यह बजट कितना भला कर पायेगा इसका विश्लेषण जरुरी है . बजट में किसानो के लिए 5300 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के लिए
आवंटित
250000 करोड़ रुपये किसानों को नाबार्ड के गठित फंड के
जरिये मिलेंगे साथ ही मनरेगा के लिए 34600 करोड़ रुपये आवंटित किए गए।
वही 15000 करोड़ रुपये आरईबी योजना में लागू होगा।पीएम बीमा योजना के तहत हर नागरिक को बीमा
12 रुपये प्रीमियम पर हर साल दो लाख रुपये तक
का दुर्घटना बीमा का प्रावधान किया गया है साथ साथ
पीएम बीमा योजना शुरू करने का ऐलान के साथ साथ अटल पेंशन योजना शुरू की जाएगी, इसके तहत 60 साल के बाद
पेंशन मिलेगी। 1000 रुपये सरकार देगी और 1000 रुपये दावेदार देंगे जबकि
बीपीएल बुजुर्गों के लिए अलग से पीएम बीमा योजना।जन धन योजना में दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलेगा।वही महिला सुरक्षा पर निर्भया फण्ड में एक हजार करोड़ दिए गए है जिससे जन धन योजना के तहत पेंशन जैसे प्रावधान करके गरीबी उन्मूलन के प्रति सरकार का नजरिया गंभीर प्रतीत होता है लेकिन जिस जी एस टी (GST ) की बात जोर शोर से लोकसभा चुनाव में की गई थी वो अब भी अधर में ही लटकी है / जहा तक महंगाई रोकने की बात है उसपर सरकार ने अपनी गंभीरता पूरी तरह नहीं दिखाई और सर्विस टैक्स को १२.३६% से बढ़ा कर १४% कर दिया गया जिससे रोजमर्रा की चीजो पर असर पड़ेगा और दाल रोटी महंगी हो जाएगी जिसपर सरकार को विचार करना चाहिए साथ ही जिस माध्यम वर्ग ने एड़ी छोटी एक कर सत्ता के सिखर तक पहुचाया उसके सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है इस आम बजट में यह खुसी की बात है की सरकार ने किसानो की सुधि ली है लेकिन माध्यम वर्ग की जबाब देहि भी सरकार की ही है उससे किनारा करना जायज नहीं ठहराया जा सकता इसलिए उम्मीदों के बजट ने माध्यम वर्ग के सपनो को उड़ान देने के बजाय धराशाई कर दिया है और सरकार को इस विषय पर गंभीरता पूर्वक विचार करना चाहिए की आज माध्यम वर्ग जिसके परिवार में औषत ८ व्यक्ति है उसका क्या होगा जो की पहले ही रोजगार की कमी से जूझ रहा था अब महंगाई बढ़ने से हलाकि लोग कहेंगे १.६४% से क्या होने वाला है लेकिन तिनके तिनके जोड़ कर आशियाना खड़ा करने वालो के लिए ये ही काफी है ऊपर से कर में छूट की सीमा भी नहीं बढ़ाई गई तो कुल मिला कर कहा जा सकता है की यह बजट गरीबी उन्मूलन के प्रति तो गंभीर दिखती है लेकिन माध्यम वर्ग के प्रति सख्त रवैया अपना कर उन्हें गरीबो की श्रेणी में शामिल करने पर तुली हुई है .

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh