Menu
blogid : 2623 postid : 745365

शरीफ को न्योता ?

RAJESH _ REPORTER
RAJESH _ REPORTER
  • 169 Posts
  • 304 Comments

लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करके नरेंद्र मोदी ने पुरे विश्व में भारतीय लोकतंत्र को मजबूती से स्थापित करने के लिए अपने सपथ ग्रहण समारोह में सार्क देशो के प्रतिनिधियों को आमंत्रित करके एक नए अध्याय की सुरुआत की है जिसका दूरगामी असर निकट भविष्य में देखने को मिलेगा . गौरतलब हो की चुनाव प्रचार के दौरान पाकिस्तान और बांग्लादेश पर श्री मोदी ने जम कर हमला किया था और कांग्रेस सरकार को भी आड़े हाथो लिया था की हमारे सैनिको के सर काटने वालो को सरकार बिरयानी खिला रही थी लेकिन जब सपथ ग्रहण समारोह में नवाज शरीफ को निमंत्रण दिया गया तो ना सिर्फ विभिन्न पार्टीओ के नेता अचंभित हो गए वरन वैसे लोग भी अचंभित हुए जिन्होंने मोदी को यह सोच कर अपना मत दिया की पाकिस्तान को करारा जबाब यदि कोई दे सकता है तो वो सिर्फ मोदी दे सकते है लेकिन यहाँ इससे विपरीत हो रहा था ऐसे में पक्ष और विपक्ष होना लाजिमी है . नरेंद्र मोदी के ताजा बयानों का उल्लेख भी यहाँ आवश्यक है जिसमे उन्होंने कहा की पाकिस्तान और बांग्लादेश यदि लड़ना चाहते है तो गरीबी से लड़े .जिससे यह समझा जा सकता है के मोदी जी के मन में क्या है पाकिस्तान हमारा पडोसी है और हम पडोसी को बदल नहीं सकते यह सर्विदित है लेकिन पडोसी को एक मौका सुधरने का जरूर दिया जाना चाहिए हलाकि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने भी लाहोर बस यात्रा करके शांति का पाठ पढ़ाया था और समझौते भी हुए थे लेकिन उसका नतीजा हमें कारगिल के रूप में मिला था जिसवजह से आम जनमानस में आज भी पाकिस्तान के प्रति गुस्सा बरक़रार है लेकिन कूटनीतिक तौर पर देखा जाये तो पाकिस्तान से अच्छे संबंध हो और दक्षिण एशिया के सभी देश सम्मिलित रूप से व्यापारिक नीति बनाये तो विश्व की अर्थ व्यवस्था पर हमारा जल्द ही कब्ज़ा होगा साथ ही आतंकवाद के खिलाफ भी साझा लड़ाई की आावश्यकता है जिससे भारत और पाकिस्तान दोनों पीड़ित है क्योकि पाकिस्तान में तालिबान ने अपनी पकड़ धीरे धीरे काफी मजबूत बना ली है और आई एस आई का सहयोग भी उसे प्राप्त हो रहा है हाफिज सईद जैसे आतंकी खुले आम नवाज के दौरे का विरोध कर रहे है और कश्मीर मुद्दे पर बेसुरा राग अलाप रहे है साथ ही आई एस आई भी शरीफ के भारत दौरे का विरोधी है जबकि ख़ुफ़िया सूत्रों की माने तो इंडियन मुजाहिद्दीन सिमी ने भी तालिबान से गठजोड़ करके नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने की कोसिस आरम्भ कर दी है और पाक सीमा पर तालिबान आतंकियों को ट्रेनिंग भी दे रहा है और आई एस आई भी इसमें सहयोग कर रही है जो की हिंदुस्तान राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक बड़ी चुनौती साबित होने वाली है ऐसे में शरीफ को निमंत्रण देकर नरेंद्र मोदी ने जो जोखिम उठाया है उसका असर अगर उल्टा पड़ा तो मोदी को नेपथ्य में जाते देर नहीं लगेगी .

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh