Menu
blogid : 133 postid : 619

हमारी प्रेरणा हमारा प्रोत्साहन पिता तुझे शत-शत नमन

संपादकीय ब्लॉग
संपादकीय ब्लॉग
  • 422 Posts
  • 640 Comments

fathar1माँ के पूरक रूप के ममत्व और प्रेम की छाया हम सभी पर कभी ना कभी अवश्य रही है. हमें जब भी जरूरत हुयी पिता ने हर कष्ट सह कर भी हमारी उस जरूरत को पूरा किया. वो हँसना-हँसाना, रूठना-मनाना चलता रहा फिर भी पापा की सबसे बड़ी चिंता यही रही कि कैसे हमारा जीवन सुखी रहे, कैसे वो खुद ही हमारे सारे दुःख हर लें और दुनियां की सारी खुशियाँ हमारी झोली में डाल दें.

 

father2आज जिन्दगी में बढ़ रहे तनाव और भागमभाग ने पिता और हमारे बीच दूरियां ला दी हैं. बड़े शहरों में तो कई लोग इतने स्वार्थी हो चुके हैं कि अपने बूढ़े पिता को वृद्ध आश्रम में छोड़ देते हैं. क्या इससे भी बढ़कर हैवानियत कुछ और हो सकती है. जब पिता को हमारी सबसे ज्यादा जरूरत होती है तो हम उनसे मुंह मोड़ लेते हैं. जबकि उसी पिता ने अपने अरमानों का खून करके हमारी हर खुशी के लिए सब कुछ किया.

 

दुनियां में सबसे पहले फादर्स डे 19 जून, 1910 को वॉशिंगटन में मनाया गया था. सोनेरा स्‍मार्ट डोड नाम की महिला ने इसे मनाने की शुरुआत की थी. धीरे-धीरे फादर्स डे मनाने का चलन लगभग पूरी दुनियां में फ़ैल गया.

 

जून माह के तीसरे रविवार को मनाया जाने वाला फादर्स डे इस बार 20 जून को है. हमें भी इस दिन अपने पापा को ब्लॉग के माध्यम से अपनी कृतज्ञता अर्पित करनी चाहिए और सारे जहाँ को पिता के प्यार और उनके महत्व से रूबरू करवाना चाहिए.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh