
Posted On: 18 May, 2017 Others में
158 Posts
1211 Comments
मोदी सरकार के कार्यकाल को 3 साल पूरे हो गए. इस तीन साल के कार्यकाल में मोदी सरकार ने ऐसे कई फैसले लिए. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मेक इन इंडिया, स्वच्छ भारत अभियान, जनधन योजना और नोटबंदी कुछ ऐसे ही अहम फैसले रहे, जिनकी काफी चर्चा हुई. इन फैसलों में से सबसे विवादास्पद फैसला था ‘नोटबंदी’.
इस फैसले के बाद मोदी सरकार की सबसे ज्यादा आलोचना हुई थी. हालांकि, दूसरी तरफ इस फैसले को भ्रष्टाचार रोधी कदम के रूप में भी देखा गया.
ऐसे में आप मोदी सरकार के इन तीन साल के कार्यकाल को कैसे देखते हैं. आपको क्या लगता है जनता के द्वारा और जनता के लिए चुनी हुई ये सरकार आपकी उम्मीदों पर कितनी खरी उतरी है?
हम आपको 10 सवाल दे रहे हैं, जिनमें से एक सवाल या उससे ज्यादा पर आप विस्तार से अपना जवाब/राय दे सकते हैं.
1. मोदी सरकार के 3 साल के कार्यकाल को आप कैसा मानते हैं?
2. आपकी नजर में मोदी सरकार का सबसे बड़ा फैसला क्या था?
3. किस मोर्चे पर मोदी सरकार नाकामयाब साबित हुई है?
4. मोदी सरकार के आने से आपके जीवन पर कोई असर पड़ा है?
5. पिछले 2 सालों में मोदी सरकार की लोकप्रियता बढ़ी या घटी है?
6. आप बाकी बचे सालों में देश में क्या बदलाव देखना चाहते हैं?
7. मोदी सरकार की कार्यशैली के बारे में आपका क्या कहना है?
8. मोदी सरकार की कौन-सी बात आपको पसंद/ नापसंद है?
9. मोदी सरकार को क्या सुझाव देना चाहेंगे?
10. 5 साल बाद आप फिर से मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना पसंद करेंगे? कारण भी बताएं?
नोट : अपना ब्लॉग लिखते समय इतना अवश्य ध्यान रखें कि आपके शब्द और विचार अभद्र, अश्लील और अशोभनीय न हो तथा किसी की भावनाओं को चोट न पहुंचाते हो.
Rate this Article: