Posted On: 17 Nov, 2017 Others में
158 Posts
1211 Comments
फिल्म पद्मावती को लेकर जारी विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा। कुछ सामाजिक संस्थाएं इसकी रिलीज का जमकर विरोध कर रही हैं। राजनीतिक गलियारे में भी कुछ बड़े नेता इसके समर्थन में, तो कुछ विरोध में हैं। इस फिल्म का विरोध करने वाले कभी दीपिका की गर्दन काटने वाले को पांच करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा करते हैं, तो कभी फिल्म रिलीज होने पर बुरे परिणाम की बात कह रहे।
पद्मावती फिल्म के विरोध में देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन किया जा रहा है। शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट में फिल्म की रिलीज रोकने को लेकर याचिका भी दायर हो गई। वहीं, एक धड़ा ऐसा भी है, जो इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला मान रहा है। इस फिल्म का विरोध या समर्थन करने वालों के अपने-अपने तर्क हैं। इतने विवाद देख और सुनकर आपके मन में भी इस फिल्म को लेकर कई विचार आए होंगे।
आप भी इस फिल्म की रिलीज के विरोध या समर्थन में होंगे। आपको भी लगता होगा कि पद्मावती फिल्म का विरोध जायज है या ऐसा भी सोचते होंगे कि यह गलत है। मगर उचित मंच न मिलने के कारण आपने इन विचारों को अपने अंदर ही रख लिया होगा। तो देर किस बात की, आप फिल्म पद्मावती पर अपनी राय, अपने विचार ‘जागरण जंक्शन’ मंच के माध्यम से लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
नोट- अपना ब्लॉग लिखते समय इतना अवश्य ध्यान रखें कि आपके शब्द और विचार अभद्र, अश्लील व अशोभनीय न हों तथा किसी की भावनाओं को चोट न पहुंचाते हों।
Rate this Article: