
Posted On: 14 Feb, 2014 Others में
158 Posts
1211 Comments
प्रिय मित्रों,
जागरण जंक्शन मंच पर 7-13 फरवरी के मध्य संचालित ‘Valentine Week: जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाए’ अभियान में आप सभी की भारी संख्या में शिरकत ने फिजां में प्रेम का रंग घोल दिया। जब व्यक्ति को अपने दिल की भावनाएं बयां करने का एक सुनहरा अवसर मिलता है तो वो बिना किसी भय के दिल खोलकर अपनी भावनाओं को इस कदर जाहिर करता है कि शब्द वास्तविकता का रूप धारण करने लगते हैं। हमारे मित्रों द्वारा बयां की गई भावनाओं को पढ़कर ऐसा ही लगा जैसे आपने अपने दिल के भीतर किसी के लिए इस कदर प्यार समेट लिया है कि भीड़ में भी आपकी मोहब्बत का ख्याल आपके दिलो-दिमाग पर हावी रहता है।
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया था कि व्यक्ति की सच्ची भावनाओं को किसी भी पैमाने पर मापा नहीं जा सकता है किंतु क्योंकि इस आयोजन का आशय भावनाओं की बेहतरीन अभिव्यक्ति को बढ़ावा देना है इसलिए संपादक मंडल के दिल को छू लेने वाली अनुशंसित पांच सर्वश्रेष्ठ अभिव्यक्तियों को ब्लॉगर की तस्वीर सहित मंच के मुख्य पृष्ठ पर वैलेंटाइन डे के दिन (14 फरवरी) प्रदर्शित करने के अपने वादे को जागरण जंक्शन परिवार पूरा कर रहा है।
तो मिलिए प्यार के उन परवानों से जिनकी भावनाओं ने दिल के तार को छुआ…………
शुभा द्विवेदी
शिल्पा भारतीय
श्वेता
आरती शर्मा
अरुन शर्मा
धन्यवाद
जागरण जंक्शन
Rate this Article: