Menu
blogid : 4582 postid : 458

जमीन की जंग

मुद्दा
मुद्दा
  • 442 Posts
  • 263 Comments


अपनी माटी का मोह किसे नहीं होता। देश में कई जगह इसी मोह के चलते किसानों ने अपनी अधिग्र्रहीत की गई जमीन के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। सरकार द्वारा भूमि के अधिग्र्रहण के खिलाफ देश के बड़े भूभाग पर किसानों के बीच असंतोष बढ़ता जा रहा है।

विस्तार: 17 राज्यों के 40 जिलों में

विवादित जमीन का रकबा: 3.69 लाख एकड़

प्रभावित आबादी: 10 करोड़

भूमि: अधिकांश भूमि उपजाऊ है जिनपर खेती की जा रही है

कहां कहां मचा है बवाल


राज्य एवं जिले जमीन (एकड़ में)


उत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेशआगरा, अलीगढ़, चंदौली, गौतमबुद्ध नगआगरा, अलीगढ़, चंदौली, गौतमबुद्ध नगर :1,76,336

महाराष्ट्र, नागपुर, रायगढ़, रत्नागिरी, पुणे : 45,600


छत्तीसगढ़, बस्तर,जांजगीर-चंपा : 42,o63


उड़ीसा, जगतसिंह पुर, जाजपुर, कालाहांडी, गंजाम : 41,800


गुजरात, भावनगर, कच्छ : 6,529


हिमाचल प्रदेश-कुल्लू, किन्नौर, श्रीमौर, चंबा ; 2,817


बिहार- औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर :1,744


आंध्र प्रदेश- ईस्ट गोदावरी,महबूबनगर, श्रीकाकुलम, नेल्लोर,विशाखापत्तनम : 21,739

हरियाणा और फतेहाबाद : 1,500


पंजाब, मोहाली : 770


तमिलनाडु,मदुरई, तिरुवल्लुर, तूतीकोरिन : 5,000

चंडीगढ़ :167

मेघालय, ईस्ट खासी :111

केरल, कोच्चि :100

कर्नाटकडी कन्नडा : 1800


22 मई को प्रकाशित मुद्दा से संबद्ध आलेख “यह किसकी जमीन है?” पढ़ने के लिए क्लिक करें


22 मई को प्रकाशित मुद्दा से संबद्ध आलेख “इस विकास के गंभीर नतीजे!” पढ़ने के लिए क्लिक करें

22 मई को प्रकाशित मुद्दा से संबद्ध आलेख “खाद्य सुरक्षा भी अहम मसला” पढ़ने के लिए क्लिक करें

22 मई को प्रकाशित मुद्दा से संबद्ध आलेख “भूमि अधिग्रहण को लेकर प्रदेशों में प्रावधान” पढ़ने के लिए क्लिक करें

22 मई को प्रकाशित मुद्दा से संबद्ध आलेख “मौजूदा भूमि अधिग्रहण कानून” पढ़ने के लिए क्लिक करें

22 मई को प्रकाशित मुद्दा से संबद्ध आलेख “माटी का मोह” पढ़ने के लिए क्लिक करें

22 मई को प्रकाशित मुद्दा से संबद्ध आलेख “जनमत – भूमि अधिग्रहण कानून” पढ़ने के लिए क्लिक करें


साभार : दैनिक जागरण 22 मई 2011 (रविवार)

नोट – मुद्दा से संबद्ध आलेख दैनिक जागरण के सभी संस्करणों में हर रविवार को प्रकाशित किए जाते हैं.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh