Menu
blogid : 4582 postid : 1950

चुनावी विचार

मुद्दा
मुद्दा
  • 442 Posts
  • 263 Comments

उनके


Abraham Lincolnवोट (बैलट) बंदूक की गोली (बुलेट) से भी ताकतवर होता है

– अब्राहम लिंकन (16वें अमेरिकी राष्ट्रपति)



joseph stalinहमेशा सिद्धांतों के लिए वोट करो। यद्यपि आप वोट अकेले करते हो, फिर भी अपना वोट कभी न खोने की मधुर खुशी आपके मुखमंडल पर प्रतिबिंबित होती है

-जोसेफ स्टालिन (सोवियत नेता)




john quincy adamsअन्याय को खत्म करने और लोगों के बीच भेदभाव की भयावह दीवारों को ढहाने के लिए वोट आदमी द्वारा विकसित अब तक का सबसे ताकतवर यंत्र है

-जॉन क्विंसी एडम्स (छठे अमेरिकी राष्ट्रपति)



Bernard M. Baruchसबसे कम वायदे करने वाले व्यक्ति को वोट करो। इससे आपको सबसे कम निराशा होगी

-बर्नार्ड एम बारुच (अमेरिकी फाइनेंसर)




Lyndon B. Johnsonकोई इतना भी गरीब नहीं हो सकता कि वोट न दे सके

-लिंडन बी जॉनसन (36वें अमेरिकी राष्ट्रपति)



John F. Kennedy किसी लोकतंत्र में एक वोटर की अज्ञानता सभी की सुरक्षा को खतरा पहुंचा सकती है

-जॉन एफ कैनेडी (35वें अमेरिकी राष्ट्रपति)




George F. Willवोटर मुद्दों का फैसला नहीं करते, वे मुद्दों का फैसला करने वालों का फैसला करते हैं

-जॉर्ज एफ विल (अमेरिकी राजनीतिक विचारक)


इनके

rahul gandhiमध्य प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी की एक नेता को लाया गया है। वह तब कहां थी, जब बुंदेलखंड के किसान मर रहे थे?

-राहुल गांधी (कांग्र्रेस महासचिव)



uma bhartiराहुल को कुछ बोलने से पहले अपनी मां के बारे में सोचना चाहिए। वह रोम में पैदा हुई लेकिन भारत ने उन्हें स्वीकार लिया।

-उमा भारती (भाजपा नेता)



Azam Khanइस बार हाथी आया तो लोगों को पैरों तले रौंदने का ही काम करेगा।

-आजम खां (सपा नेता)




mulayam Singh yadavदलित भाइयों, दलित की बेटी कहने वाली से यह तो पूछो कि उसने आपके लिए क्या किया? हजारों करोड़ रुपये का पत्थर लगाने से आपको क्या मिला।

-मुलायम सिंह यादव (सपा प्रमुख)




Amar Singhअगर वाकई में सपा सुप्रीमो मुसलमानों के हितैषी थे तो उन्होंने मुख्यमंत्री रहते कुरैशी और अंसारी जैसे पिछड़े मुसलमानों को आरक्षण क्यों नहीं दिया।

-अमर सिंह (लोकमंच मुखिया)



Harsimrat Kaur Badalराहुल गांधी ने यह कहकर कि पंजाबी इटली के खेतों में काम करते हैं, पंजाब के मजदूरों, किसानों का अपमान किया है

-हरसिमरत कौर बादल (शिअद नेता)




Satish chandra mishraमुस्लिमों के हिमायती मुलायम सिंह को अब बाबरी मस्जिद के विध्वंसक को साथ लेने की जरूरत आन पड़ी है। अंग्रेजी के खिलाफ बोलने वाले अब छात्रों को लैपटॉप देने का लालीपाप दे रहे हैं।

-सतीश चंद्र मिश्र (बसपा नेता)




matawatiकांग्रेस लोकपाल को लटकाए रखने की कोशिश में है। यदि देश में सशक्त लोकपाल होगा तो निश्चित रूप से घोटालों में घिरी केंद्र सरकार के अधिकतर मंत्री जेल में होंगे।   -मायावती (बसपा सुप्रीमो)



Nitin gadkariवक्त आ चुका है कि प्रधानमंत्री को भजन-कीर्तन करना चाहिए और बदरीनाथ-केदारनाथ की यात्रा पर निकल जाना चाहिए। उनके वश में देश चलाना नहीं रहा, वह केवल मुखौटा भर बनकर रह गए हैं। उनके नेतृत्व में सरकार विश्वसनीयता खो चुकी है।

-नितिन गडकरी

(भाजपा अध्यक्ष)


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh