Menu
blogid : 4582 postid : 1240

कब तक सहेंगे हम!

मुद्दा
मुद्दा
  • 442 Posts
  • 263 Comments

INDIA-UNREST-ATTACKSअमेरिका और भारत। एक वर्तमान महाशक्ति तो दूसरा भविष्य की महाशक्ति। एक सबसे पुराना लोकतंत्र तो दूसरा सबसे बड़ा लोकतंत्र। दोनों ही आतंकवाद से पीड़ित। लेकिन.. दुनिया के दो छोर पर अपनी भौगोलिक स्थिति वाले इन देशों का आतंक से निपटने की रणनीति में जमीन-आसमान का अंतर है। अमेरिका का रुख जहां अति आक्रामक है, वहीं भारत का लचर रवैया बार-बार उसे लहूलुहान कर रहा है। अमेरिका पर हुए सबसे बड़े आतंकी हमले 9/11 को आज 10 साल हो रहे हैं। उसकी पहली चूक आखिरी साबित हुई।


11 सितंबर के हमले के बाद अमेरिका ने अपनी सुरक्षा इतनी पुख्ता कर ली कि पिछले दस साल में कोई आतंकी संगठन वहां हमले की हिमाकत नहीं कर सका।


भारत में इसी समयावधि में आतंकियों ने करीब तीन दर्जन बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया। हर आतंकी हमले के बाद हमने नीति एवं रणनीति को धारदार बनाने की कवायद की। नतीजा वही ढाक के तीन पात। आज भी हम आतंकवाद के भुक्तभोगी बने हुए हैं। अब देश के सबसे सुरक्षित समझे जाने वाले क्षेत्र में स्थित दिल्ली हाई कोर्ट को आतंकियों ने निशाना बना डाला।


लगता है कि हमारी नीति और नियति आतंकियों में खौफ पैदा करने में नाकाम रहे हैं। हम आसान निशाना बने हुए हैं। घटना के बाद जांच एजेंसिया लकीर पीटती नजर आती हैं। ऐसे में हर आदमी असुरक्षित महसूस करने लगा है। घर से निकलने के बाद सही-सलामत वापस आना सौभाग्य समझा जाने लगा है। कब निकलेगा हमारा यह डर?कब तक आतंक सहते रहेंगे हम? 9/11 की दसवीं बरसी पर अमेरिका में भयमुक्त जीवन और हर साल 9/11 झेल रहे भारत में आतंक के साए में जीने का अभिशाप आज बड़ा मुद्दा है।


India Parlimentलोगों की सुरक्षा देश का काम

आतंकवाद की चुनौती का सामना करने में हमारी राजनीतिक इच्छाशक्ति केवल छलावा एवं धोखा देने की एक कोशिश ही साबित हुई है। दरअसल इनका उद्देश्य कभी भी व्यवहारिक तरीकों का इस्तेमाल कर जमीनी हकीकत की परिधि के भीतर समस्या को सुलझाना रहा ही नहीं। इसकी जगह हमेशा इनका प्रयाससमस्याओं एवं तथाकथित समाधान का राजनीतिक दोहन करने या स्पष्ट रूप से असफल होने की दशा में आलोचनाओं का मुंह किसी दूसरी दिशा में मोड़ने में रहा है।


इसी सिलसिले में दिल्ली हाई कोर्ट बम धमाके की घटना भी कोई अपवाद नहीं है। गृह मंत्री पी चिदंबरम ने तत्काल बाद असफलता का जिम्मा दिल्ली पुलिस के ऊपर मढ़ दिया। हालांकि गृह मंत्री मुंबई पर हुए आतंकी हमले के बाद से आधिकारिक तौर पर कहते रहे हैं कि सभी शहरों पर आतंकी खतरा बरकरार है। उसके बाद, वह कैसे यह कह सकते हैं कि दिल्ली हाई कोर्ट पर आतंकी हमला दिल्ली पुलिस की असफलता का नतीजा है? जब दिल्ली पुलिस गृह मंत्रालय के प्रत्यक्ष नियंत्रण में है। ऐसे में उसकी असफलता एक तरह से गृह मंत्रालय की नाकामी की ओर इशारा करती है।


Ajay Sahniसरकार के पैरोकार कह रहे हैं कि आतंकवाद को रोकने के लिए ‘नागरिकों’ को भी अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा। साथ में यह तर्क भी है कि दिल्ली में आतंक का खतरा इसलिए भी बढ़ा क्योंकि दिल्ली में अन्ना हजारे के आंदोलन के दौरान सुरक्षा एजेंसियां उस तरफ व्यस्त रहीं। जबकि आलोचक सरकार के साथ पूरे राजनीतिक तंत्र को लपेटते हुए कह रहे हैं कि सुरक्षा एजेंसियों का एक बड़ा हिस्सा इन माननीयों की सुरक्षा में ही लगा हुआ है। ऐसे में आम जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है।


दरअसल ये सारे (कु)तर्क बेबुनियाद हैं। आतंकवाद से लड़ना जनता की ड्यूटी नहीं है। हालांकि सुरक्षा एजेंसियां उनसे सहयोग की अपेक्षा रख सकती हैं। यह सहयोग भी तभी अपेक्षित होता है जब लोगों को पुलिस पर पर्याप्त भरोसा हो। किसी भी दशा में यह राज्य का पहला कर्तव्य है कि वह अपने लोगों की रक्षा करे। राज्य अपनी नाकामी के लिए अंशमात्र भी जनता को उत्तरदायी नहीं ठहरा सकता। इसके साथ ही यह तर्क भी निराधार है कि सुरक्षा एजेंसियां को एक साथ आतंक, जनता की सुरक्षा, जन विरोध जैसी समस्याओं से जूझने के कारण दिक्कतें पेश आती हैं। वास्तविकता यह है कि एजेंसियों को आतंक से आमजन की हिफाजत करने के साथ वीवीआइपी की सुरक्षा और जन आंदोलनों की सुरक्षा एक ही वक्त में करनी होगी। इसमें कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी।


हमारी विफलता का सबसे प्रमुख कारण यह है कि हमने बड़े-बड़े बजट वाली कई जांच एजेंसियों को अस्तित्व में ला दिया है। राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी, एनसीटीसी, नेटग्रिड, एनएसजी सुरक्षा एजेंसियों के कारण एक तरह की भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। इनके बीच तालमेल की कमी, खींचतान की वजह से सही नतीजे देने में ये विफल साबित हो रही हैं। इसके बजाय थाना, पुलिस कांस्टेबल, फील्ड में मौजूद खुफिया अधिकारियों जैसे बुनियादी स्तर पर ध्यान देने की बजाय उनकी उपेक्षा कर दी जाती है। आज जिसे सबसे ज्यादा मजबूत होने की जरूरत है।


यदि हम आतंकवाद को लड़कर हराना चाहते हैं तो हमें पुलिस और खुफिया तंत्र की ऐसी व्यवस्था विकसित करनी होगी जो पेशेवर, सक्षम और जवाबदेह हो। भारत, एक उभरती हुई महाशक्ति है तो इसकी सुरक्षा एजेंसियां भी वैश्विक मानदंडों के अनुरूप होनी चाहिए। हालांकि आधुनिक सुरक्षा तंत्र में तकनीकी इनपुट बेहद महत्वपूर्ण है लेकिन इसके साथ ही अगर प्रशिक्षित, कुशल पुलिसमैन और फील्ड खुफिया अधिकारी भी हों तो इनके मिश्रण से बेहद अहम नतीजे निकल सकते हैं।


[अजय साहनी: एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर- इंस्टीट्यूट फॉर कांफ्लिक्ट मैनेजमेंट एंड साउथ एशिया टेररिज्म पोर्टल]


11 सितंबर को प्रकाशित मुद्दा से संबद्ध आलेख “नई जमात के आतंकियों ने बदला तौर-तरीका”  पढ़ने के लिए क्लिक करें.

11 सितंबर को प्रकाशित मुद्दा से संबद्ध आलेख “अभेद्य दुर्ग अमेरिका”  पढ़ने के लिए क्लिक करें.

11 सितंबर को प्रकाशित मुद्दा से संबद्ध आलेख “समिति, रिपोर्ट, लचर रवैया”  पढ़ने के लिए क्लिक करें.

11 सितंबर को प्रकाशित मुद्दा से संबद्ध आलेख “9/11: तारीख, बदल दी दुनिया”  पढ़ने के लिए क्लिक करें.


साभार : दैनिक जागरण 11 सितंबर 2011 (रविवार)

नोट – मुद्दा से संबद्ध आलेख दैनिक जागरण के सभी संस्करणों में हर रविवार को प्रकाशित किए जाते हैं.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh