Menu
blogid : 4582 postid : 816

क्या है डोप

मुद्दा
मुद्दा
  • 442 Posts
  • 263 Comments

with-a-big-syringe_1920x1200_224डोप यानी वह शक्तिवद्र्धक पदार्थ जिसके जरिए खिलाड़ी अपनी मूल शारीरिक क्षमता में इजाफा कर मैदान पर प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ने का शॉर्टकट अपनाते हैं। जाहिर है, यह तरीका खेल के मूल सिद्धांत के विपरीत है। लिहाजा, इसे दुनिया के खेल नियामकों ने अवैध ठहराया है। इसके दोषियों को दो साल से लेकर आजीवन प्रतिबंध तक की सजा का प्रावधान किया गया है।


चूहा-बिल्ली का खेल


आधुनिक तौर-तरीकों और प्रक्रियाओं से डोपिंग करने वाले खिलाड़ियों का पकड़ा जाना आसान हो गया है, जिससे दोषियों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, लेकिन खेलों में डोपिंग कोई नई बात नहीं है। पीछे देखें तो 1904 के ओलंपिक खेलों में इसका पहला मामला सामने आया था, जब पता चला कि मैराथन धावक थॉमस हिक ने रेस जीतने के लिए कच्चे अंडे, सिंथेटिक इंजेक्शन और ब्रांडी का शक्तिवद्र्धन के लिए इस्तेमाल किया। तब हालांकि इसे लेकर कोई नियम नहीं था, लेकिन 1920 में खेलों में इस तरह की युक्ति पर प्रतिबंध लगाने की दिशा में कड़े कदम उठाए गए। खेल संस्थाओं की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आइएएएफ) पहली अंतरराष्ट्रीय खेल संस्था थी, जिसने 1928 में डोपिंग पर नियम बनाए और इस पर प्रतिबंध लगाया। 1966 में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आइओसी) ने एक मेडिकल काउंसिल की स्थापना की। इसका काम डोप टेस्ट करना था। 1968 के ओलंपिक खेलों में पहली बार डोप टेस्ट अमल में आए। आगे समस्या यह आई कि जैसे-जैसे डोप एलीमेंट्स को चिन्हित किया जाने लगा, खिलाड़ियों ने नए-नए डोप एलीमेंट्स अपनाने शुरू कर दिए। लिहाजा, टेस्ट के तरीकों को भी अपडेट करना पड़ा और 1974 तक डोप टेस्ट का बेहद सटीक और प्रामाणिक तरीका अस्तित्व में आ गया। तब तक प्रतिबंधित तत्वों की सूची भी काफी लंबी हो चुकी थी और ऐसे तमाम तत्व इस सूची में दर्ज किए जा चुके थे, जो डोपिंग के अंतर्गत आते हैं। डोप टेस्ट लेबोरेटरीज भी आधुनिक होती चली गईं और टेस्ट के तरीके भी। 1988 के सियोल ओलंपिक में 100 मीटर दौड़ के चैंपियन बेन जॉनसन को जब प्रतिबंधित तत्व (स्टेनोजोलोल एनाबॉलिक स्टेरॉयड) के सेवन का दोषी पाया गया, तब दुनिया का ध्यान पहली बार सख्त हो चुकी एंटी-डोपिंग मुहिम की ओर गया।


Nada वाडा और नाडा की स्थापना


1998 में प्रतिष्ठित साइकिल रेस टूर्नामेंट ‘टूर डि फ्रांस’ के दौरान जब खिलाड़ियों और दवा विक्रेताओं के पास बड़ी मात्रा में अत्याधुनिक डोप एलीमेंट्स पाए गए तो लगा कि अब तक किए गए सारे प्रयत्न बौने साबित हुए हैं, लिहाजा यह महसूस किया गया कि डोपिंग की व्यापक रोकथाम के लिए एक अलग और विशेष अंतरराष्ट्रीय नियामक बनाया जाए। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने नवंबर, 1999 में विश्व एंटी डोपिंग संस्था (वाडा, वल्र्ड एंटी डोपिंग एजेंसी) की स्थापना इसी उद्देश्य से की। इसके बाद प्रत्येक देश में राष्ट्रीय डोपिंग रोधी संस्था (नाडा) की भी स्थापना की जाने लगी।


क्या करती हैं वाडा-नाडा


वाडा-नाडा का ध्येय खेलों को डोपिंग मुक्त बनाना है। इस क्रम में ये एंटी डोपिंग संस्था वह तमाम उपाय अपनाती है, जो जरूरी है। समय के साथ डोप एलीमेंट्स को चिन्हित करना, उन्हें प्रतिबंधित करना, प्रतिबंधित तत्वों की सूची अपडेट करना, उसे खिलाड़ियों को मुहैया कराना, खिलाड़ियों को जागरूक बनाना, डोप टेस्ट प्रयोगशालाएं स्थापित करना, उनका संचालन करना इत्यादि इनके प्रारंभिक दायित्व हैं। इन्हें दंड देने की शक्ति भी हासिल है। इसके लिए आइओसी के तमाम सदस्य देशों के बीच बाकायदा सशर्त समझौता हस्ताक्षरित हुआ है। नाडा को अधिकार है कि वह खिलाड़ियों के औचक डोप टेस्ट करे। दोषी पाए गए खिलाड़ी पर दो साल से लेकर आजीवन प्रतिबंध लगाने का उसे अधिकार है। इसके लिए एंटी डोपिंग अनुशासन पैनल और एंटी डोपिंग अपील पैनल की व्यवस्था बनाई गई है ताकि किसी खिलाड़ी के साथ किसी भी तरह का पक्षपात या अन्याय न हो सके। खिलाड़ी नाडा से मिली सजा के खिलाफ वाडा के अपील पैनल में न्याय मांग सकता है। यही नहीं लुसाने में एक विशेष खेल न्यायालय स्पोट्र्स आर्बीट्रेशन कोर्ट (एसएसी) भी बनाया गया है, जो सर्वोच्च अपील न्यायालय है।


ऐसे होता है डोप टेस्ट


किसी भी खिलाड़ी का कभी भी डोप टेस्ट किया जा सकता है। इसके लिए संबंधित खेल संघों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। किसी प्रतियोगिता से पहले या प्रशिक्षण शिविर के दौरान डोप टेस्ट अक्सर किए जाते हैं। ये टेस्ट नाडा या फिर वाडा, दोनों की ओर से कराए जा सकते हैं। इसके लिए टेस्ट सैंपल लेने वाली टीम फील्ड वर्क करती है। वह खिलाड़ियों के मूत्र के नमूने वाडा-नाडा की विशेष प्रयोगशाला में पहुंचा देती है। नाडा की प्रयोगशाला दिल्ली में स्थित है। यह भारतीय उपमहाद्वीप में स्थित एकमात्र डोप टेस्ट प्रयोगशाला है। नमूना एक बार ही लिया जाता है जबकि टेस्ट दो चरण में होते हैं। पहले चरण को ‘ए’ और दूसरे को ‘बी’ कहते हैं। ‘ए’ टेस्ट में पॉजीटिव पाए जाने पर खिलाड़ी को निलंबित (खेल गतिविधियों में भाग लेने पर प्रतिबंध) कर दिया जाता है। तब यदि खिलाड़ी चाहे तो ‘बी’ टेस्ट के लिए एंटी डोपिंग अपील पैनल में अपील कर सकता है। उसकी अपील के बाद उसके उसी नमूने की दोबारा जांच होती है। यदि ‘बी’ टेस्ट भी पॉजीटिव आ जाए तो अनुशासन पैनल खिलाड़ी पर प्रतिबंध लगा देता है।


हाल में लगे डोपिंग के झटके


हालिया: कोबे एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2011 से पहले एक के बाद आठ एथलीट डोप में पकड़े गए:-


अश्विनी अकुंजी – उपलब्धि: 2010 राष्ट्रमंडल और ग्वांग्झू एशियाई खेलों में 4 गुणा 400 मी. रिले में स्वर्ण , ग्वांग्झू एशियाई खेलों में 400 मी. बाधा दौड़ में स्वर्ण.


सिनी जोस – उपलब्धियां: राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों की चार गुणा 400 मी. रिले स्पर्धा में स्वर्ण पदक.


प्रियंका पंवार –उपलब्धि: दक्षिण एशियाई खेलों (सैफ) में स्वर्ण और रजत पदक विजेता,एशियाई चैंपियनशिप की 4 गुणा 400 मी. रिले टीम में चुनी गई थीं.


मंदीप कौर  – उपलब्धि: राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों की चार गुणा 400 मी. रिले स्पर्धा में स्वर्ण पदक.


हरी कृष्णन –उपलब्धि: लंबी कूद में राष्ट्रीय स्तर के एथलीट.


टियाना मैरी थॉमस -उपलब्धि: 400 मी. में राष्ट्रीय स्तर की एथलीट.


जौना मुर्मू –उपलब्धि: एशियाई खेलों में 400 मी. में चौथे स्थान पर रही थीं.


सोनिया – उपलब्धि: पिछले माह राष्ट्रीय और अंतरराज्यीय प्रतियोगिता की शॉट पुट स्पर्धा में चौथा स्थान.



10 जुलाई को प्रकाशित मुद्दा से संबद्ध आलेख “अपनी टोपी उसके सिर” पढ़ने के लिए क्लिक करें.


10 जुलाई को प्रकाशित मुद्दा से संबद्ध आलेख “स्वस्थ शिक्षा और रिसर्च से मिलेगी निजात” पढ़ने के लिए क्लिक करें.

10 जुलाई को प्रकाशित मुद्दा से संबद्ध आलेख “शक की सोच विदेशी कोच” पढ़ने के लिए क्लिक करें.

10 जुलाई को प्रकाशित मुद्दा से संबद्ध आलेख “डोपिंग का दंश” पढ़ने के लिए क्लिक करें.

साभार : दैनिक जागरण 10 जुलाई 2011 (रविवार)

नोट – मुद्दा से संबद्ध आलेख दैनिक जागरण के सभी संस्करणों में हर रविवार को प्रकाशित किए जाते हैं

10 जुलाई को प्रकाशित मुद्दा से संबद्ध आलेख “अपनी टोपी उसके सिर” पढ़ने के लिए क्लिक करें.


10 जुलाई को प्रकाशित मुद्दा से संबद्ध आलेख “स्वस्थ शिक्षा और रिसर्च से मिलेगी निजात” पढ़ने के लिए क्लिक करें.

10 जुलाई को प्रकाशित मुद्दा से संबद्ध आलेख “शक की सोच विदेशी कोच” पढ़ने के लिए क्लिक करें.

10 जुलाई को प्रकाशित मुद्दा से संबद्ध आलेख “डोपिंग का दंश” पढ़ने के लिए क्लिक करें.

साभार : दैनिक जागरण 10 जुलाई 2011 (रविवार)

नोट – मुद्दा से संबद्ध आलेख दैनिक जागरण के सभी संस्करणों में हर रविवार को प्रकाशित किए जाते हैं.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh