Menu
blogid : 249 postid : 943

कैमरे में कैद है भूत की कहानी

Entertainment Blog
Entertainment Blog
  • 217 Posts
  • 243 Comments

राम गोपाल वर्मा क्यूं फिल्म बनाते हैं इस सवाल का जवाब शायद ही किसी फिल्म समीक्षक के पास हो. लेकिन एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी उनका फिल्में बनाने का हौसला काबिलेतारीफ है. लगातार फ्लॉप फिल्मों के बावजूद वह हर साल नई फिल्मों के साथ मैदान में होते हैं और इन दिनों तो उन पर हॉरर फिल्मों का भूत चढ़ा हुआ है. इस भूत का नया परिणाम है भूत रिटर्न (Bhoot Returns).


Bhoot Returns in Hindi

भूत रिटर्न साल 2003 में रामगोपाल वर्मा की फिल्म “भूत” की सीक्वल है. यह बेहद हॉरर फिल्म है. राम गोपाल वर्मा ने भूत रिटर्न (Bhoot Returns) को 3 डी में भी रिलीज करने का फैसला किया है. आइए एक नजर डालें इस फिल्म की कहानी पर. इस फिल्म की कहानी पहले ही कुछ स्त्रोतों से इंटरनेट पर लीक हो चुकी है और कई मनोरंजक वेबसाइट पर लाइव है.

Read: Real Ghost Story


फिल्म का नाम: भूत रिटर्न (Bhoot Returns)

निर्माता: जीतेन्द्र जैन

निर्देशक: रामगोपाल वर्मा

कलाकार: मनीषा कोइराला, जे.डी. चक्रवर्ती, अलयाना शर्मा, मधु शालिनी

रिलीज डेट: 12 अक्टूबर, 2012


Bhoot ReturnsBhoot Returns Story फिल्म की कहानी

यह फिल्म एक बच्ची और उस पर आए भूत की कहानी है. तरुण (जे.डी. चक्रवर्ती) एक आर्किटेक्ट है. उसे एक शानदार बंगला बहुत कम कीमत पर मिलता है लेकिन उसकी बीबी नम्रता (मनीषा कोइराला) को संदेह है कि आखिर क्यूं लोग इस बंगले को कम कीमत पर भी बेचने को तैयार हैं. लेकिन उसका पति उसकी बात को अनसुना कर देता है. नम्रता के दो बच्चे हैं – दस साल का बेटा तमन और 6 वर्ष की बेटी निम्मी.


नए घर में बच्चों के खेलने के लिए बहुत सारी जगह है इसलिए बच्चे बेहद खुश हैं. तमन वीडियो गेम खेलने और टीवी देखने में वक्त बिताता है तो निम्मी सारा दिन घर में घूमती रहती है.


एक दिन निम्मी को एक गुड़िया मिलती है जिसे निम्मी ‘शब्बू’ का नाम देती है. सभी को लगता है कि वह अपनी गुड़िया को इस नाम से बुलाती है, लेकिन एक दिन एक खाली जगह की ओर इशारा कर निम्मी अपने अदृश्य दोस्त ‘शब्बू’ से सभी का परिचय करवाती है जिससे सभी हैरान हो जाते हैं, लेकिन अपने मन को वे यह तसल्ली देते हैं कि निम्मी छोटी है और यह उसकी कल्पना है.


निम्मी की बात सुनकर घर में काम करने वाला नौकर लक्ष्मण कहता है कि निम्मी की जिंदगी में कोई आत्मा है. उसकी यह बात सुन तरुण उसे खूब डांटता है. इसके बाद घर में अजीब घटनाएं घटना शुरू हो जाती है. तरह-तरह की आवाजें आती हैं, दरवाजे अपने आप खुलते हैं, आहट होने लगती है. तरुण को लगता है कि यह सब लक्ष्मण कर रहा है और वह अपने घर में कैमरे लगा देता है. इसी बीच वह निम्मी को डॉक्टर के पास भी ले जाता है. जांच में डॉक्टर निम्मी को एकदम तंदुरुस्त पाता है. वह कहता है कि कई बार बच्चे ध्यान आकर्षित करने के लिए ऐसी बातें करते हैं.


तरुण जब फुटेज चेक करता है और उसे गड़बड़ नजर आती है. निम्मी का व्यवहार भी बदलने लगता है. तरुण फैसला करता है कि वह यह घर खाली कर देगा, लेकिन घर के भूत की कुछ और ही प्लानिंग है. निम्मी गायब हो जाती है. तरुण के पास एक ही रास्ता रहता है कि उस आत्मा से बात की जाए. बस यहीं से शुरू होता है फिल्म में भूत का वापस आना.

Read: Haunted Places  And Ghost in India


Bhoot Returns Preview: फिल्म पूर्वालोकन

इस फिल्म को मनीषा कोइराला की वापसी के तौर पर देखा जा रहा है. फिल्म से मनीषा को बेहद उम्मीदें भी हैं. इसके साथ ही राम गोपाल वर्मा ने भी इस फिल्म को रिलीज करने के लिए लगभग सही समय चुना है. इस समय कोई भी अधिक चर्चित फिल्म रिलीज नहीं हो रही ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि “भूत रिटर्न” को अच्छा कलेक्शन मिल जाए. पर रामगोपाल वर्मा की पिछली फिल्मों को देखते हुए किसी भी ऐसी चीज की संभावना कम है.


Read: English Winglish


Post Your Comments on: क्या रामगोपाल वर्मा की भूत रिटर्न (Bhoot Returns) कामयाब हो पाएगी?


Tag: Bhoot Returns, Bhoot Returns Story, Ghost Story, Ghost Story in Hindi, Bhoot, भूत , भूत की कहानी, मजेदार भूत, मनीषा कोइराला. Bollywood Hindi Songs of Bhoot Returns, Bhoot Returns First Look, , Bhoot Returns (2012)

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh