Menu
blogid : 249 postid : 233

Bollywood Movie Preview “Milenge Milenge” फिल्म पूर्वावलोकन

Entertainment Blog
Entertainment Blog
  • 217 Posts
  • 243 Comments

निर्देशक: सतीश कौशिक
कलाकार : शाहिद कपूर , करीना कपूर , सतीश कौशिक , सतीश शाह, दिलनाज़ पॉल, आरती छाबरिया
निर्माता : एस.के. फिल्म इंटरप्राइजेस, बोनी कपूर
संगीत : हिमेश रेशमिया
रिलीज डेट : जुलाई 9, 2010
रोमांस/ ड्रामा

लंबा रहा मिलन का इंतज़ार

फिल्म की टाइटल ही इस बात का गवाह है कि 2006 में टूटी करीना शाहिद की जोड़ी को फिल्म के निर्देशक सतीश कौशिक को मिलाने की आस थी परन्तु यह इंतजार इतना लंबा रहेगा किसे विश्वास था. लेकिन आज उनकी मेहनत रंग लायी और आखिरकार 9 जुलाई को बॉक्स आफिस में आ रही है अमित और प्रिया की प्रेम कहानी “मिलेंगे मिलेंगे”.
किस्मत और जिंदगी के बीच झूलते दो दिलों की कहानी है सतीश कौशिक और बोनी कपूर की ‘मिलेंगे-मिलेंगे’. ‘जब वी मेट’ जैसी हिट देने के बाद शाहिद और करीना एक बार फिर इस फिल्म में साथ दिखेंगे. यह फिल्म 2004 से बन रही थी परन्तु शाहिद और करीना की दूरियों के कारण अब जाकर रिलीज़ के लिए तैयार हो पाई है. इस फिल्म के निर्देशक सतीश कौशिक हैं जिनका कहना है कि लोग लंबे समय तक इस फिल्म को भूल नहीं पाएंगे.


फिल्म की कहानी

फिल्म की हीरोइन प्रिया (करीना कपूर) हैं, जो कि एक स्टूडेंट और सहायक कॉरियोग्राफर है और मुंबई में रहती हैं. वहीं हीरो बने अमित ( शाहिद कपूर) दिल्ली में रहते हैं. दोनों की मुलाकात बैंकाक के एक यूथ फेस्टिवल में होती है. यूथ फेस्टिवल के दौरान दोनों करीब आते हैं और दोनों में प्यार हो जाता है. फेस्टिवल जब खत्म होता है तो दोनों दिल्ली वापस आ जाते हैं परन्तु दोनों के बीच गलतफहमी हो जाती है और प्रिया अपने रिश्ते को खत्म कर देती है. प्यार में चोट खाया अमित दोनों के मिलने-बिछुड़ने को किस्मत का खेल मानता है और कहता है अगर किस्मत रही तो दोनों जिंदगी में फिर मिलेंगे. इस घटना के बाद दोनों की निजी और प्रोफेशनल जिंदगी में बड़ा बदलाव आता है. दोनों की शादी अलग-अलग लोगों से हो जाती है. इतना कुछ बदलने के बाद भी दोनों को विश्वास है कि प्यार और भाग्य उनके साथ है. लेकिन क्या भाग्य और किस्मत दोनों का साथ देती है? यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा. इस फिल्म में हम सतीश शाह, आरती छाबरिया और दिलनाज़ पॉल को अलग-अलग भूमिका में देख सकते हैं.

himesh-reshammiya-wallpaperफिल्म का संगीत

मिलेंगे मिलेंगे फिल्म का संगीत हिमेश रेशमिया ने दिया है. फिल्म का एक गाना “कुछ तो बाकी है” अच्छा गाना है लेकिन गाने को सुन ऐसा लगता है जैसे कि यह गाना शाहिद और करीना पर बिलकुल फिट है. फिल्म का शीर्षक गाना “मिलेंगे मिलेंगे” अलका याग्निक और जयेश गाँधी ने गाया है. मिलेंगे मिलेंगे में आप बहुत समय बाद सोनू निगम की आवाज़ भी सुन सकते हैं. फिल्म का गाना “तुम चैन हो” सोनू निगम और अलका याग्निक की आवाज़ में डब किया गया है जिसका रीमिक्स भी बनाया गया है. इसके अलावा फिल्म में राहत फ़तेह अली खान की आवाज़ में “इश्क की गल्ली” और अलका याग्निक की आवाज़ में यह हरे कांच की चूड़ियां गाना भी है.

मिलेंगे मिलेंगे 9 जुलाई को रिलीज़ हो रही है. लेकिन करीना और शहीद की एक साथ वापसी होने के कारण पहले से ही चर्चा का केंद्र बन गयी है. अब यह तो समय ही बताएगा कि फिल्म हिट होती है या फिर फ्लॉप.

This Blog is about the movie preview of Satish Kaushik directed movie “Milenge Milenge”. Shahid Kapoor and Kareena Kapoor starrer ‘Milenge Milenge’ is finally set to see the light of the day Friday despite the differences between the duo which took 6 years to complete the movie. The story revolves around Amit (Shahid) and Priya (Kareena), who meet at a youth festival in Bangkok. The attraction is instant and throughout the event they stick to each other. Music in the movie is given by Himesh Reshammiya and one of the song “Kuch Toh Baki Hai” is gaining popularity.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh