Menu
blogid : 249 postid : 1023

Chashme Baddoor Movie preview in Hindi: चश्मेबद्दूर

Entertainment Blog
Entertainment Blog
  • 217 Posts
  • 243 Comments

Chashme Baddoor Movie preview in Hindi

सिने प्रेमियों के लिए यह सप्ताह बेहद मनोरंजक साबित होने वाला है. कल पर्दे पर दो अलग-अलग विषयों पर आधारित बेहद मनोरंजक फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. इनमें से एक है 1981 में प्रदर्शित हुई कॉमेडी फिल्म ‘चश्मेबद्दूर’ की रीमेक और दूसरी है एक हॉरर फिल्म ‘अब मर्जी आपकी है’ जो यह तय करेंगी कि इस बार आप अपना वीकेंड हंसते-हंसते बिताना चाहते हैं या फिर डरते-डरते. ऐसा भी हो सकता है कि आप दोनों फिल्में देखकर अपना वीकेंड एंजॉय करें. चलिए वो तो आप फिल्म की कहानी जानने के बाद ही निर्णय कर पाएंगे कि आखिर आप कौन सी मूवी देखना चाहते हैं तो लीजिए हम आपके साथ फिल्म की कुछ मुख्य बातें शेयर करते हैं.



Read – बदनाम हुए फिर भी नाम हो गया


(Chashme Baddoor Movie preview in Hindi)


बैनर: वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स

निर्देशक: डेविड धवन

संगीत: साजिद-वाजिद

कलाकार: अली जफर, सिद्धार्थ, द्वियेन्दु शर्मा, तापसी पन्नू, ऋषि कपूर, अनुपम खेर

रिलीज डेट: 5 अप्रैल 2013


Read – पर्दा उठेगा ‘मोना एमएमएस’ राज से


सई परांजपे ने आज से 32 साल पहले चश्मेबद्दूर नाम से फिल्म बनाई थी जिसे आज भी लोग याद करते हैं. इस बार समान विषय के साथ डेविड धवन नए चेहरे में चश्मेबद्दूर को लेकर आ रहे हैं. भले ही दोस्त अच्छे हों लेकिन इतने शरारती होते हैं जिनकी शरारत का खामियाजा आपको उठाना पड़ता है.


डेविड धवन की इस नई फिल्म चश्मेबदूर की कहानी भी ऐसे ही एक लड़के की है जो बहुत शर्मीला और प्यार के मामले में कच्चा है. वह एक लड़की से प्यार कर बैठा है लेकिन उसके दो दोस्त जलन के मारे इस प्यार को तोड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं. सिद्धार्थ (अली जाफर), जय (सिद्धार्थ) और ओमी (द्विव्येंदु) गोवा में एक साथ रहते हैं. सिद्धार्थ बेहद सीधा-सादा है, लेकिन उसके दोस्त हर लड़की को अपना दिल दे बैठते हैं. उनके पड़ोस में सीमा (तापसी) नाम की लड़की रहने आती है. ओमी और जय सीमा पर लाइन मारते हैं लेकिन सीमा का दिल आ जाता है सिद्धार्थ पर. दोनों दोस्त सिद्धार्थ से जलन रखने लगते हैं और इस जलन में वह सीमा और सिद्धार्थ को अलग करने की क्या-क्या हास्यास्पद कोशिशें करते हैं यही है चश्मेबद्दूर की कहानी.



Read – क्यों अपनी फिल्म में अमिताभ बच्चन से काम नहीं करवा पाए सत्यजीत रे !!



राइज ऑफ जॉम्बी की कहानी (Rise of Zombie)

बैनर: केनी मीडिया, बीएसआई एंटरटेनमेंट

निर्देशक: देवकी सिंह

कलाकार: ल्यूक केनी, कीर्ति कुल्हारी, अश्विन मुश्रान, बेंजामिन गिलानी

रिलीज डेट: 5 अप्रैल 2013


Read – न्यूड फोटो खींचना शौक है मेरा – पूनम पांडे


भारत की पहली जॉम्बी फिल्म राइज ऑफ जॉम्बी कल ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में यह भी दिखाया गया है कि जॉम्बी का उदय कैसे हुआ. नील पारकर एक वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर है, वह अपने काम में इतना ज्यादा डूबा है कि अपनी आम जिन्दगी से वह पूरी तरह दूर हो गया है. उसके करीबी लोग उसे छोड़कर चले गए हैं. उसकी गर्लफ्रेंड ने उसका साथ छोड़ दिया है. नील सब कुछ छोड़ एकांत में प्रकृति के करीब चला जाता है. इस एकांतवास में उसके साथ कुछ ऐसा घटता है जो उसकी जिन्दगी को पूरी तरह बदलकर रख देता है. यहां उसका सामना अजीबोगरीब प्राणियों से होता है. नील की इस खतरनाक और खौफनाक यात्रा का क्या अंजाम होगा यह तो कल पता चलेगा.



Read

‘अकेले’ रहना गुनाह नहीं है

तो इसीलिए हुआ सैफ और करीना का निकाह !!

क्या-क्या कराती है ‘सजनी’ पाने की तमन्ना


Tags: chashmebadoor, chashmebaddoor movie, indian films, bollywood films, indian actresses, horror stories, zombies, चश्मेबद्दूर फिल्म रिव्यू, हॉरर स्टोरीज, भूत की कहानी, भूत की कहानियां

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh