Menu
blogid : 249 postid : 724

डॉन 2 : इस डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है

Entertainment Blog
Entertainment Blog
  • 217 Posts
  • 243 Comments

सिक्वल के जमाने में जब किसी फिल्म का अगला भाग आता है तो दर्शकों के अंदर उत्सुकता तो होती ही है लेकिन हिन्दी सिनेमा में अभी तक “मुन्नाभाई” और “धूम” के सिक्वल के अलावा कोई भी सिक्वल बेस फिल्में चल नहीं पाई हैं. ऐसे में  “डॉन 2” का चलना भी नामुमकिन लग रहा था पर शाहरुख जब किसी फिल्म में हों तो वह चलती ही है. हिन्दी सिनेमा में सेक्स और शाहरुख हमेशा चलते हैं. फरहान अख्तर की डॉन-2 उनकी पिछली रीमेक फिल्म डॉन की सीक्वल है तो ऐसे में इस फिल्म की मौलिकता का अंदाजा लगाया जा सकता है.


दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाए रखने के लिए परेशान शाहरुख खान को इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें हैं. दर्शकों को रिझाने के लिए इसके कुछ दृश्य 3डी में प्रस्तुत किए जा रहे हैं. दर्शकों को फुसलाने की हर कोशिश जारी है. फिर भी आम तौर पर शाहरुख की फिल्मों की निश्चित सफलता की भविष्यवाणी करने वाले ट्रेड पंडित न जाने क्यों डॉन 2 को लेकर मौन है? आइए नजर डालते हैं डॉन 2 की समीक्षा पर:


DON 2फिल्म का नाम: डॉन 2

कलाकार: शाहरुख खान, लारा दता, प्रियंका चोपडा, बोमन ईरानी, ओम पुरी, कुणाल कपूर, नवाब शाह और गेस्ट रोल में ऋतिक रोशन

निर्माता: रितेश सिधवानी

निर्देशक: फरहान अख्तर

गीत: जावेद अख्तर

संगीत: शंकर एहसान लॉय

रेटिंग: ***1/2 (3.5)


फिल्म की कहानी

शाहरुख खान की पिछली फिल्म ‘रा वन’ तो नहीं चल पाई लेकिन वह साल की विदाई बेहद ग्रैंड तरीके से देना चाहते हैं. फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां से पिछली कहानी खत्म हुई थी.


‘डॉन’ में डॉन बने शाहरुख़ को 11 मुल्कों की पुलिस ढूंढ़ती रह जाती है. अब ‘डॉन-2’ में इंटरपोल गलती से डॉन को ढूंढ़ने के काम में डॉन, यानी शाहरुख़ को ही लगा देती है और शाहरुख़ अपनी बदली हुई आइडेंटिटी का फायदा उठाकर एशिया लेवल से वर्ल्ड लेवल के डॉन बन जाते हैं. डॉन का इरादा ड्रग्स मार्केट के जरिए यूरोपीय इकॉनमी को बर्बाद करने का है.

इधर रोमा (प्रियंका चोपड़ा) जिसे डॉन ‘जंगली बिल्ली’ कहकर पुकारता है, अभी भी अपने भाई रमेश की हत्या का बदला डॉन से लेना चाहती है. अब वह इंटरपोल में शामिल हो चुकी है और डॉन को पकड़ने की योजना का अहम हिस्सा है.


पिछली फिल्म में डॉन जहां मुंबई की सड़कों पर था वहीं इस बार डॉन एशिया का सबसे बड़ा डॉन दिखाया गया है. इस बार डॉन बने शाहरुख ने बहुत ही अच्छी तरह से एक निगेटिव किरदार को पर्दे पर जीवंत किया है. वह ज्यादा गुस्सैल है और माफी जैसे शब्द उसकी डिक्शनरी में नहीं हैं.


फिल्म समीक्षा

डॉन 2 पूरी तरह शाहरुख खान के ईर्द-गिर्द घूमती है. शाहरुख की स्टाइल और डॉयलॉग डिलवरी तो इस फिल्म में अपने सर्वश्रेष्ठ पर है. स्टाइल और स्टंट तो गजब का है. प्रियंका का किरदार आपको पिछली वाली “डॉन” की तरह ही लगेगा. लेकिन इस बार फिल्म में हॉट एंड बोल्ड का तड़का लगाया है लारा दत्ता ने. बोमन इरानी और ओम पुरी अपने रोल में फिट बैठे हैं. फिल्म में ऋतिक रोशन का भी छोटा सा रोल है.


संगीत के मामले में फिल्म बेहद कमजोर लगती है. ऐसा कोई भी गीत नहीं है जिसे आप सिनेमाघर के बाहर गुनगुना सकें.


फिल्म में शाहरुख खान का लुक, एक्शन और उनके स्टंट देखने लायक हैं. जर्मनी और स्विजरलैण्ड में हुई शूटिंग देखने लायक है. इस फिल्म को क्रिसमस के मौके पर देखना वाकई मजेदार होगा. छुटियों के समय इस तरह की फिल्म आना दर्शकों को खासा रोमांचित करता है. देखना है कि क्या डॉन बने शाहरुख को पकड़ने के लिए दर्शक सिनेमाघर जाते हैं या नहीं.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh