Menu
blogid : 249 postid : 656

फोर्स – फिल्म समीक्षा

Entertainment Blog
Entertainment Blog
  • 217 Posts
  • 243 Comments

john abraham in force movieएक लंबे समय से बॉलिवुड जगत से दूर रहे जॉन अब्राहम फोर्स जैसी रोमांटिक-एक्शन फिल्म के साथ पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म में उनका साथ दे रही हैं मोहक मुस्कान वाली जेनीलिया डिसुजा. फोर्स तमिल फिल्म काखा काखा का रीमेक है. अभी तक कॉमिक और थ्रिलर प्रधान भूमिकाएं निभाते आए जॉन अब्राहम अब खुद को एक्शन हीरो के रूप में स्थापित करने के मूड में हैं.


फिल्म: फोर्स

निर्देशक: निशिकांत कामत

निर्माता: विपुल शाह

संगीत: हैरिस जयराज, ललित पंडित

रेटिंग: ***


फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी एसीपी यशवर्धन (जॉन अब्राहम), जो नारकोटिक्स टीम का हेड है, पर केन्द्रित है. यशवर्धन की टीम में चार लोग हैं, जो बिना किसी डर के नशे के धंधे के खिलाफ जंग छेड़ देते हैं. सभी का एक ही उद्देश्य है समाज को नशे के दंश से मुक्त करना. यशवर्धन अपने आदर्शों का पक्का पुलिसवाला है, जो अपने मकसद को पाने के लिए कुछ भी कर सकता है. लेकिन स्टोरी में ट्विस्ट आता है जब माया (जेनीलिया डिसुजा) यशवर्धन की लाइफ में आ जाती है. उन दोनों में प्यार हो जाता है. यशवर्धन जो अपनी टीम का हेड है, माया उसकी कमजोरी बन जाती है. ड्रग की दुनिया का मास्टरमाइंड विष्णु यशवर्धन की इसी कमजोरी का फायदा उठाता है.


कलाकारों का अभिनय

हलकी-फुलकी भूमिकाएं करने वाले जॉन ने इस फिल्म में अपना बेस्ट देने की कोशिश की है. यशवर्धन जैसे गंभीर पुलिसवाले की भूमिका के साथ न्याय कर जॉन अब्राहम दर्शकों को भी अपनी ओर आकर्षित करने वाले हैं. जेनेलिया की बात की जाए तो वह भी फिल्म में काफी आकर्षक दिखाई गई हैं. गानों में इनका ग्लैमरस लुक आपको काफी पंसद आएगा. इनके अलावा इस फिल्म में मोहनीश बहल, राज बब्बर और संध्या मृदुल ने भी अच्छा अभिनय किया है. फिल्म की जान यानी विलेन विद्युत यानी विष्णु ने भी बहुत गहरी छाप छोड़ी है.


संगीत और तकनीकी पक्ष

फिल्म के गाने तो पहले से ही पसंद किए जा रहे हैं. जॉन का एक्शन और स्टंट भी  देखने लायक है. निर्देशन और स्टोरीलाइन में काफी मेहनत की गयी है लेकिन बीच-बीच में कहानी अपनी पकड़ खो देती है.


इस फिल्म को आप जॉन के अब तक के बेस्ट लुक और अभिनय के लिए देख सकते हैं. फिल्म में जॉन का एक्शन मिस करने लायक नहीं है. जेनीलिया के लुक में भी कुछ बदलाव आया है. ये मूवी आपको एंटरटेन तो जरूर करेगी लेकिन एक्शन के बारे में कोई गारंटी नहीं है.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh