Menu
blogid : 249 postid : 1011

Film Preview in Hindi: गुम मारुति का केस सुलझाएंगे जॉली एल.एल.बी.

Entertainment Blog
Entertainment Blog
  • 217 Posts
  • 243 Comments

इस सप्ताह दो चर्चित फिल्में सुनहरे पर्दे पर अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश करने वाली हैं. एक ओर जहां एक वकील अपनी साख को बचाने के लिए कानूनी लड़ाई में कभी फंसता तो कभी बचता नजर आएगा, वहीं दूसरी कहानी एक नाकारा बेटी की है जो कोई काम तो नहीं करता लेकिन पिता की नाक में दम जरूर करता है. जॉली एल.एल.बी. (Jolly LLB) और मेरे डैड की मारुति (Mere Dad ki Maruti). दोनों की फिल्मों का कॉंसेप्ट और टार्गेट ऑडिएंस अलग-अलग हैं. एक फिल्म लचर कानूनी व्यवस्था पर कटाक्ष है तो दूसरी एक पारिवारिक स्वस्थ मनोरंजन.

Film preview of Mere Dad ki Maruti

Read – देसी ब्वॉय का भी दिल आ गया किंग खान पर


Mere Dad ki Maruti – मेरे डैड की मारुति की कहानी

यह फिल्म एक ऐसे लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है जिसकी दुनिया पूरी तैयार आराम और टाइम पास के फेर में उलझ कर रह गई है. वह कोई काम नहीं करता बल्कि हर बात पर अपने पिता से डांट खाता रहता है और फिर भी कुछ काम नहीं करता. उसके पिता भी उसे नकारा ही समझते हैं इसीलिए वह जो भी मांगता है उसे सिवाय डांट के कुछ नहीं मिलता. वह कॉलेज में पढ़ता है और उसकी एक गर्लफ्रेंड भी है लेकिन उसके पास ऐसा कुछ भी ऐसा नहीं है जिससे वह अपनी गर्लफ्रेंड को रिझा सके. जल्द ही उसकी बहन की शादी होने वाली है और वह अपनी गर्लफ्रेंड को उसी गाड़ी में घुमाने के लिए रात को क्लब ले जाता है जो दहेज में उसकी बहन को दी जाने वाली है. जैसे ही वह क्लब से बाहर निकलता है उसे कहीं भी गाड़ी दिखाई नहीं देती. अब वह कहां से लाएगा मारुति?


Read – यह स्टार बताएंगे लड़कियां पटाने के टिप्स


बैनर: वाय फिल्म्स

निर्माता: आशीष पाटिल

निर्देशक: आशिमा छिब्बर

संगीत: सचिन गुप्ता

कलाकार: साकिब सलीम, रिया चक्रवर्ती, राम कपूर, ‍रवि किशन

रिलीज डेट: 15 मार्च, 2013


Read – क्या करीना फिर से करेंगी शादी का फैसला !!


Film Review of Jolly LLB


Jolly L.L.B – जॉली एलएलबी की कहानी

भारत की न्याय व्यवस्था पर कटाक्ष करती जॉली एल.एल.बी. एक ऐसे वकील जगदीश त्यागी, जिसे प्यार से लोग जॉली कहते हैं, की कहानी है जो अपने काम से पूरी तरह बोर हो चुका है. वह निराश और अपनी जिंदगी से पूरी तरह परेशान और हताश है. वकालत के क्षेत्र में खुद को साबित करने के लिए वह एक पुराने केस को फिर से खुलवाता है और इस बार उसका सामना एक नामी वकील से होता है. यहीं से शुरू होती है उसके फेल और पास की रोलर-कोस्टर राइड.

Read – कभी पैसों के लिए सेक्स और कभी न्यूड फोटोशूट


बैनर: फॉक्स स्टार स्टूडियोज

निर्देशक: सुभाष कपूर

संगीत: कृष्णा

कलाकार: अरशद वारसी,  अमृता राव,  बोमन ईरानी,  सौरभ शुक्ला

रिलीज डेट: 15 मार्च, 2013


कामसूत्र 3 डी में फिर हुई शर्लिन की वापसी और फंस गई कैटरीना

इस बार रिकॉर्ड तोड़ हार हुई सलमान की

अब और कितना ‘किस’ करोगे


Tags: mere dad ki maruti, mere dadki maruti film preview, film reviews in hindi, hindi film stars, comedy films, horror films, latest releases, jolly llb, jolly llb story, मेरे डैड की मारुति, जॉली एल.एल.बी,


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh