Menu
blogid : 249 postid : 994

तीन दोस्त, तीन मंजिलें पर साथ एक – Kai Po Che Review

Entertainment Blog
Entertainment Blog
  • 217 Posts
  • 243 Comments

Kai Po Che’s Story in Hindi-काई पो चे की कहानी

फिल्म थ्री इडियट्स की सफलता ने बॉलिवुड में चेतन भगत की कीमत बेहद बढ़ा दी है. युवाओं के बीच उनकी लोकप्रियता को आज कई निर्देशक अपनी फिल्मों के द्वारा कैश कराना चाहते हैं और इसी क्रम में एक नई फिल्म इसी सप्ताह रिलीज होने वाली काई पो चे है (Kai Po Che).

Read- Kai Po Che- Trailer


Kai po che Movie Previewकाई पो चे- Kai Po Che Meaning

चेतन भगत के उपन्यास “द थ्री मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ” पर यह फिल्म आधारित है. फिल्म मूलत: गुजरात के तीन दोस्तों पर आधारित है. गुजरात की पृष्टभूमि होने की वजह से ही फिल्म का नाम भी गुजराती स्लैंग काई पो चे पर रखा गया है. गुजराती लोग पतंग काटने की खुशी में काई पो चे बोलते हैं. फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है जो इससे पहले “रॉक ऑन” जैसी फिल्म बना चुके हैं. फिल्म के अधिकतर सितारे टीवी कलाकार हैं. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और अमित साद सरीखे मंझे हुए टीवी कलाकार हैं. इस फिल्म को युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है. आइए एक नजर डालें फिल्म की कहानी और पूर्वालोकन पर.


बैनर: यूटीवी

निर्माता: रॉनी स्क्रूवाला, सिद्धार्थ रॉय कपूर

निर्देशक: अभिषेक कपूर

संगीत: अमित त्रिवेदी

कलाकार: सुशांत सिंह राजपूत, अमित साद, राजकुमार यादव, अमृता पुरी

रिलीज डेट: 22 फरवरी, 2013


फिल्म की कहानी

फिल्म अहमदाबाद में रहने वाले तीन दोस्तों ईशान, गोविंद और ओमी के जीवन पर आधारित है. तीनों जिंदगी में कुछ बड़ा कुछ बहुत बड़ा करना चाहते हैं. तीनों दोस्त बचपन के साथी हैं. गोविंद (राजकुमार यादव) एक बड़ा बिजनेस मैन बनना चाहता है. ईशान (सुशांत सिंह राजपूत) अपनी स्पोर्टस एकेडमी खोलना चाहता है तो वहीं ओमी (अमित साद) का लक्ष्य सिर्फ इन दोनों के साथ रहना है. वह बच्चों को ट्यूशन देता है.


तीनों अपनी-अपनी मंजिलें हासिल करने के लिए आगे तो निकलते हैं लेकिन इनके रास्ते आसान नहीं होते. मंजिल पाने की राह में तीनों को दोस्ती को दांव पर लगाना पड़ता है. अब तीनों अंत तक दोस्त रह पाएंगे या नहीं यह आपको फिल्म देखकर ही पता चलेगा. अगर आप फिल्म की कहानी जानना चाहते हैं तो सबसे अच्छा तरीका है चेतन भगत की “द थ्री मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ” को पढ़ लें.

Read-क्या बुराई है पोर्न फिल्में देखने में?


फिल्म पूर्वालोकन

फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद तो यही लगता है कि यह फिल्म युवाओं को बहुत पसंद आएगी. इस फिल्म को देखने के बाद हो सकता है कि आपकी यादों में दोस्ती के उन रंगों की खूशबू एक बार फिर महक उठे जिन्हें आपने कभी जिया हो. दोस्त हम सभी की जिंदगी का एक अहम हिस्सा होते हैं, ऐसे में इस फिल्म के माध्यम से उन दोस्तों की यादों को ताजा करने का एक अच्छा मौका हो सकता है.


अगर फिल्म के संगीत की बात करें तो फिल्म के कई गाने बेहद सुरीले हैं खासकर उलझे रिश्तों का मांझा.


उम्मीद है जिन लोगों को इस वैलेंटाइन डे पर प्यार के रिश्ते में नाकामी मिली हो उन्हें दोस्ती के रिश्तों से सजी यह फिल्म बहुत अच्छी लगे और सिर्फ उन्हें ही नहीं सभी को यह फिल्म पसंद आए. चूंकि फिल्म की पूरी कहानी किसी को नहीं पता इसलिए किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी लेकिन लीक से हटकर बनी इस फिल्म को एक बार तो अवश्य देखना चाहिए.

Post your comments: क्या आप यह फिल्म देखने जाएंगे?

Also Read-

कांडा के काले कारनामे

जिस्म के साथ ही नहीं भावनाओं के साथ भी किया खिलवाड़


Tag: Kai po che, Kai po che Movie Preview, Kai po che Story in Hindi, Kai po che in hindi, Kai po che free trickets, Kai po che , काई पो चे, चेतन भगत, अभिषेक कपूर, सुशांत सिंह राजपूत, काई पो चे की कहानी,Kai Po Che, Abhishek Kapoor, Bollywood movies 2013, Bollywood news, Hindi cinema latest news

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh