Menu
blogid : 249 postid : 978

Matru Ki Bijlee Ka Mandola: मटरू की बिजली का मंडोला

Entertainment Blog
Entertainment Blog
  • 217 Posts
  • 243 Comments

आजकल फिल्मों के नाम बेहद अजीबो-गरीब ढंग से रखते हैं. फिल्मों के नाम का तो इतना बड़ा टोटा है कि अब ज्यादातर फिल्मकार सीक्वल बनाने में ही विश्वास करने लगे हैं. अब इसी हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्म “मटरू की बिजली का मंडोला” को ही ले लीजिए. है ना अजीब सा नाम मटरू की बिजली का मंडोला. खैर नाम में क्या रखा है अब आते हैं मुद्दे पर यानि इस फिल्म की कहानी और पूर्वालोकन पर.



Movie Name: मटरू की बिजली का मंडोला

Star Cast of Matru Ki Bijlee Ka Mandola: इमरान खान, अनुष्का शर्मा, पंकज कपूर, शबाना आजमी, आर्य बब्बर

Release Date: जनवरी 11, 2013

Director of Matru Ki Bijlee Ka Mandola: विशाल भारद्वाज

Producer: विशाल भारद्वाज, कुमार मंगत पाठक


Story of Matru Ki Bijlee Ka Mandola: फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी आपको हरियाणा के मिट्टी में लेकर जाएगी. अगर इस फिल्म की कुछ यूएसपी है तो वह यही है कि फिल्म में हरियाणा को बहुत करीब से दिखाया गया है.


फिल्म में मंडोला (पंकज कपूर) एक बहुत अमीर उद्योगपति हैं. लेकिन इनकी एक खूबी है कि इन्हें शराब पीने का बहुत शौक है. ठेठ हरियाणवी की तरह इनकी बोलचाल लोगों को आकर्षित करती है. इनका अपनी बेटी बिजली (अनुष्का शर्मा) और अपने खास आदमी मटरू (इमरान खान) से खट्टा-मीठा रिश्ता है. कॉलेज में पढ़ते हुए बिजली को बादल (आर्य बब्बर) से प्यार हो जाता है. बादल की मां चौधरी देवी (शबाना आजमी) एक सशक्त नेता है. दोनों अपने परिवार के सामने अपने प्यार का इजहार करते हैं और परिवार वालों की मर्जी से शादी भी तय हो जाती है. अब इसी सामान्य-सी शादी में कई उतार-चढ़ाव आते हैं और टिपिकल हिन्दी फिल्म की तरह बिजली को मटरू से प्यार हो जाता है. अब इस बीच क्या-क्या घटनाएं होती है यही मटरू की बिजली का मंडोला की कहानी है.


गुलाबी गाय: Pink Cow in Matru Ki Bijlee Ka Mandola

फिल्म में एक गुलाबो नाम की एक गुलाबी रंग की गाय भी है, जो केवल पंकज कपूर को ही दिखाई देती है. और यह गाय भी फिल्म के मुख्य आकर्षण में से एक है.


फिल्म का पूर्वालोकन

फिल्म के प्रोमोज देखकर तो यही लगता है कि पुरानी कहानी में नया मसाला डाला गया है लेकिन इस मसाले की वजह से यह पुरानी कहानी भी नई लग रही है. फिल्म में कॉमेडी भरपूर तरीके से डाली गई है. फिल्म में पंच की भरमार है.


अगर अभिनय की बात करें तो उम्मीद है आपको मुसद्दी लाल यानि पंकज कपूर के होते कोई परेशानी या शिकायत न मिले. इमरान भी खुद को रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों में साबित कर चुके हैं. अनुष्का के काम में लगता है कुछ नया देखने को मिलेगा ही नहीं. एक ही तरह के किरदार करके वह टाइपकास्ट होती जा रही हैं. हालांकि इस फिल्म में वह पहले से कई गुना अधिक बोल्ड नजर आने वाली हैं.


फिल्म का संगीत युवाओं को ध्यान में रखकर लिखा गया है जो सभी को पसंद भी आ रहा है. अब तो शुक्रवार को दर्शक ही बताएंगे कि यह फिल्म साल की पहली हिट होगी या नहीं.



Tag: Matru Ki Bijlee Ka Mandola, Matru Ki Bijlee Ka Mandola ki Story, Matru Ki Bijlee Ka Mandola ke gane, Matru Ki Bijlee Ka Mandola’s Ticket, Matru Ki Bijlee Ka Mandola’s Relase Date, Hindi Story, Movie Preview, फिल्म की कहानी, फिल्म, हिन्दी फिल्म

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh