Menu
blogid : 249 postid : 929

इस हफ्ते कृष्ण की लीला मचाएगी धमाल – फिल्म पूर्वालोकन

Entertainment Blog
Entertainment Blog
  • 217 Posts
  • 243 Comments

moviesयह सप्ताह सिने प्रेमियों के लिए बहुत खास रहने वाला है क्योंकि इस हफ्ते दो ऐसी फिल्में पर्दे पर प्रदर्शित होने वाली हैं जिनमें एक ओर फिल्म ओह माय गॉड में एक्शन और कॉमेडी स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कृष्ण कन्हैया बनकर दर्शकों को लुभाएंगे वहीं दूसरी ओर विशिष्ट और गंभीर अदाकारी के लिए जाने जाते नाना पाटेकर (Nana Patekar) फिल्म कमाल धमाल मालामाल में एक्शन के साथ कॉमेडी करते नजर आएंगे. हालांकि अक्षय कुमार की लोकप्रियता को देखते हुए उनकी फिल्म ओह माय गॉड के आगे अन्य किसी भी फिल्म का चलना संभव नहीं लगता लेकिन कमाल धमाल मालामाल के निर्माता-निर्देशक इसी दिन फिल्म को रिलीज कर अक्षय कुमार (Akshay Kumar)  की फिल्म को टक्कर देने के लिए तैयार हैं.


Read – अपनी इंगलिश विंग्लिश सुनाने आ रही हैं श्री देवी


प्रचार के मामले में भी ओह माय गॉड फिल्म ने कमाल धमाल मालामाल को पीछे छोड़ दिया है लेकिन अब दोनों में से कौन सी फिल्म दर्शकों को लुभा पाने में सफल हो पाती है यह तो रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा. लेकिन तब तक हम आपको यह तो बता ही देते हैं आखिर फिल्म की कहानी और उसमें एक्टर्स कौन-कौन से हैं, ताकि आपके लिए भी च्वॉयस करना आसान हो जाए.


akshayओह माय गॉड: भगवान और इंसान में जंग – Oh my God movie





बैनर: एस.स्पाइस स्टूडियोज, प्लेटाइम क्रिएशन्स, ग्रेजिंग गोट प्रोडक्शन्स, वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स

निर्माता: अक्षय कुमार, अश्विनी यार्डी, परेश रावल

निर्देशक: उमेश शुक्ला

संगीत: हिमेश रेशमिया, अंजान-मीत ब्रदर्स, सचिन-जिगर

कलाकार: अक्षय कुमार, परेश रावल, मिथुन चक्रवर्ती, महेश मांजरेकर, गोविंद नामदेव, सोनाक्षी सिन्हा-प्रभुदेवा (आइटम नंबर)

रिलीज डेट: 28 सितंबर, 2012


स्वभाव से नास्तिक कांजी मेहता (परेश रावल) सस्ते दामों पर भगवान की मूर्तियां खरीदकर उन्हें वर्षों पुराना बताकर बेच देता है और भगवान के भक्त बहुत आसानी से उसके झांसे में आ जाते हैं.  एक दिन भुकंप आता है और पूरे शहर में बस उसी की दुकान तबाह हो जाती है. कांजी ने अपनी दुकान का बीमा करवाया हुआ था लेकिन बीमा कंपनी इसे एक्ट ऑफ गॉड यानि भगवान द्वारा किया गया कार्य बताकर उसे बीमा देने से मना कर देती है. गुस्साया कांजी बीमा कंपनी पर केस कर देता है और देखते ही देखते यह केस इंसान और भगवान के अस्तित्व पर आकर खड़ा हो जाता है. विभिन्न धर्मों के लोग उसके विरुद्ध हो जाते हैं और उसे मारने के लिए तैयार हैं ऐसे में उसकी जान बचाते हैं स्वयं कृष्णा. लेकिन उसका केस तब उलझ जाता है जब उसे भगवान के अस्तित्व को साबित करने के लिए कहा जाता है?


Read – प्रेगनेंसी की वजह से छोड़ी करीना ने एक फिल्म


लेकिन यह कैसे संभव है… बस यही है कहानी ओह माय गॉड की.


kamal dhamal malamalकमाल धमाल मालामाल : जब पिता ही बन जाए प्यार के दुश्मन


वहीं दूसरी फिल्म कमाल धमाल मालामाल जो मलयालम फिल्म कमाल मेरीक्कून्डोरू कुंजाडू की हिंदी रीमेक और 2006 में प्रदर्शित हिट फिल्म मालामाल वीकली की सीक्वल है, की कहानी इससे बिलकुल अलग है :


निर्माता: परसेप्ट पिक्चर कंपनी

निर्देशक: प्रियदर्शन

संगीत: साजिद-वाजिद

कलाकार: ओम पुरी, श्रेयस तलपडे, परेश रावल, मधुरिमा बैनर्जी, राजपाल यादव, ओम पुरी, नीरज वोरा

रिलीज डेट: 28 सितम्बर, 2012


Read – बॉलिवुड में गूंजने लगी हैं शनाईयां – शादियों की बहार


जॉनी बेलिंडा (श्रेयस तलपडे) अपने पिता ओमपुरी का इकलौता बेटा है जो गांव में रहने वाले हर व्यक्ति से डरता है. अपने पिता के पैसों से वह हर सप्ताह लॉटरी के टिकट खरीदता है. जॉनी अपने गांव में ही रहने वाली मरियम से प्यार करता है जो गांव के सबसे बड़े दादा परेश रावल की बेटी है, जो जॉनी के पिता का सबसे बड़ा दुश्मन है. मारियम के पिता उसे जॉनी से दूर रखने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हैं लेकिन इस बीच जॉनी के जीवन में आता है एक बेहद रहस्यमय आदमी (नाना पाटेकर) जो परेश रावल और ओमपुरी के बीच कड़वाहट को कम करता है.


अब आप दोनों में से कौन सी फिल्म देखना पसंद करते हैं यह तो आपकी अपनी च्वॉयस है लेकिन इस बार अक्षय कुमार बाजी मारते हैं या नाना पाटेकर यह बात जरूर देखने वाली होगी.


Tags: Bollywood movies, Latest releases, akshay Kumar, Nana patekar, sonakshi sinha, Paresh Rawal, Hindi Movies, अक्षय कुमार, बॉलिवुड, परेश रावल, हिन्दी फिल्म्स, सोनाक्षी सिन्हा


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh