Menu
blogid : 249 postid : 662929

R. Rajkumar Film Review: लवर बॉय का एक्शन सीन

Entertainment Blog
Entertainment Blog
  • 217 Posts
  • 243 Comments

फिल्म को अच्छा बनाने के लिए कभी-कभी फिल्म निर्देशक उसमें इतना ज्यादा तड़का लगा देते हैं कि वह लोगों को हजम ही नहीं होती. लेकिन किसी भी चीज की अति अच्छी नहीं होती, यही आज रिलीज हुई फिल्म ‘आर. राजकुमार’ के साथ हुआ है.


प्रमुख कलाकार: शाहिद कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, सोनू सूद और आशीष विद्यार्थी.

फिल्म निर्देशक: प्रभु देवा.

संगीतकार: प्रीतम.

रेटिंग: **


शाहिद कपूर, सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म ‘आर. राजकुमार’ रिलीज हो गई है. वांटेड, राउड़ी राठौर जैसी दमदार फिल्में दे चुके प्रभुदेवा एक बार फिर एक्शन फिल्म लेकर आए हैं. इस बार प्रभुदेवा ने एक्शन के साथ कॉमेडी और रोमांस का तड़का लगाने की भी कोशिश की है लेकिन वे ज्यादा सफल नहीं हो सके हैं. शाहिद का दुबलापन उनके एक्शन दृश्यों में फिट अजीब लगता है. जब वे गुडों को मारते हैं तो लगता है जैसे बड़ों के बीच किसी बच्चे को खड़ा कर दिया गया हो. यह थोड़ा अखड़ता है.


आर. राजकुमार फिल्म की कहानी

अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो यह फिल्म पूरी तरह ग्रामीण पृष्ठभूमि पर फिल्माई गई है. राजकुमार (शाहिद कपूर) बहुत ही गुस्सैल स्वभाव का है. गांव में दो माफिया है जिनकी नजरें हमेशा एक दूसरे के कारोबार पर टिकी होती है. पहला, शिवराज (सोनू सूद) ड्रग्स का गैरकानूनी कारोबार करता है. दूसरा माणिक परमार (आशीष विद्यार्थी) जो शिवराज के रास्ते का कांटा है.

एक दिन राजकुमार नशीले सामान से भरा एक ट्रक हथिया लेता है लेकिन शिवराज की नजरें पहले से इस पर टिकी हुई थीं. शिवराज को जब पता चलता है कि ट्रक पहले ही हथिया लिया गया है तो वह गुस्से से लाल हो जाता है. यहां राजकुमार से उसकी पहेली मुलाकात होती है और वह राजकुमार से हाथ मिला लेता है. इसी बीच राजकुमार परमार की भतीजी चंदा (सोनाक्षी सिन्हा) के प्यार में पड़ जाता है. कहानी में टि्वस्ट तब आता है जब शिवराज भी चंदा का को पसंद करने लगता है. ट्राएंगल लव के बीच फंसी फिल्म की कहानी एंड तक पहुंचती है तो राजकुमार और शिवराज दोस्त से दुश्मन बन जाते हैं. अब राजकुमार को अपनी रानी यानि चंदा को पाना होता है.


निर्देशन

फिल्म निर्देशन की बात करें तो प्रभुदेवा ने एक बार फिर साबित किया कि एक्शन और मसाला फिल्में बनाने में उन्हें महारत हासिल है. शाहिद से कई हैरतअंगेज, बेहद खतरनाक एक्शन दृश्य प्रभुदेवा जैसे एक्शन डायरेक्टर ही करा सकते हैं. गुजरात और मध्य प्रदेश की बेहतरीन आउटडोर लोकेशन के साथ कैमरामैन से भी प्रभु ने बेहतर काम लिया है. हालांकि, ज्यादा एक्शन डालने के चक्कर में प्रभु स्क्रिप्ट के साथ इंसाफ नहीं कर पाए हैं.


संगीत

प्रभुदेवा के फिल्मों के गाने और डांस खास होते हैं. इस फिल्म के गाने भी पहले ही लोकप्रिय हो चुके हैं.


क्यों देखें : एक विशुद्ध देशी स्टाइल मनोरंजन फिल्म देखनी हो.


क्यों ना देखें: रोमांटिक लवर बॉय शाहिद कपूर का एक्शन सीन न देखना तो.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh