Menu
blogid : 249 postid : 667

रा वन : फिल्म की कहानी और पूर्वालोकन

Entertainment Blog
Entertainment Blog
  • 217 Posts
  • 243 Comments

G ONE हिन्दी सिनेमा में क्रिश और द्रोणा के बाद पहली बार कोई ऐसा सुपरस्टार मिलने वाला है जो सुपरमैन की तरह उड़ेगा और हीमैन की तरह दुश्मनों का सफाया करेगा. बॉलिवुड के किंग खान ने अपनी फिल्म रा वन के साथ एक बार फिर साबित कर दिया है कि आखिर क्यूं उन्हें बॉलिवुड का किंग खान कहा जाता है.


किंग का मतलब होता है राजा और राजा जो भी करता है दिल खोल कर करता है. शाहरुख खान ने भी फिल्म “रा वन” जो कि उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है, उसमें अपना सब कुछ झोंक दिया है. फिल्म में एक दो नहीं बल्कि तीन तीन निर्देशकों ने काम किया है. फिल्म के गीतों को लोकप्रिय बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के गायक एकॉन का सहारा लिया गया है. फिल्म को और भी दिलचस्प बनाने के लिए इसको 3 डी में भी ढाला गया है. फिल्म में एनीमेशन और स्टंट को देखकर आप खुद को हॉलिवुड की सैर करता हुआ पाएंगे. और यह सब करने की क्षमता सिर्फ शाहरुख ने दिखलाई है. माना कि शाहरुख खुद अपने मुंह से कहते आए हैं कि वह बॉलिवुड के असली किंग हैं लेकिन इसमें कुछ गलत भी नहीं है और फिल्म रा वन देखने के बाद तो सब यही कहेंगे.


शाहरुख ने अपनी इस बहु प्रतिक्षित फिल्म को लेकर काफी सावधानियां बरती हैं लेकिन फिर भी फिल्म साइबर के जाल से नहीं बच पाई. पहले फिल्म का सुपरहिट गाना “छम्मक छल्लो” इंटरनेट पर लीक हो गया था और अब इस फिल्म की कहानी भी इंटरनेट पर आ गई है. तो अगर आप भी इस दीवाली देशी सुपरहीरो को सिनेमाघर में देखना चाहते हैं और तब तक अपनी उत्सुकता बढ़ाने के लिए फिल्म की कहानी जानना चाहते हैं तो चलिए पढ़ते हैं फिल्म रा वन की कहानी.


Ra.One-Movie-2011-Postersफिल्म: रा वन (RA ONE)

बैनर: रे‍ड चिलीज़ एंटरटेनमेंट, इरोज एंटरटेनमेंट

कलाकार: शाहरुख खान, करीना कपूर, अर्जुन रामपाल, मास्टर अरमान वर्मा, सतीश शाह

निर्माता: गौरी खान

निर्देशक: अनुभव सिन्हा

संगीत: विशाल-शेखर

रिलीज डेट: 26 अक्टूबर, 2011


Story of Movie RA ONE


फिल्म की कहानी शेखर सुब्रमण्यम (शाहरुख खान) के ईर्द-गिर्द घूमती है जो एक गेम डिजाइनर है लेकिन अभी तक वो एक भी सफल वीडियो गेम नहीं बना पाया है. शेखर एक मस्तमौला आदमी है लेकिन इसके बावजूद वह अपना ज्यादातर समय गेम डिजाइन लैब में बिताता है ताकि वह एक सफल वीडियो गेम बना सके. और हां उसकी एक आदत है खाना. वह खाने का बहुत शौकीन है जिससे सभी परेशान हैं.


शेखर की बीवी का नाम है सोनिया (करीना कपूर), जो पंजाबी है. पंजाबी महिलाओं की तरह वह जिंदगी को भरपूर तरीके से जीने में विश्वास करती है. शेखर जो खुद दक्षिण भारतीय है उसके साथ पंजाबी कुड़ी की जोड़ी बहुत दिलचस्प लगती है.


लेकिन सोनिया का व्यवहार और आदतें शेखर से बिलकुल उलट हैं. सोनिया किसी भी तरह की समस्या से निपट सकती है, सिवाय मॉडर्न टेक्नोलॉजी के. इसके साथ ही सोनिया एक ऐसी किताब भी लिखना चाहती है जिसमें गालियां पुरुषों के ऊपर बनी हों.


Chamak Challo song from Ra.Oneशेखर और सोनिया का एक बेटा है प्रतीक सुब्रमण्यम (मास्टर अमन वर्मा). प्रतीक को वीडियो गेम का बहुत शौक है. वह पूरे दिन वीडियो गेम ही खेलना पसंद करता है लेकिन इसके साथ वह अन्य खेलों में भी रूचि रखता है. पर उसका पहला प्यार तो वीडियो गेम ही रहते हैं. प्रतीक की अपने मम्मी-पापा से नहीं पटती है. वह चाहता है कि उसके मां बाप भी उसकी तरह रहें और जीएं. उसे अपनी लाउड पंजाबी मां पर शरम आती है जबकि पिता को तो वह बिलकुल पसंद नहीं करता. वह चाहता है कि उसके पिता कूल दिखें.


लेकिन उसका पिता शेखर(शाहरुख खान) अपने बेटे को खुश करने की सारी कोशिश करता है. इसी बीच शेखर का डिजाइन किया गया एक गेम सफल हो जाता है. पूरा परिवार इस गेम को देखने के लिए इकट्ठा है. बीच गेम में हार्ड ड्राइव क्रैश हो जाती है और तूफान आता है सुब्रमण्यम परिवार पर. गेम में जो भी कुछ होता है वह इस परिवार के साथ असलियत में होने लगता है. यहां फिल्म कुछ-कुछ अजय देवगन की “टूनपुर का सुपरहीरो” की तरह लगती है.


फिल्म में जी. वन (द गुड वन) नामक सुपरहीरो भी है. जी. वन बिजली से बना हुआ है और उसके अंदर रक्षा करने का प्रोग्राम फीड है. वह उड़ सकता है, कई भाषाएं बोल सकता है और कई चीजों को एक साथ नियंत्रित कर सकता है. सुब्रमण्यम फैमिली और जी. वन में क्या संबंध है? यह जी.म वन कौन है? इन सब सवालों का जवाब पाने के लिए तो आपको शाहरुख खान के इस बेमिसाल फिल्म को ही देखना होगा.


फिल्म की समीक्षा

यह फिल्म शाहरुख खान की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक है. माना जा रहा है अगर फिल्म नहीं चली तो शाहरुख सड़क पर आ जाएंगे. फिल्म में काफी नए प्रयोग किए गए हैं. और एक कलाकार की हैसियत से शाहरुख ने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की है. इसलिए हम तो यही कहेंगे कि चाहे आप इस कहानी को पढ़ भी लें लेकिन जो मजा किंग खान की इस फिल्म को पर्दे पर देखने का होगा वह शायद ही कहीं और मिलेगा. 3 डी का जादू और अचंभित करने वाले स्टंट आपको हिन्दुस्तान में ही हॉलिवुड के सैर करा देंगे.


तो हो जाइए तैयार और करवा लीजिए अपनी टिकटें बुक रा वन के लिए.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh