Menu
blogid : 249 postid : 1043

shootout at wadala Story in HIndi: हॉट गैंगेस्टर के जलवे दिखेंगे इस बार

Entertainment Blog
Entertainment Blog
  • 217 Posts
  • 243 Comments

shootout at wadalaएक जमाना था जब डाकू-लुटेरों और चोरी चकारी जैसे विषयों पर बनी फिल्में दर्शकों को खूब लुभाया करती थीं जिसकी वजह से उनके हिट होने की गारंटी फिल्म रिलीज होने से पहले ही मिल जाया करती थी. लेकिन अब डाकुओं का जमाना लदे हुए काफी लंबा अरसा हो गया है और उनकी जगह ले ली है गैंगेस्टर और डी कंपनी के नुमाइंदों ने. पहले घोड़े पर सवार होकर डाकू गांव लूटने आते थे अब हैंडसम और महंगे सूट-बूट पहने गैंगेस्टर महंगी-महंगी सिगरेट का धुआं उड़ाते नजर आते हैं. दर्शकों को उनका स्टाइल भी खूब भाता है और साथ ही फाइट सीन भी उन्हें आकर्षित करते हैं. यही वजह है कि शूटआउट एट लोखंडवाला और वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई जैसी फिल्मों को ब्लॉकबस्टर फिल्मों की श्रेणी में स्थान मिला. इन फिल्मों के बाद एक और डी कंपनी जैसे विषयों पर आधारित बहुचर्चित फिल्म शूटआउट एट वडाला (Shootout at Wadala Story in Hindi ) अपनी किस्मत आजमाने पर्दे पर आ रही है और इस फिल्म को टक्कर देने के लिए मौजूद है फिल्म बॉंबे टॉकीज, जिसे भले ही ज्यादा प्रचारित ना किया गया हो लेकिन इस फिल्म का कॉंसेप्ट और विषय थोड़ा हटकर है इसीलिए बहुत हद तक संभावना है कि इस फिल्म को भी दर्शक पसंद करें.




Shootout at Wadala Story in Hindi: शूटआउट एट वडाला

बैनर: व्हाइट फीदर फिल्म्स, बालाजी मोशन पिक्चर्स

निर्माता: एकता कपूर, संजय गुप्ता, शोभा कपूर, अनुराधा गुप्ता

निर्देशक: संजय गुप्ता

संगीत: अनु मलिक

कलाकार: जॉन अब्राहम (John Abraham), कंगना रानौत (Kangana Ranaut),  अनिल कपूर (Anil Kapoor), तुषार कपूर (Tushar Kapoor), मनोज वाजपेयी (Manoj Vajpayee), सोनू सूद (Sonu Sood), महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar)

मेहमान कलाकार: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka chopra), सनी लियोन (Sunny Leone), सोफी चौधरी (Sofee Chowdhary)

रिलीज डेट: 3 मई 2013


प्रेमी के लिए अपने कॅरियर से समझौता !!


Shootout at Wadala Story in Hindi: फिल्म की कहानी

शूटआउट एट लोखंडवाला माया डोलस की कहानी थी और इस फिल्म में अंडरवर्ल्ड के गैंगस्टर मान्या सुर्वे और दाउद इब्राहिम के बीच की ना सिर्फ दुश्मनी दिखाई गई है बल्कि दाउद के भाई शब्बीर की मौत और मान्या के एनकाउंटर को भी दिखाया है. दाउद और मान्या के करीबियों का तो यह भी कहना था कि मान्या के एनकाउंटर की योजना भी दाउद ने ही बनाई थी. 1 नवंबर, 1982 को मुंबई के वडाला में मान्या को मार गिराया गया था इसीलिए इस फिल्म का नाम शूटआउट एट वडाला रखा गया है. उल्लेखनीय है कि इस फिल्म की कहानी हुसैन जैदी की किताब ‘डोंगरी टू दुबई’ पर आधारित है.


Bombay Talkies: बॉंबे टॉकीज

बैनर: वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स, फ्लाइंग यूनिकॉर्न एंटरटेनमेंट

निर्माता: आशी दुआ

निर्देशक: करण जौहर (karan Johar), दिबाकर बैनर्जी (Dibakar Banarjee), अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap), जोया अख्तर (Zoya Akhtar)

संगीत: अमित त्रिवेदी

कलाकार: रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee), रणदीप हुड्डा (Randeep Hudda),  साकिब सलीम (sakib Saleem), कैटरीना कैफ (Kaitrina Kaif), नवाजुद्दीन सिद्दकी (Navajuddin Siddiquee), सदाशिव अमरापुरकर

रिलीज डेट: 3 मई 2013



कहीं आप भी तो धीरे-धीरे नहीं चलते?



bombay talkiesBombay Talkies Story in Hindi: बॉंबे टॉकीज

भारतीय सिनेमा ने अपने सौ साल पूरे किए हैं और इस उपलब्धि पर यह फिल्म बनाई गई है. छोटी-छोटी फिल्मों को एकत्रित कर इस फिल्म का निर्माण किया गया है. उन सभी फिल्मों का निर्माण अलग-अलग निर्देशकों द्वारा किया गया है. करण जौहर ने अजीब दास्तान है ये लघु फिल्म का निर्माण किया है. इस फिल्म की कहानी शहर में रहने वाले शादीशुदा युगल की है. उनकी जिन्दगी में तब उफान आता है जब पत्नी के जीवन में उसके सहकर्मी का आगमन होता है.


रोती-चिल्लाती रहती जब-जब पिता खलनायक बनते थे


दूसरी फिल्म है स्टार जिसका निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने किया है. इस फिल्म की कहानी एक असफल अभिनेता की है जो पिता की मौत के बाद फिल्म स्टार बनने के लिए संघर्ष कर रहा है और उसे खुद को साबित करने का एक आखिरी मौका मिलता है.



मुरब्बा का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है और यह छोटे शहर में रहने वाले एक लड़के की कहानी है जो अपने पिता की आखिरी इच्छा को पूरा करने के लिए सपनों की नगरी मुंबई आता है.


आर्मी बैकग्राउंड की लड़कियों को लुभाती है माया नगरी !!


शीला की जवानी गीत को ही अपनी फिल्म का टाइटल बनाने वाली जोया अख्तर की फिल्म की कहानी मध्यमवर्गीय परिवार में रहने वाले एक किशोर की कहानी है जो सामाजिक बंधनों और परंपराओं को तोड़कर अपने सपनों को पूरा करने के लिए फिल्मों में संघर्ष करने लगता है.




अब इन दोनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म दर्शकों को ज्यादा प्रभावित कर पाती है यह तो कल ही पता चलेगा. आखिर दर्शकों का टेस्ट भी तो देखना है.


अमिताभ के जुम्मा-चुम्मा गाने की नकल है यह गाना !!

इमोशनल अत्याचार हो या कुछ भी सेक्स सीन नहीं चलेंगे !!



Shootout at Wadala Story in Hindi, Rani Mukherjee, Kaitrina Kaif, sunny leone, sunny leone hot item song, priyanka chopra hot item number, sunny leone, katrina kaif, सनी लियोन, प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh