Menu
blogid : 249 postid : 990

असली नकली की कहानी

Entertainment Blog
Entertainment Blog
  • 217 Posts
  • 243 Comments

SPECIAL 26 Movie Review and Story in Hindi

बॉलिवुड में सच्ची घटनाओं पर फिल्म बनाने का दौर बहुत ही पुराना है. हाल के दिनों में यह ट्रेंड बहुत ज्यादा देखने को मिला है. ऐसी ही एक घटना पर बनी फिल्म इस हफ्ते बॉक्स-ऑफिस पर रिलीज हुई. 1980 के दशक में फर्जी सीबीआई और इनकम टैक्स ऑफीसरों की लूट पर आधारित फिल्म “स्पेशल 26” नकली और असली के बीच के द्वंद को दर्शाती है.


कहानी का आइडिया

यह फिल्म अस्सी के दशक में हुई कुछ सच्ची घटनाओं पर आधारित है. उस समय कुछ चालाक ठगों ने मिलकर प्रसिद्ध व्यापारियों और राजनेताओं को फर्जी सीबीआई या इनकम टैक्स ऑफिसर बन कर लूट लिया. इसी तरह 1987 में मुंबई में एक प्रसिद्ध ज्वेलरी शॉप पर भी इन लोगों ने फर्जी छापा डाला और लाखों रुपये के गहने अपने साथ ले गए. बवाल तो तब हुआ जब दुकान वालों को पता चला कि वह सीबीआई वाले नकली थे.


अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का रोल इस फिल्म में उनकी आम इमेज से हटकर है. हाल के दिनों में वह बेहद रफ एंड टफ इमेज में दिखे हैं लेकिन इस फिल्म में वह बेहद अलग लुक में हैं. इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी फीस भी आधी कर दी थी.


कलाकार: अक्षय कुमार (Akshay Kumar), काजल अग्रवाल, मनोज बाजपेयी, अनुपम खेर, जिमी शेरगिल, राजेश शर्मा, मुकेश भट्ट, दिव्या दत्ता, दीप राज, नीरू बाजवा, टीकू तलसानिया


निर्माता: कुमार मंगत पाठक

निर्देशक: नीरज पांडे

गीत: हिमेश रेशमिया, चंदन शर्मा


फिल्म की कहानी

फिल्म में अजय कुमार (Akshay Kumar) मुख्य किरदार में हैं जो सीबीआई में तो भर्ती नहीं हो पाए लेकिन वह एक ऐसी नकली टीम तैयार करते हैं जो भ्रष्ट मंत्रियों और ब्लैक मनी जमा करने वाले बिजनेसमैनों को अपना शिकार बनाती है. इस टीम के मुख्य शख्स 8 बच्चों का बाप पंजाबी शर्मा जी (Anupam Kher), इकबाल (किशोर कदम) और जोगेंद्र (राजेश शर्मा) हैं. फिल्म की शुरुआत में दिल्ली के एक मंत्री के घर अजय की टीम छापा मारने जाती है और इस फर्जी सीबीआई की मदद वहां की असली पुलिस करती है. अजय तुगलक रोड थाने के सब इंस्पेक्टर रणबीर सिंह (जिमी शेरगिल) को फोन करके सफदरजंग चौराहे पर बुलाता है. लेडी पुलिस कॉन्स्टेबल (दिव्या दत्ता) और सिपाहियों के साथ रणबीर भी अजय की टीम के साथ मिनिस्टर के घर पहुंचते हैं. सीबीआई की यह नकली टीम मंत्री के घर से ब्लैक मनी जब्त कर निकल जाती है.


थोड़ी देर बाद रणबीर सिंह को पता चलता है कि सीबीआई ने मंत्री जी के घर छापा मारा ही नहीं और मंत्री साहब करोड़ों का चूना लगने के बावजूद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने को तैयार नहीं. रणबीर और लेडी कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया जाता है. अब रणबीर का एक ही मकसद बचा है इस टीम के सदस्यों का पता लगाकर अपनी बेगुनाही साबित करना. रणबीर के हाथ कुछ सबूत लगते हैं तो वह असली सीबीआई के पास पहुंचता है. यह केस सीबीआई इंस्पेक्टर वसीम खान (मनोज) को दिया जाता है और यहीं से शुरू होती है असली नकली की धरपकड़.


फिल्म समीक्षा

निर्देशक नीरज पांडे इससे पहले अ वेडनेस डे (A Wednesday) जैसी सार्थक और बेहतरीन फिल्म बना चुके हैं. छोटी-सी कहानी में सभी किरदारों को बखूबी पिरोना उन्हें अच्छी तरह आता है और इस फिल्म में भी उन्होंने यही किया है.

अभिनय की बात करें तो अक्षय कुमार ने इस फिल्म में अपने अभिनय का सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की है. इसमें कोई दो राय नहीं कि यह फिल्म अक्षय की कुछ अच्छी फिल्मों में गिनी जाएगी. अनुपम खेर और मनोज वाजपेयी जैसे मंझे हुए कलाकारों ने साबित किया है कि क्यूं उन्हें बॉलिवुड में अभिनय की चलती-फिरती क्लास की तरह जाना जाता है. जिमी शेरगिल ने भी छोटी लेकिन महत्वपूर्ण भूमिका को सही ढंग से निभाया है. काजल बस अक्षय की हीरोइन के लिए हैं. उनके हिस्से में अधिक संवाद भी नहीं हैं.

फिल्म का संगीत ठीक-ठाक है लेकिन ऐसा कोई गीत नहीं है जिसे आप सिनेमाहॉल से निकलने के बाद गुनगुना सकें. कुल मिलाकर वैलेंटाइन वीक पर अगर आप भी सिंगल लोगों की लाइन में हैं तो यह आपके लिए एक सार्थक फिल्म है. फिल्म में रोमांस अधिक नहीं है इसलिए हो सकता है कपल्स इस फिल्म से दूर ही रहें लेकिन अच्छे सिनेमा के दीवानों को तो यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए.


रेटिंग: *** (3/5)


Tag: Special 26, Special 26 Story, Special 26 Movie Preview, Special 26 Story in Hindi, Hindi Movie, Special 26 Movie Preview, Special 26 ki kahani, स्पेशल 26 की कहानी, स्पेशल 26 में अक्षय कुमार, Akshay Kumar, Akshay Kumar in Hindi, Jimmy Shergill, Manoj Bajpai, Anupam Kher

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh