Menu
blogid : 249 postid : 969

Talaash Movie Review : सच की तलाश में कई झुठ उभरते हैं….

Entertainment Blog
Entertainment Blog
  • 217 Posts
  • 243 Comments

Talaash Movie Review

आमिर खान आज बॉलिवुड में वह नाम बन चुके हैं जो किसी भी चीज को बेचने का हौशला रखते हैं और वह भी सबसे अच्छी कीमत पर. कॉमेडी हो या एक्शन आमिर खान का जादू हमेशा सर चढ़ कर ही बोलता है. क्रिकेट की पिच चाहे कितने भी युवराज सिंह और धोनी आ जाए लेकिन सचिन का क्रेज कभी कम नहीं होता उसी तरह चाहे बॉलिवुड में सलमान खान और शाहरुख खान साल में तीन-तीन हिट फिल्में दे लेकिन फिर भी दर्शकों में जो क्रेज आमिर खान की फिल्मों के लिए है वह इनकी फिल्मों के लिए नहीं दिखेगा और फिल्म “तलाश” (Talaash) के साथ एक बार फिर यह बात साबित हो चुकी है.

Watch: Trailer of Talaash


फर्स्ट डे, फर्स्ट शो की सारी टिकेट बुक और यही नहीं रिलीज से पहले 135 करोड़ रुपए की कमाई कर फिल्म “तलाश” (Talaash) ने हिट फिल्म का तमगा हासिल कर लिया है. आइए तलाश करते हैं फिल्म “तलाश” (Talaash)  के कुछ राजों का.


फिल्म का नाम: तलाश (Talaash)

कलाकार : आमिर खान, रानी मुखर्जी (Sexy Video of Rani), करीना कपूर, राज कुमार यादव और नवाजुद्दीन सिद्दकी

फरहान अख्तर और आमिर खान

निर्देशक : रीमा कागती


talaashStory of Talaash: तलाश की कहानी

तलाश की कहानी एक हाईप्रोफाइल कार एक्सीडेंट और एक इंस्पेक्टर की निजी जिंदगी से जुड़ी है. फिल्म में पुलिस इंस्पेक्टर सृजन सिंह शेखावत (आमिर खान) अपनी खूबसूरत वाइफ रोशनी (रानी मुखर्जी) और प्यारी बेटे के साथ खुश हैं. पुलिस डिपार्टमेंट में शेखावत की इमेज ऐसे दबंग इंस्पेक्टर की है जो किसी भी मुश्किल से मुश्किल केस की तह तक पहुंचना जानता है. लेकिन इसी बीच एक एक्सीडेंट में शेखावत अपने बेटे को खो देता है जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में चला जाता है और उसकी पत्नी के साथ उसकी अनबन हो जाती है.


फिर इसी बीच शहर में एक सुपरस्टार की कार एक्सीडेंट में मौत हो जाती है. इस केस को शेखावत को सौंपा जाता है. शेखावत जैसे-जैसे केस की तह में पहुंचता है उसे केस में कई पेंच नजर आते हैं. शुरुआती नजर में जो केस मात्र एक एक्सीडेंट का लगता है वह धीरे-धीरे मर्डर मिस्ट्री का रूप ले लेता है. इस केस को सुलझाते हुए ही शेखावत की मुलाकात सेक्स वर्कर रोजी (करीना कपूर) और तेनूर (नवाजुद्दीन सिद्दकी) से होती है. इन दोनों से मिलने के बाद शेखावत को लगता है कि केस शायद सुलझ जाए लेकिन केस सुलझने की जगह उलझने लगता है और शेखावत को अपने बेटे की मौत भी याद आने लगती है. इस केस में शेखावत इस कद्र उलझ जाता है कि उसकी पत्नी उससे तलाक तक लेने की धमकी देती है. चारों तरफ से सवालों से घिरा इंस्पेक्टर शेखावत किस तरह सच की “तलाश” करता है यही “तलाश” की कहानी है.

Read: Aamir Khan’s Love Affairs


फिल्म की समीक्षा

रीमा कागती ने इस फिल्म से पहले सिर्फ एक ही फिल्म डायरेक्ट की थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इस फिल्म में बेहतरीन कार्य दिखाया है. अगर अभिनय की बात की जाए तो कोई भी कमी निकालना बहुत मुश्किल है.


आमिर खान की अदाकारी में किसी तरह की कोई कमी नहीं है. उन्होंने एक पुलिस इंस्पेक्टर और एक पिता की भूमिका को सिर्फ निभाया नहीं उस किरदार को जीया है. रानी मुखर्जी लंबे समय बाद किसी बेहतरीन और सार्थक भूमिका में नजर आई हैं. एक रोती-बिलखती और बच्चें के मारे जाने के दुख को उन्होंने पर्दे पर बखूबी प्रदर्शित किया है. करीना कपूर ने इससे पहले “चमेली” में सेक्स वर्कर का कार्य कर बहुत प्रशंसा बटौरी थी और इस फिल्म में भी उन्होंने एक दमदार रोल किया है. हालांकि इस बार अंग प्रदर्शन अभिनय पर भारी दिखा. और साथ ही हम नवाजुद्दीन सिद्दकी को भी नहीं भूल सकते जिन्होंने इस फिल्म में अपने अभिनय से चार-चांद लगा दिए.


एक रोमांचक और सस्पेंश से भरी फिल्म में अकसर म्यूजिक थोड़ा बोरिंग लगता है लेकिन राम संपत ने अपनी धुनों से फिल्म की रफ्तार को रोका नहीं बल्कि एक्स्ट्रा स्पीड दी है.


कुल मिलाकर यह एक बेहतरीन सस्पेंश फिल्म है जो वाकई आपका पैसा वसूल कराएगी. हां, अगर आप सलमान खान के फैन है और फिल्म में रोमांस की चाह रखते हैं तो फिल्म आपके लायक नहीं है लेकिन रोमांस की जगह रोमांच चाहने वालों के लिए तो फिल्म जन्नत से कम नही.

Also Read:

करीना क्यू मां नहीं बनना चाहती?

Bollywood’s Real Love Stories


Tag:Talaash Movie Review, Talaash Movie Review in Hindi, Story of Talash in Hindi, Film reviews, Talaash, Film review in Hindi, Aamir Khan, Kareena Kapoor, Rani Mukerji, thriller,Suspense

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh