Menu
blogid : 249 postid : 1019

Himmatwala film preview in Hindi: ताकी रे ताकी रे ताकी ताकी ताकी रे…..

Entertainment Blog
Entertainment Blog
  • 217 Posts
  • 243 Comments

Remake films in bollywood

बॉलिवुड फिल्म जगत में रीमेक का चलन बहुत पुराना है. दक्षिण भारतीय फिल्मों से कॉंसेप्ट उठाते ही हैं लेकिन हिन्दी फिल्मों को ही दोबारा नए चेहरों के साथ पर्दे पर उतारना भी फिल्म निर्देशकों को खूब लुभाता है. जो फिल्में कभी सुपरहिट हुई थीं उनके साथ विभिन्न एक्सपेरिमेंट कर एक बार फिर नया रंग-ढंग देकर दर्शाया जाता है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अभिनीत डॉन को तो दो बार कैश किया गया है, इसके अलावा देवदास (Devdas movie)भी इसी श्रेणी में शामिल है. वैसे 70 के दशक की सुपरहिट ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले (Sholay) को जब राम गोपाल वर्मा ने नया चेहरा देकर प्रदर्शित किया था तो वह किसी ब्लंडर से कम नहीं थी और इस बार कसौटी पर खड़ी है फिल्म हिम्मतवाला(Himmatwala).


हिम्मत चाहिए “हिम्मतवाला” को देखने के लिए


Himmatwala movie


कल रिलीज होने वाली फिल्म हिम्मतवाला वर्ष 1983 में प्रदर्शित हुई फिल्म हिम्मतवाला का ही नया रूप है. फर्क बस इतना है कि उस फिल्म में जंपिंग जैक जितेन्द्र और हवा हवाई श्रीदेवी ने अभिनय किया था. इस फिल्म में नजर आएंगे बॉलिवुड के सिंघम अजय देवगन और दक्षिण भारतीय अभिनेत्री तमन्ना.


सबसे बेकार कलाकार हैं सलमान खान

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट होगी या नहीं यह तो कल रिलीज के बाद ही पता चलेगा फिलहाल प्रोमोज देखने में तो यही लग रहा है कि जहां हिम्मतवाला में कलाकारों का अभिनय थोड़ा गंभीर था वहां इस फिल्म में कॉमेडी भी बराबर देखने को मिलेगी.


बैनर: यूटीवी मोशन पिक्चर्स, पूजा एंटरटेनमेंट इंडिया लि.

निर्माता: वासु भगनानी, सिद्धार्थ रॉय कपूर

निर्देशक: साजिद खान

संगीत: साजिद-वाजिद

कलाकार: अजय देवगन, तमन्ना भाटिया, परेश रावल, महेश मांजरेकर, जरीना वहाब, सोनाक्षी सिन्हा (आइटम नंबर)

रिलीज डेट: 29 मार्च, 2013


क्या इतनी जल्दी ऊब गए सैफ करीना से?


Story of movie Himmatwala: हिम्मतवाला फिल्म की कहानी

शेरसिंह के राज में पूरा गांव परेशान है. वह गांव वालों को चैन से जीने नहीं देता. एक तानाशाह की तरह वह उन पर जुल्म करता है. उस गांव में रहने वाली रवि (Ajay Devgan) की मां और बहन भी शेर सिंह की वजह से परेशान हैं. शेर सिंह की एक नकचढ़ी और बिगड़ैल बेटी है रेखा (Tamanna Bhatia) और रवि को उसी से प्यार हो जाता है. इस फिल्म की कहानी रवि और शेर सिंह के बीच लड़ाई-झगड़े पर आधारित है. अंत में क्या होता है यह तो वे लोग जानते ही होंगे जिन्होंने मूल फिल्म हिम्मतवाला देखी है. इस फिल्म ने श्रीदेवी को बॉलिवुड की नंबर वन एक्ट्रेस बना दिया था. अब देखना है कि क्या तमन्ना के साथ भी यही होगा.


Read

बस शक्ल पर ही मरते हैं दर्शक

हर लड़की शादी से पहले सेक्स नहीं करती

Nirupa Roy: अमिताभ की पर्दे की मां हैं यह


Tags: himmatwala movie preview in hindi, hindi film review, hindi movies, remake movies in bollywood, bollywood, south Indian actresses, movies in hindi, ajay devgan, amitabh bachchan, jitendra, tamanna Bhatia, अजय देवगन, सलमान खान, बॉलिवुड फिल्म, रीमेक, दक्षिण भारतीय फिल्में.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh