Menu
blogid : 249 postid : 526

‘तनु वेड्स मनु’ (समीक्षा)

Entertainment Blog
Entertainment Blog
  • 217 Posts
  • 243 Comments

निर्माता : शैलेश सिंह, विनोद बच्चन
निर्देशक : आनंद राय
कलाकार : आर माधवन, कंगना रानावत, जिमी शेर गिल, एजाज खान
संगीत : कृष्णा सरकार
रिलीज डेट : 25 फरवरी 2011
रोमांटिक कॉमेडी
रेटिंग : *** तीन स्टार

निर्देशक आनंद राय की यह फिल्म ‘जब वी मीट’ से प्रेरित है लेकिन इस फिल्म की कहानी अलग है जहां उत्तर भारत की शादी को नए तरीके से दिखाने की कोशिश की गई है. फिल्म में हंसी है, मज़ाक है, रोमांस है, इमोशन है और इनसे बढ़कर है शादी का त्यौहार.

फिल्म की कहानी

डॉ मनु (आर. माधवन) एक एनआरआई डॉक्टर है, जो लंदन में रहता है लेकिन शादी करना चाहता है एक भारतीय लड़की से. लड़की की तलाश में मनु भारत आता है. भारत आकर मनु लड़की की तलाश में कानपुर जाता है वहां उसे मिलती है तनु. मनु, तनु से शादी करना चाहता है लेकिन तनु को तो लखनऊ के गुंडे से प्यार है, अतः उसे मनु को इंकार करना ही पड़ता है.

एक शादी में शरीक होने के लिए मनु पंजाब जाता है, जहां उसकी मुलाकात दुबारा मनु से होती है. तनु की खुशी के लिए मनु उसके मां-पिता को उसके गुंडे ब्वॉयफ्रेंड अवस्थी से शादी के लिए राजी कराता है. लेकिन जैसे-जैसे शादी नजदीक आने लगती है तनु घबराने लगती है और अवस्थी से शादी करने से मना कर देती है.

एक तरफ़ डॉ. मनु जो गंभीर रहता है तो दूसरी तरफ़ बिंदास तनु दोनों एक दूसरे से अलग. जहां मनु अरेन्ज मैरिज करना चाहता है वहीं तनु अरेन्ज मैरिज के खिलाफ़ है. ऐसे में देखना है कि क्या हो पाती है मनु की शादी तनु के साथ?

समीक्षा

फिल्म शादी जैसे गंभीर विषय पर है लेकिन फिल्म रोमांटिक कॉमेडी है. कानपुर की कहानी और वह भी पंजाबी तड़के के साथ फिल्म को मज़ेदार बनाती है. फिल्म के संवाद में नयापन है जो दर्शकों को बांधे रखता है. फिल्म जब शुरू होती है तो लगता है कि शायद इस तरह की फिल्म हमने पहले भी देखी हो लेकिन जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है कहानी रोचक हो जाती है परन्तु मध्यांतर के बाद पटकथा लचर होने के कारण फिल्म कमज़ोर हो जाती है और छाप छोड़ने में नाकामयाब हो जाती है.

हालांकि दोनों किरदारों ने अभिनय अच्छा किया है लेकिन फिर भी कहीं कुछ कमी रह जाती है. फिल्म की कहानी शुरू में सभी को बांधे रखती है खासकर बीच-बीच में हंसी की फुहार सभी को हंसाती है. फिल्म का संगीत अच्छा है जो शादी के समय सबको थिरकने पर मजबूर कर देता है और आजकल काफ़ी चर्चा में भी है.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh