Menu
blogid : 249 postid : 468

यमला पगला दीवाना (फिल्म पूर्वालोकन)

Entertainment Blog
Entertainment Blog
  • 217 Posts
  • 243 Comments

Yamla-Pagla-Deewanaनिर्माता : समीर कार्णिक, नितिन मनमोहन
निर्देशक : समीर कार्णिक
कलाकार : धर्मेन्द्र, सनी देओल, बॉबी देओल, कुलराज रनधावा, नफ़ीशा अली, अनुपम खेर
संगीत: प्यारेलाल, अनु मलिक
लेखक : जसविंदर सिंह
रिलीज डेट : 14 जनवरी, 2011
कॉमेडी

“’अपने’” मूवी में हमने देखा था देओल फैमिली को एक गंभीर फिल्म के साथ लेकिन अब यह फेमिली आ रही है एक बार फिर लेकिन इस बार “’यमला पगला दीवाना’ के साथ. “सर्दी के मौसम में खूब सारी मस्ती, खूब सारा धमाल जिसे देखकर आप हंस-हंस हो जाएंगे पागल और कहेंगे यह जट सही में हैं पागल.”

“दुनियावालों इस कहानी में… कॉमेडी है! एक्शन है! रोमांस है! ड्रामा है! मेलोड्रामा है! इमोशन है……और माँ कसम बहुत सारा कन्फ्यूजन है.”

फिल्म की कहानी

परमवीर सिंह ढिल्लो (सनी देओल) वैंकूवर कनाडा में लोन रिकवरी एजेंट है. वह सिख है लेकिन उसकी पत्नी (मैरी) कनाडा की है. कनाडा में परमवीर अपनी माँ, पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता है. परमवीर की माँ (नफ़ीशा अली) ठेठ पंजाबी गृहिणी है जो अपने पति (धरम सिंह – धर्मेंद्र) से परेशान होकर एक दिन अपने बड़े बच्चे को लेकर भाग जाती है. लेकिन कहानी अभी बाकी है दोस्त. परमवीर को एक दिन अपने पिता और छोटे भाई की याद आती है और वह उन्हें ढूंढने भारत जाने की सोचता है.

yamla-pagla-deewanaदूसरी तरफ़ बनारस के दो ठग धरम सिंह (धर्मेंद्र) और गजोधर सिंह (बॉबी देओल) ने पूरे बनारस में धमाल कर रखा है. दिनदहाड़े चोरी करना और लोगों को बेवकूफ बनाना उनका शौक है. धरम सिंह रंगीन मिजाज का है बुढापे पर भी हर उम्र की लड़कियां उस पर मरती हैं लेकिन धरम है कि औरतों को अपने इर्दगिर्द देखकर घबराने लग जाता है.

तभी गजोधर को प्यार हो जाता है लेकिन कौन समझाए गजोधर को प्यार करना बच्चों का खेल नहीं है. एक बार गजोधर मुसीबत में फंस जाता है तभी परमवीर वहां आकर उसे बचाता है. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब गजोधर को यह पता चलता है कि परमवीर उसका बड़ा भाई है. अक्खड़ बुद्धि वाले परमवीर को धरम सिंह और गजोधर सिंह अपने गैंग में इसलिए शामिल कर लेते हैं क्योंकि परमवीर का मुक्का ढाई किलो का है.

फिल्म का संगीत आजकल काफ़ी पसंद किया जा रहा है खासकर ‘चढ़ा दे रंग’ और ‘टिंगू जी’ गाने जो हर शादी में रौनक बढ़ा रहे हैं. लेकिन क्या संगीत जैसा असर फिल्म की कहानी दर्शकों पर छोड़ पाती है यह तो 14 जनवरी को पता चलेगा.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh