Menu
blogid : 249 postid : 1063

Love Story In Hindi: कुछ इस कदर किया प्यार का इजहार

Entertainment Blog
Entertainment Blog
  • 217 Posts
  • 243 Comments

इस हफ्ते रिलीज होने वाली एक मात्र मूवी ‘ये जवानी है दीवानी’ के डायरेक्टर की मानें तो यह यूथ्स की स्टोरी है लेकिन सिर्फ यूथ्स के लिए नहीं है. इस फिल्म को देखने के बाद सभी इस बात को मानेंगे भी. इस फिल्म में वो सारे इमोशंस हैं जो यूथ्स को रिप्रजेंट तो करते ही हैं पर उस एज ग्रुप को क्रास करके आए लोगों को नास्टेल्जिया में जीने के लिए मजबूर भी करते हैं. फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर के लीड रोल में साथ काम करने और अपने गानों के कारण पहले ही काफी मशहूर हो चुकी है पर सच्चाई यह है कि इस सबके बिना भी यह एक कंप्लीट फिल्म है जो अपना मैसेज बहुत क्लियरली व्यूअर्स तक पहुंचाती है।

एक लड़का था दीवाना सा …


Yeh Jawaani Hai Deewani,

निर्माता:करण जौहर

निर्देशक:अयान मुखर्जी

बैनर:धर्मा प्रोडक्शन्स, यूटीवी मोशन पिक्चर्स

संगीत:प्रीतम चक्रवर्ती

कलाकार: रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, कल्कि कोचलिन, आदित्य रॉय कपूर, कुणाल रॉय कपूर

मेहमान कलाकार: माधुरी दीक्षित

रेटिंग: ****( 4 स्टार)


Yeh Jawaani Hai Deewani: Love Story In Hindi

नैना [दीपिका पादुकोण], बनी [रणबीर कपूर], अवि [आदित्य रॉय कपूर] और अदिति [कल्कि कोचलिन] चार फ्रेंड्स और चार अलग किस्म के लोग हैं जिनकी सोच तेजी से चेंज होते इमोशंस और वैल्यूज को बिलकुल सही तरीके से प्रेजेंट करती है. बनी एक फन लविंग ब्वॉय है जिसे जिंदगी में स्पीड पसंद है वो कहीं ठहरना नहीं चाहता, पर नैना जो एक आर्डनरी प्यार को सपनों की तरह जीने वाली लड़की है. आदिति एक ऐसी फीलिंग के साथ जी रही है जो मार्डन सोसाइटी में लेस्बियंस को आराम से एक्सेप्ट करने का स्पेस देती है.


अंतत: कहानी वहीं आ कर खत्म होती है जहां सिक्सटीज की कहानियां खत्म होती थीं जैसे ‘तीसरी कसम’ या ‘दिल दे के देखो’ जैसी नासिर हुसैन की क्लासिक्स में होती थीं. फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ की खास बात यह है कि फिल्म की कहानी कहीं भी उलझाती नहीं है और ना दर्शकों को बोर होने देती है.


फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ देखने के बाद आप यही कहेंगे कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) दिन प्रति दिन अपनी एक्टिंग को उम्दा करते जा रहे हैं. अयान मुखर्जी ने कहानी की सोल को पकड़ा है और बिना किसी कन्फ्यूजन के व्यू्अर्स तक पहुंचाया है. दीपिका और रणबीर को एज लीड कपल सलेक्ट करके उन्होंने कोई गलती नहीं की है. रणबीर दीपिका का तो पता नहीं पर आपको जरूर फिर से इन दोनों से प्यार हो जाएगा. दीपिका (Deepika Padukone) अपने रोल में बिलकुल फिट हैं पर कहीं कहीं अपने को दोहराती हुई लगी हैं क्योंकि उनके रोल में ‘लव आजकल’ और ‘कॉकटेल’ के रोल्स की झलक नजर आती है. प्रीतम का म्यूजिक इस फिल्म में भी अपना जादू चला चुका है. बलम पिचकारी, बदतमीज दिल, घाघरा और दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड महीनों पहले से म्यूजिक चार्टस पर कब्जा कर चुके हैं. फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ मस्ट वाच फिल्म है और हो सकता है इस फिल्म को सिनेमाघर में देखने के लिए आपको पहले से बुकिंग करानी पड़े.


Yeh Jawaani Hai Deewani: Love Story In Hindi

क्यों देखें: अगर आपको यूथ्स को रिप्रजेंट करने वाली फिल्म पसंद है  तो.


क्यों ना देखें: यदि आपको  लव आजकल और कॉकटेल जैसे किरदारों को देखना पसंद नहीं है तो.


Tags: Love Story In Hindi, Love Story, Yeh Jawaani Hai Deewani, Ranbir Kapoor, Deepika Padukone, Yeh Jawaani Hai Deewani Review, yeh jawaani hai deewani, ये जवानी है दीवानी, दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh