Menu
blogid : 249 postid : 326

वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई (फिल्म समीक्षा)

Entertainment Blog
Entertainment Blog
  • 217 Posts
  • 243 Comments

imagesनिर्माता : एकता कपूर, शोभा कपूर
निर्देशक : मिलन लुथरिया
कलाकार : अजय देवगन, कंगना, इमरान हाशमी, प्राची देसाई, रणदीप हुड़ा, गौहर खान
संगीत : प्रीतम चक्रवर्ती
रिलीज डेट : जुलाई 30, 2010
ड्रामा / थ्रिलर
रेटिंग: 3 ½ स्टार

कहानी

70 के दशक में मुंबई के अंडरवर्ल्ड के बदलते हुए चेहरे को बयां करती है “वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई” की कहानी. 1970 में मुंबई में तस्करी सबसे जघन्य अपराध माना जाता था. उस समय मुंबई का माफिया डान सुल्तान मिर्जा(संदर्भ बिंदु: हाजी मस्तान) था जो क्रूर होने के साथ-साथ दयालु भी था. फिल्म में सुल्तान मिर्ज़ा के मुंबई शहर में बढ़ते आधिपत्य और शासनकाल को दिखाया गया है. तभी सुल्तान मिर्ज़ा की शरण में शोएब खान(संदर्भ बिंदु: दाऊद इब्राहिम) नाम का एक रंगरूट आता है जिसके आँखों में कुछ करने की ललक से सुल्तान बहुत खुश होकर उसे अपना करीबी बना लेता है. जिसके बाद शुरू होता है सुल्तान के पतन का सिलसिला. गिरोह युद्ध, मुठभेड़ों, बम, आतंक और भाईगिरी यह आम हो जाते हैं क्योंकि शोएब खान का मकसद ही है मुंबई के अंडरवर्ल्ड की गद्दी हथियाना.

2magesफिल्म समीक्षा

अभी तक अंडरवर्ल्ड के मुद्दे पर बहुत सी फिल्में बनी हैं. सत्या और कंपनी कुछ ऐसी फिल्में हैं जिसे हमने पसंद किया. पहले से ही इन फिल्मों के माध्यम से हमने मुंबई के अंडरवर्ल्ड के बारे में बहुत कुछ सीख लिया था और शायद अब हम भाईगिरी भी जानते हैं. परन्तु अगर आप यह सोच रहे हैं कि इतना कुछ अंडरवर्ल्ड के बारे देखने और जानने के बाद अब यह बचा है तो ज़रा रुकिए ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ कुछ अलग है. यह फिल्म अपनी आनंददायकता और आकर्षक गुणवत्ता के कारण आपको सांस थामने के लिए मजबूर कर देगी.

अगर आप सोच रहे हैं कि क्या अलग है इस फिल्म में जिसके कारण आप यह फिल्म देखने जाएं तो शायद उत्तर इसकी स्क्रिप्ट में है जो अंडरवर्ल्ड को अलग ढंग से पेश करती है. फिल्म मुंबई की सबसे प्रसिद्ध कहानी X-फ़ाइलें पर आधारित है. फिल्म का सबसे मज़बूत अंग मिलन लुथरिया का निर्देशन है जो आपको आगे की कहानी जानते हुए भी पूरी फिल्म देखने के लिए प्रेरित करता है. फिल्म अंडरवर्ल्ड की कहानी होने पर भी भावनात्मक पहलुओं से बंधी है जिसमें बंदूकों और लड़ाई से ज़्यादा भावनाओं को व्यक्त किया गया है. फिल्म में जहाँ सुल्तान मिर्ज़ा को दयालु डान दिखाया गया है वहीं शोएब खान को खुद्दार और अनैतिक इंसान दिखाया गया है. जहाँ सुल्तान ड्रग्स के खिलाफ़ है वहीं शोएब ड्रग्स की तस्करी में बहुत पैसा देखता है.

फिल्म में सुल्तान के विपरीत रेहाना (कंगना रणावत) को दिखाया है जो एक प्रसिद्ध अभिनेत्री के किरदार में दिखेंगी. वही शोएब खान के विपरीत राक आन की चाकलेटी गर्ल मुमताज़ (प्राची देसाई) हैं. अभिनय के मामले में इन दोनों अभिनेत्रियों को ज़्यादा कुछ करने को नहीं था परन्तु नए अवतार में कंगना रणावत सबको अच्छी लगी हैं.

1imagesदो बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता अजय देवगन ने इस फिल्म में सुल्तान मिर्ज़ा की भूमिका निभाई है जिसका किरदार अंडरवर्ल्ड डान हाजी मस्तान से प्रेरित है. कंपनी के बाद अजय दूसरी बार अंडरवर्ल्ड डान की भूमिका में नज़र आएंगे. अभिनय में अजय देवगन का ज़वाब नहीं है खासकर अगर किरदार भावनात्मक हो तो अजय का अभिनय देखते बनता है. इस फिल्म में भी उन्होंने अपने किरदार के साथ पूर्ण न्याय किया है. सीरियल किसर के नाम से मशहूर इमरान हाशमी इस फिल्म में शोएब खान के किरदार में दिखेंगे. इस फिल्म से पहले कुछ ही फिल्में है जिसमें इमरान हाशमी ने गंभीर किरदार निभाया हो अतः इस किरदार को निभाना उनके लिए एक चुनौती थी परन्तु हम कह सकते हैं “बहुत खूब इमरान.” अभिनय के मामले में इमरान पूरी फिल्म में अजय देवगन को टक्कर देते नज़र आते हैं.

रेटिंग

कहानी, अभिनय, फिल्म, डायलॉग और संगीत हर पहलुओं में यह एक अच्छी फिल्म है. इस फिल्म को देख हम यह कह सकते हैं बालीवुड में फ्लाप फिल्मों का सफ़र समाप्त हो गया है क्योंकि वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई एक अच्छी फिल्म है जिसे पांच में से 3 ½ स्टार रेटिंग मिलती है.

“तो अब देखिए 1970 के मुंबई अंडरवर्ल्ड की तस्वीर नए ढंग से”.

Once Upon A Time In Mumbai is releasing today and we brings to you this special movie review blog. Created on the 70’s theme of Underworld in Mumbai this film is about the rise and fall of a regime. The lead character in this film is Sultan Mirza Played by Ajay Devgan and Sohaib Khan played by Emraan Hasmi . Sultan Character is the replica of Hazi Mastan where as Emraan character is of Dawood Ibrahim. This is a nice film which will end the sequences of Flop film in the industry. We rate this film as 3 ½ star rating because of its very good direction, script, acting, dialogues and music. Seriously this is a Good Film.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh