Menu
blogid : 1969 postid : 30

स्विट्जरलैंड: पृथ्वी का स्वर्ग

Jagran Yatra
Jagran Yatra
  • 68 Posts
  • 89 Comments


किसी ने सही कहा है अगर पृथ्वी में कहीं स्वर्ग है तो वह स्विट्जरलैंड में है. श्वेत बर्फ़ से ढकी एल्प्स की खूबसूरत पहाडियां, चारो तरफ़ हरियाली ,मन को मदहोश करने वाली नदियां और झीले जिनके किनारे बसते है गांव और इस देश की शहर सुंदरता बयान करते हैं. स्विस लोगों का जीवनस्तर दुनिया में सबसे ऊँचे जीवनस्तरों में से एक है. स्विट्जरलैंड में एक तरफ़ बर्फ के सुंदर ग्लेशियर हैं जो साल में आठ महीने बर्फ की सुंदर चादर से ढ़के रहते हैं तो वहीँ दूसरी तरफ सुंदर वादियाँ हैं जो सुंदर फूलों और रंगीन पत्तियों वाले पेड़ों से ढकीं रहती हैं. दुनिया भर में स्विस घड़ियाँ, चीज़ और चॉकलेट बहुत मशहूर हैं.

1दुनिया के मानचित्र में स्विट्जरलैंड छोटा-सा देश है, लेकिन अगर एक बार आप स्विट्जरलैंड देश में पहुच जाएं जिसे स्विस परिसंघ भी कहा जाता है तो आप पाएंगे कि स्विट्जरलैंड में घूमने की बहुत सारी जगहें हैं जहाँ जा कर आप स्कीइंग, लंबी पैदल यात्रा, पर्वत पर चढ़ाई जैसे रोमांचक खेलों का मज़ा ले सकते है. यदि आपके पास थोड़ा सा वक्त और हौसला हो तो सूर्योदय के समय यहाँ की पहाड़ियों पर चहलकदमी करना बेहद सुखद अनुभव है. फिर शायद आपको ऐसा प्रतीत हो कि “काश मेरे पास और छुट्टियां होती”.

स्विट्जरलैंड एक लोकतांत्रिक देश है जहाँ तीन भाषाएं जर्मन फ़्रांसिसी और इतालवी प्रमुख है, इसके अलावा रोमांश यहाँ की सह-राजभाषा है. 41,284 वर्ग किमी में फैले स्विट्जरलैंड 26 कैण्टन (प्रान्त) में बसा है जिसकी की राजधानी बर्न है. स्विट्जरलैंड की कुल जनसँख्या 78 लाख है जहाँ करीबन 20 प्रतिशत विदेशी मूल के लोग रहते है. राजधानी बर्न के अलावा ज़्यूरिख, जनीवा, बासल, इंटरलाकेन, लोज़ान, लूत्सर्न इत्यादि इसके मुख्य शहर है.

2मुख्य पर्यटक स्थल

वैसे तो स्विट्जरलैंड में घूमने के लिए बहुत सारी मनोहर और आलोकिक जगह है पर इनमे से प्रमुख है जंगफ्रोज जो यूरोप की सबसे ऊँची पर्वत श्रंखला है. इसी के साथ-साथ यहां यूरोप का सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन भी है. आप जंगफ्रोज तक ट्रेन द्वारा पंहुच सकते है. बर्फ के पहाडियों को काट कर ऊपर जाती हुई ट्रेन से आप नयनाभिराम दृश्य देख सकते है और रोमांच अनुभव कर सकते है. गर्मी के मौसम में यहाँ आईस स्कींग का लुफ्त उठाया जा सकता है. जंगफ्रोज के अलावा शिल्थॉर्न ग्लेशियर स्विट्जरलैंड की दूसरी बर्फ़ की पहाडियां है विश्व के सबसे खूबृसूरत बर्फ की पहाड़ों में शुमार है. यहाँ पाइन ग्लोरिया नामक राइड से आप पूरे ग्लेशियर का पैरोनामिक व्यू ले सकते हैं.

3टिटलिस पर्वत श्रृंखला वादियों के भरे इस देश का अगला पड़ाव है. यहाँ आप केबल कार के जरिए पूरे ग्लेशियर की खूबसूरती को निहार सकते हैं. केबल कार के सफर में आप स्विट्जरलैंड से ही जर्मनी के ब्लैक फारेस्ट के नजारे भी देख सकते हैं. इसके अलावा आप ग्लैशियर पार्क में घूम कर आइस से जुड़ी कई फन पैक्ड राइड्स का मज़ा ले सकते है. यदि आप स्विट्जरलैंड जाएँ तो ग्लेशियर ग्रोटो को निहारना मत भूलिएगा. यहाँ बर्फ में बनी सुंदर गुफाएँ हैं जहाँ की बर्फ की दीवारों पर 8,450 लेम्पस जगमगाते हैं. यहाँ “हॉल ऑफ फेम” भी है जिसमें स्विट्जरलैंड आए प्रमुख हस्तियो के फोटों लगे हैं. प्राकृतिक सुंदरता के अलावा यदि आप रोमांचक खेलों के शौकीन हैं तो मैटरहार्न जाना मत भूलिए क्योंकि यहीं स्थित है यूरोप का सबसे बड़ा आईस स्कींग जोन भी है. इसके अलावा घूमने के लिए ग्रोरनरग्रेट और रिगी कुलम भी रमणीय स्थल हैं.

4बॉलीवुड का स्विस कनेक्शन

ऐसा प्रतीत होता है कि स्विट्जरलैंड की सुंदरता भारतीय निर्देशको को बहुत पसंद है इसीलिए तो बॉलीवुड की बहुत सारी फिल्मों की शूटिंग स्विट्जरलैंड में हुई है. दिलवाले दुल्हनियाँ ले जाएंगे, सिलसला, ढाई अक्षर प्रेम के, जुदाई, हीरो, चांदनी ऐसी ही कुछ फिल्में है. बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्माता- निर्देशक यश चोपड़ा का कहना है अगर मुझे मौका मिले तो में हमेशा के लिए स्विट्जरलैंड ही बस जाऊ.

स्विट्जरलैंड ठंडी जगह है अतः ठंडी में स्विट्जरलैंड जाना सही नहीं है तब आप आइस स्कींग का लुफ्त भी नहीं उठा सकते. इसलिए अगर आप स्विट्जरलैंड की सैर करना चाहते है तो गर्मियों का मौसम सबसे अच्छा होगा तब आप कर्मी से भी निजात पा सकते है.

नयी दिल्ली में स्विट्जरलैंड के दूतावास
न्याय मार्ग, चाणक्यपुरी
नई दिल्ली – 110 021 (पी.ओ बॉक्स 392)
टेलीफोने: +91 11 2687 8372
फैक्स: +91 11 2687 3093
ई.मेल: ndh.vertretung @ eda.admin.ch

व्यापार केंद्र
टेलीफोने: +91 11 2687 8534
फैक्स: +91 11 2611 2220
ई.मेल: ndh.vertretung @ eda.admin.ch

वीसा ऑफिस
टेलीफोने: +91 11 2687 8537
फैक्स: +91 11 2687 0652
ई.मेल: ndh.visa @ eda.admin.ch

Tags:                        

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh