Menu
blogid : 1969 postid : 3

कर लो जहॉ की सैर जागरण यात्रा के साथ

Jagran Yatra
Jagran Yatra
  • 68 Posts
  • 89 Comments


हमारे जहन में दुनियां के कई रूप विद्यमान हैं परन्तु इसका सुन्दर, मोहक और आकर्षक रूप हमको सबसे अधिक पसंद है. दुनियां रहस्यों का ताना-बाना है, अपने आप में ही एक भूल-भुलैया है और इस भूल-भुलैया के कई वातावरण हमें सम्मोहित और मंत्र-मुग्ध करते हैं. कुछ लोगों का सपना विश्व भ्रमण का होता है, कुछ लोग अपने माता-पिता को तीर्थ दर्शन कराने की मंशा जताते हैं और कुछ लोग हज़ यात्रा में जाने की बात करते हैं. मूलतः लोग ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहलू के साथ-साथ मनोरंजन के नए आयाम ढूँढते रहते हैं.

अब जागरण प्रकाशन समूह अपने पाठकों के लिए यात्रा और पर्यटन के क्षेत्र में अपनी नयी वेबसाइट “जागरण यात्रा” के माध्यम से अपनी सेवाएं प्रस्तुत कर रहा है. जागरण यात्रा है जानकारी का भंडार जो आपकी यात्रा का उचित प्रबंधन करने में सहायक होगा.

जागरण यात्रा के माध्यम से अब आप पाएंगे दुनिया भर के पर्यटन स्थलों पर लेखों का संकलन. यह लेख न केवल जगहों की सुंदरता का वर्णनात्मक स्वरुप प्रस्तुत करेंगे बल्कि उस जगह के सांस्कृतिक पहलुओं, जीवन की विविधता और पारंपरिक दिनचर्या का वर्णन भी करेंगे. अब इन लेखों के द्वारा हम उक्त स्थान के व्यंज़नों, पेय पदार्थों, घूमने के लिए सबसे उचित मौसम, तीज़–त्योहारों और भ्रमण करने योग्य जगहों का ब्योरा ले और जान सकते हैं.

यात्रा वेबसाइट का इस्तेमाल करना बहुत सरल है. इसको मार्गनिर्देशत करने के लिए एक शीर्षक दिया गया है जिसमें विभिन्न राज्य और देशों को सूचीबद्ध तरीके में रखा गया है जिसके द्वारा अब आप अपने मनचाहे स्थान का स्वरुप, वहाँ का मौसम और स्थिति का ज्ञान आसानी से अर्जित कर सकते हैं. यदि आप कहीं घूमने जाने की तैयारी कर रहे हैं तो, आप यात्रा वेबसाइट के माध्यम से सबसे अधिक निर्देशित, सबसे अधिक पठित और ज़्यादा मूल्यांकित लेखों के बारे में जान सकते हैं जिसके द्वारा आपको दुनिया भर के पर्यटकों का अलग-अलग पर्यटक स्थलों के प्रति रुझान मालूम हो जाता है और इसकी सहायता से आप अपना कार्यक्रम बना सकते हैं.

जागरण यात्रा वेबसाइट में स्थानों को उनकी महत्ता के हिसाब से अलग-अलग थीम्स या विषयों में बांटा गया है. जहाँ हर एकथीम्स की विशेषता एक दूसरे से अलग है. रोमांचक,ऐतिहासिक, धर्म-संस्कृति व त्योहार,हिल स्टेशन, द्वीपीय, मनोरंजन कुल मिलाकर छः थीम्स या विषय इस वेबसाइट में मौजूद हैं. जहाँ एक थीम के अंतर्गत आप साहस-रोमांच का अनुभव करेंगे तो वहीं दूसरा थीम आपको सांस्कृतिक पहलुओं से अवगत कराएगा. कभी आप हिमालय की वादियों को निहारेंगे तो कभी आप समुद्रों की लहरों में गोते लगाएंगे. हर एक थीम से जुड़े हैं नए आयाम. इसके साथ-साथ हर जगह से जुड़े लेख में आप पाएंगे मानचित्र और मौसम बताने का विजेट जो पाठकों के मार्गनिर्देशक का कार्य करेगा और जिसके तहत अब आप कोई भी जगह आसानी से खोज सकते हैं और वहाँ के मौसम के बारे में जान सकते हैं.

जागरण यात्रा वेबसाइट की मुख्य विशेषता है वेबसाइट में शामिल बुकिंग इंजन जिसके सहायता से आप अपना मनचाहा हॉलिडे पैकेज बुक करा सकते हैं और बना सकते है अपनी छुट्टियों को एक यादगार लम्हा.

अब आप जागरण यात्रा के माध्यम से ऑरकुट, ट्विटर और फेसबुक जैसी सामाजिक नेटवर्किंग साइट पर भी कर सकते हैं साझा अपने पसंदीदा लेख और उनसे जुड़े पहलुओं को. इसके साथ-साथ यात्रा वेबसाइट में मौजूद फोटो गैलरी और छवियों के द्वारा अब आप निहार सकते हैं आपनी मनचाही जगह को और ले सकते हैं मज़ा वहाँ से जुड़ी सांस्कृतिक विविधता, प्राकृतिक सुंदरता और समृद्ध इतिहास का.

रॉबर्ट लुइस ने यात्रा के विषय में कहा है कि

Travel not to go anywhere, but to go.  I travel for travel’s sake.  The great affair is to move.

यात्रा वेबसाइट पर जाने के लिए आप यहॉ क्लिक कर सकते हैं  http://jagranyatra.com/

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh