Menu
blogid : 8248 postid : 43

मजबूत टीम के खिलाफ सचिन का शतक

खास बात
खास बात
  • 14 Posts
  • 51 Comments

sachinसचिन के महानता के क्या कहने. क्रिकेट के इस प्रयाय ने वह करिश्मा करके दिखा ही दिया जिसका इंतजार हम पिछले एक साल से कर रहे थे.


इन्होने उन आलोचको का मुंह बन कर दिया जो हर समय सचिन को रिटायरमेंट लेने की सलाह देते थे.


मीडिया के बकर-बकर वाली जुबान को भी सचिन ने लगाम लगा दी. क्रिकेट के विशेषज्ञ के बेमतलब के सलाह पर भी विराम चिन्ह लगा दिया.


लेकिन महाशतकी का कारनामा उन्होंने किसके खिलाफ लगाया यह भी तो जान लीजिए ‘बाग्लादेश देश मजबूत टीम के खिलाफ’. सचिन के लिए तो आस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैड तो छोटी मोटी टीम है जिनके खिलाफ शतक लगाना वह अपनी शान के खिलाफ समझते है. शतक तो सचित बांग्लादेश, बरमुडा, कनाडा जैसे बडी और मजबूत तथा लीड करने वाली टीम के खिलाफ लगाते हैं. ताकि उनकी महानता पर कोई आंच न आए और वह लोगों के सामने भगवान बने रहें. आस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी कमजोर टीम के खिलाफ हर कोई शतक लगा लेता है लेकिन बांग्लादेश जैसी मजबूत टीम को संभालना केवल सचिन के बस में है. उनके खिलाडियों पर केवल सचिन ही भारी पड़ते है.


आशा है सचिन ऐसे ही टीमों के खिलाफ अपनी बैटिंग की धार दिखाएंगे  और अपने रिकॉड को और उपर तक ले जाएगे.


महाशतक लगाने पर सचिन आपको बधाई


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply