Menu
blogid : 1396 postid : 107

आइये dashboard पर एक नज़र डालते हैं..

उड़ान – एक परवाज
उड़ान – एक परवाज
  • 27 Posts
  • 42 Comments

प्रिये जागरण junction उपयोगकर्ताओं नमस्कार,

अभी तक तो अपने पढ़ा की हम किस तरह अपने ब्लॉग पेज का अवतार अथवा फोटो बदल सकते हैं..
आइये अब हम देखते हैं , किस तरह tag लाइन को बदला जा सकता है..

कृपया निम्न क्रम को दोहराएं :-
१.> कृपया अपने dashboard पर जाएँ|
२.> बायें हाथ पर Settings ओपशंस में जाकर General सब-ओपशंस पर क्लिक करें.. (कृपया चित्र में देखें)

tageChange

३.> अब tag लाइन बॉक्स में जाकर ‘apki रचना क अनुसार जो भी शब्द आप (kam se कम shabdon में)व्यक्त करना चाहते हैं उनको यहाँ लिख दें..

(इसी प्रकार आप चाहे तो अपने ब्लॉग का title या नाम भी बदल सकते हैं.. इसके लिए आप “ब्लॉग Title ” बॉक्स में naya नाम लिख दें.|)

४.> बस अब जल्दी से सेव button क्लिक करें और अपने ब्लॉग पेज को विसिट करें|

General settings में आप लोग समय व तारीख भी बदल सकते हैं, ये tareekh आपके ब्लॉग पर जो भी उपयोग करता कमेन्ट देतें हैं उस समय प्रदर्शित होti है.

इसी तरह यहाँ पर अपने वर्तमान ईमेल id को बदल क्र दूसरा ईमेल id भरा जा सकता hai

अब हम baat करतें हैं निजता tareekon पर एक नज़र डालते हैं..|
(जो कि यहीं पर सेट्टिंग ओपशंस में mil jaataa है..)

यहाँ पर हम अपने ब्लॉग पेज को केवल जागरण-जकशन मंच तक सीमित रखने में सफल होते हैं.. अथार्थ हमारा ब्लॉग पोस्ट किसी सर्च engine वेब साईट के द्वारा दुन्धा नही जा सकेगा.. लेकिन जागरण -जकशन मंच के उपयोग करता iss को padh सकते हैं…

privacySetting

आशा करता हूँ, अब आप अपने जागरण-जकशन मंच को तकनीकी रूप से भी जान गए होंगे|

अभी मुझे आज्ञा दें, में शीघ्र ही एक नयी रचना के साथ उपस्थित होंगा तब तक के लिए आप सभी को नमस्कार|

जागरण-जकशन मंच पर आपका साथी,
निखिल सिंह

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh