Menu
blogid : 3428 postid : 426

अब कोई समस्या नहीं है……

jls
jls
  • 457 Posts
  • 7538 Comments

मुझे तो ऐसा लगा एक दिन में ही हमारे देश की काया पलट हो गयी सब कुछ बदल गया ..
अब न तो कही महंगाई का रोना है, न ही भ्रष्टाचार की चिंता. विदेश में जमा काला धन भी वापस आ गया लगता है
पोल्टू बाबू, (प्रणव बाबू) लगता है राष्ट्रपति के लॉन में ज्यादा टहल लिए, इसलिए उन्हें भी नींद आ गयी लगती है ..
केवल सोनिया गांधी टी वी देख रही हैं और मन्नू (मनमोहन) को फोन पर समझा रही है – देखा मन्नू, अभी तुम्हारा कार्यकाल पूरा भी नहीं हुआ कि लोग तुम्हारी कुर्सी को हथियाने में लग गए हैं. मैंने राहुल को इस कुर्सी पर बिठाने के लिए दादा (प्रणव दा) को राष्ट्रपति भवन का रास्ता दिखाया तो सभी मंसूबे बनाने लगे हैं, यहाँ तक पहुँचने के लिए!
यह नीतीश को देखो – अभी बिहार तो सम्हाले नहीं सम्हल रहा है, प्रधान मंत्री का सपना देखने लगा है. …. चलो, जो होता है ठीक ही होता है. इनलोगों को मोदी-नितीश खेलने दो और आपस में ही उलझने दो. यह लोग आपस में लड़ते रहेगा और मेरे राहुल चुपचाप कुर्सी पर बैठ जायेगा. वैसे मैं तुम्हारा ही नाम प्रस्तावित करूंगी, और तुम राहुल को अपना पदभार सौंप देना…. हाँ एक बात अच्छी तरह अभी से समझ लो .. उस समय अड़ मत जाना … मेरा बहुत बड़ा सपना है… राहुल को प्रधान मंत्री के रूप में देखना… उसके बाप को आतंकवादियों ने मार दिया न, तभी से मैं इसी आश को लेकर जी रही हूँ … राहुल गद्दी पर बैठ जाय फिर मैं चैन से मर सकूंगी.
इस ममता को तो मैं सबक सिखाऊंगी जब बामपंथी हमारी पार्टी के सपोर्ट में आ जायेंगे. मुलायम और माया तो मेरे हाथ में है ही.
नितीश को भाजपा से अलग होने दो उसको भी साथ ले लूंगी.
थोड़ी देर बाद मनमोहन सिंह का फोन आता है – मैडम, पेट्रोल कंपनी वाले पेट्रोल का दाम घटाना चाहते हैं, उन्हें क्या घटने के लिए कह दूं?
सोनिया – मन्नू तुम कब पोलिटिक्स समझोगे ! अभी सारे चैनल वाले मोदी नितीश के बारे में ही चर्चा कर रहे हैं अब मोहन भागवत भी आ गए हैं … अभी उनलोगों को खेलने दो … जब फिर कोई महंगाई का रोना रोयेगा तो थोडा घटा देंगे. उसका लाभ अगला इलेक्सन में ले लेंगे.
देखो, हमको लोग बोलता है कि हम रिमोट कंट्रोल है, तो आर. एस. एस. क्या है, बोलो! बोलो!
चलो यह भी अच्छा है – उसने ‘हिंदूवादी’ का नाम ले लिया है. इसको आधे लोग कभी नहीं चाहेंगे. बाकी आधे लोग तो हमारे वोट बैंक है ही.
इस तरह हमारा मिशन २०१४ का सपना पूरा होता दिख रहा है……

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh