Menu
blogid : 3428 postid : 134

आरती, बिजली माता की!

jls
jls
  • 457 Posts
  • 7538 Comments

महीनों तक बिजली गुल रहने का बाद आज गजोधर भैया की बस्ती, और उनके घर में बिजली माता का आगमन हुआ है!
दरअसल, उनकी बस्ती का ट्रांसफोर्मर जल गया था जिसे बदली करने के लिए विद्युत् विभाग ने काफी नखरे किये, पहले बकाया बिल जमा करवाए, फिर नए ट्रांसफोर्मर की अनुपलब्धता का रोना रोया; आखिर इलाके के जनप्रतिनिधि के साथ मिलकर प्रदर्शन किये, फिर कुछ नकदी देकर पूजा-पाठ की; बस्ती के अन्य लोगों के साथ मिलकर, (विभाग के अधिकारियों के सहयोग से) ट्रक का भाड़ा देकर ट्रांसफोर्मर को लाया गया और पुराने ट्रांसफोर्मर को हटाकर नए ट्रांसफोर्मर की स्थापना में वक्त के साथ साथ आर्थिक और शारीरिक मदद के बाद ही —– नवरात्री शुरू होने के एक दिन पहले, बिजली माता के दर्शन संभव हो सका.
गजोधर भैया ने दुर्गा माँ की आराधना से पहले बिजली माता की आरती कुछ इस प्रकार की जो नीचे अंकित है.

या देवी, सर्वभुतेशु क्षमा रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमो नम:

ॐ जय बिजली माता, मइया जय बिजली माता,
जब आवे तम भागे, सब सुख के दाता! ॐ जय बिजली माता!

बहुत देर से आवै, जात न देर लगे.
तुरत पसीना भागे, कूलर, ए. सी. चलै, ॐ जय बिजली माता!

सिल-लोढ़ा नहीं भावे, मिक्सी खूब चलै.
हीटर, ओवन, फ्रिज से, किचेन की भाव बढे. ॐ जय बिजली माता!

झाड़ू, पोंछा फेंको, क्लीनर घर लाओ.
दुष्ट धूल को मारो, वैकुम घर लाओ. ॐ जय बिजली माता!

मोमबत्ती, ढिबरी को, बाई,बाई करो.
आपातकाल-स्वचालित, लैम्प को चार्ज करो.ॐ जय बिजली माता!

मोबाइल, इन्टरनेट, टी.वी. की गाथा.
बिजली से सब चालित, मत जाना माता.ॐ जय बिजली माता!

बिजली मैया सबकी, ट्राम ट्रेन बेटी.
पैदल मत अब चलना, देर नहीं होती.ॐ जय बिजली माता!

दो रूपों में मिलती, ए. सी. और डी. सी.
दोने रूप की पूजा, कर तुम हे पी.सी. !ॐ जय बिजली माता!

बिजली संकटमोचक, भक्ति, इसकी करो,
और न देवी,देवा, सेवा इसकी करो. ॐ जय बिजली माता!

बिजली-घर की सेवा जो जन नित ही करे,
कहत गजोधर भैया, परहित भक्ति,करै.ॐ जय बिजली माता!

करो सम्हलकर पूजा, यह संकट हारी,
बिजली से बच रहना,यह आफत कारी.ॐ जय बिजली माता!

बिजली की यह आरती, जो जन नित गावै.
दूर अँधेरा भागे, सुख सम्पति पावै.ॐ जय बिजली माता!

दुर्गा माता क्षमा करें!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh