Menu
blogid : 3428 postid : 641085

लोक आस्था का पर्व ‘छठ’

jls
jls
  • 457 Posts
  • 7538 Comments

छठ पूजा
—राजेन्द्र तिवारी________________________________________
chhath arghya प्रसाद के सूप के साथ सूर्य को अर्घ्य

छठ पूजा के इतिहास की ओर दृष्टि डालें तो इसका प्रारंभ महाभारत काल में कुंती द्वारा सूर्य की आराधना व पुत्र कर्ण के जन्म के समय से माना जाता है। मान्यता है कि छठ देवी सूर्य देव की बहन हैं और उन्हीं को प्रसन्न करने के लिए जीवन के महत्वपूर्ण अवयवों में सूर्य व जल की महत्ता को मानते हुए, इन्हें साक्षी मान कर भगवान सूर्य की आराधना तथा उनका धन्यवाद करते हुए मां गंगा-यमुना या किसी भी पवित्र नदी या पोखर ( तालाब ) के किनारे यह पूजा की जाती है। प्राचीन काल में इसे बिहार और उत्तर प्रदेश में ही मनाया जाता था। लेकिन आज इस प्रान्त के लोग विश्व में जहाँ भी रहते हैं, वहाँ इस पर्व को उसी श्रद्धा और भक्ति से मनाते हैं।
छठ का पर्व तीन दिनों तक मनाया जाता है। इसे छठ से दो दिन पहले चौथ के दिन शुरू करते हैं जिसमें दो दिन तक व्रत रखा जाता है। इस पर्व की विशेषता है कि इसे घर का कोई भी सदस्य रख सकता है तथा इसे किसी मन्दिर या धार्मिक स्थान में न मना कर अपने घर में देवकरी ( पूजा-स्थल) व प्राकृतिक जल राशि के समक्ष मनाया जाता है। तीन दिन तक चलने वाले इस पर्व के लिए महिलाएँ कई दिनों से तैयारी करती हैं इस अवसर पर घर के सभी सदस्य स्वच्छता का बहुत ध्यान रखते हैं जहाँ पूजा स्थल होता है वहाँ नहा धो कर ही जाते हैं. यही नही, तीन दिन तक घर के सभी सदस्य देवकरी के सामने जमीन पर ही सोते हैं।
पर्व के पहले दिन पूजा में चढ़ावे के लिए सामान तैयार किया जाता है जिसमें सभी प्रकार के मौसमी फल, केले की पूरी गौर (गवद), इस पर्व पर खासतौर पर बनाया जाने वाला पकवान ठेकुआ ( बिहार में इसे खजूर भी कहते हैं। यह गेहूं के आटे और गुड़ व तिल से बने हुए पुए जैसा होता है), नारियल, मूली, सुथनी, अखरोट, बादाम, नारियल, इस पर चढ़ाने के लिए लाल/ पीले रंग का कपड़ा, एक बड़ा घड़ा जिस पर बारह दीपक लगे हो गन्ने के बारह पेड़ आदि। पहले दिन महिलाएँ नहा धो कर अरवा चावल, लौकी और चने की दाल( जिनमे सेंधा नमक ही डाला जाता है) का भोजन करती हैं और देवकरी में पूजा का सारा सामान रख कर दूसरे दिन आने वाले व्रत की तैयारी करती हैं।
छठ पर्व पर दूसरे दिन पूरे दिन व्रत ( उपवास) रखा जाता है और शाम को गन्ने के रस की खीर बनाकर देवकरी में पांच जगह कोशा ( मिट्टी के बर्तन) में खीर रखकर उसी से हवन किया जाता है। बाद में प्रसाद के रूप में खीर का ही भोजन किया जाता है व सगे संबंधियों में इसे बाँटा जाता है।
तीसरे यानी छठ के दिन 24 घंटे का निर्जल व्रत रखा जाता है, सारे दिन पूजा की तैयारी की जाती है और पूजा के लिए एक बांस की बनी हुई बड़ी टोकरी, जिसे दौरी कहते हैं, और सूप में पूजा के सभी सामान डाल कर देवकरी में रख दिया जाता है। देवकरी में गन्ने के पेड़ से एक छत्र बनाकर और उसके नीचे मिट्टी का एक बड़ा बर्तन, दीपक, तथा मिट्टी के हाथी बना कर रखे जाते हैं और उसमें पूजा का सामान भर दिया जाता है। वहाँ पूजा अर्चना करने के बाद शाम को एक सूप में नारियल कपड़े में लिपटा हुआ नारियल, कम से कम पांच प्रकार के फल, पूजा का अन्य सामान ले कर दौरी में रख कर घर का पुरूष इसे अपने हाथों से उठा कर नदी, समुद्र या पोखर पर ले जाता है। यह अपवित्र न हो जाए इसलिए इसे सिर के उपर की तरफ रखते हैं। पुरूष, महिलाएँ, बच्चों की टोली एक सैलाब की तरह दिन ढलने से पहले नदी के किनारे सोहर गाते हुए जाते हैं :-
काचि ही बांस कै बहन्गिया, बहिंगी लचकत जाय
भरिहवा जै होउं कवनरम, भार घाटे पहुँचाय
बाटै जै पूछेले बटोहिया, ई भार केकरै घरै जाय
आँख तोरे फूटै रे बटोहिया, जंगरा लागै तोरे घूम
छठ मईया बड़ी पुण्यात्मा, ई भार छठी घाटे जाय
नदी किनारे जा कर नदी से मिट्टी निकाल कर छठ माता का चौरा बनाते हैं वहीं पर पूजा का सारा सामान रख कर नारियल चढ़ाते हैं और दीप जलाते हैं। उसके बाद टखने भर पानी में जा कर खड़े होते हैं और सूर्य देव की पूजा के लिए सूप में सारा सामान ले कर पानी से अर्घ्य देते हैं और पाँच बार परिक्रमा करते हैं। सूर्यास्त होने के बाद सारा सामान ले कर सोहर गाते हुए घर आ जाते हैं और देवकरी में रख देते हैं। रात को पूजा करते हैं। कृष्ण पक्ष की रात जब कुछ भी दिखाई नहीं देता श्रद्धालु अलस्सुबह सूर्योदय से दो घंटे पहले सारा नया पूजा का सामान ले कर नदी किनारे जाते हैं। पूजा का सामान फिर उसी प्रकार नदी से मिट्टी निकाल कर चौक बना कर उस पर रखा जाता है और पूजन शुरू होता है।
सूर्य देव की प्रतीक्षा में महिलाएँ हाथ में सामान से भरा सूप ले कर सूर्य देव की आराधना व पूजा नदी में खड़े हो कर करती हैं। जैसे ही सूर्य की पहली किरण दिखाई देती है सब लोगों के चेहरे पर एक खुशी दिखाई देती है और महिलाएँ अर्घ्य देना शुरू कर देती हैं। शाम को पानी से अर्घ्य देते हैं लेकिन सुबह दूध से अर्घ्य दिया जाता है। इस समय सभी नदी में नहाते हैं तथा गीत गाते हुए पूजा का सामान ले कर घर आ जाते हैं। घर पहुँच कर देवकरी में पूजा का सामान रख दिया जाता है और महिलाएँ प्रसाद ले कर अपना व्रत खोलती हैं तथा प्रसाद परिवार व सभी परिजनों में बांटा जाता है।
छठ पूजा में कोशी भरने की मान्यता है अगर कोई अपने किसी अभीष्ट के लिए छठ मां से मनौती करता है तो वह पूरी करने के लिए कोशी भरी जाती है इसके लिए छठ पूजन के साथ -साथ गन्ने के बारह पेड़ से एक समूह बना कर उसके नीचे एक मिट्टी का बड़ा घड़ा जिस पर छ: दिए होते हैं देवकरी में रखे जाते हैं और बाद में इसी प्रक्रिया से नदी किनारे पूजा की जाती है नदी किनारे गन्ने का एक समूह बना कर छत्र बनाया जाता है उसके नीचे पूजा का सारा सामान रखा जाता है। कोशी की इस अवसर पर काफी मान्यता है उसके बारे में एक गीत गाया जाता है जिसमें बताया गया है कि कि छठ मां को कोशी कितनी प्यारी है।
रात छठिया मईया गवनै अईली
आज छठिया मईया कहवा बिलम्बली
बिलम्बली – बिलम्बली कवन राम के अंगना
जोड़ा कोशियवा भरत रहे जहवां,
जोड़ा नारियल धईल रहे जहंवा
उंखिया के खम्बवा गड़ल रहे तहवां
छठ पूजा का आयोजन आज बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त देश के हर कोने में किया जाता है दिल्ली, कलकत्ता, मुम्बई चेन्न्ई जैसे महानगरों में भी समुद्र किनारे जन सैलाब दिखाई देता है. पिछले कई वर्षों से प्रशासन को इसके आयोजन के लिए विशेष प्रबंध करने पड़ते हैं। इस पर्व की महत्ता इतनी है कि अगर घर का कोई सदस्य बाहर है तो इस दिन घर पहुँचने का पूरा प्रयास करता है। देश के साथ-साथ अब विदेशों में रहने वाले लोग अपने -अपने स्थान पर इस पर्व को धूम धाम से मनाते हैं। पटना एवं अन्य शहरों में इस बार कई लोगों ने नए प्रयोग किए जिसमें अपने छत पर छोटे स्वीमिंग पूल में खड़े हो कर यह पूजा की. उनका कहना था कि गंगा घाट पर इतनी भीड़ होती है कि आने जाने में कठिनाई होती है और सुचिता का पूरा ध्यान नहीं रखा जा सकता। लोगों का मानना है कि अपने घर में सफाई का ध्यान रख कर इस पर्व को बेहतर तरीके से मनाया जा सकता है। छठ माता का एक लोकप्रिय गीत है–

chhath puja गन्ने के छत्र के नीचे छठ मैया का चढ़ावा
केरवा जे फरेला गवद से, ओह पर सुगा मंडराय
उ जे खबरी जनइबो अदिक से, सुगा देले जुठियाए
उ जे मरबो रे सुगवा धनुक से, सुगा गिरे मुरझाय
उ जे सुगनी जे रोवे ले वियोग से, आदित होइ ना सहाय
चित्र में सूर्य को दूध का अर्घ्य
ऊपर वर्णित लेख श्री राजेन्द्र तिवारी का है जो की ‘अभिव्यक्ति’ नामक पत्रिका में छपी थी.
मूल लेख में कहीं कहीं आवश्यक बदलाव किया गया है.
अब मैं अपनी तरफ से कुछ तर्क संगत और व्यावहारिक बातें जोड़ रहा हूँ. हम सभी मूलतः ग्रामीण किसान हैं जो खरीफ फसल तैयार हो जानेपर सूर्यदेव, माँ धरती, और जल को कृतज्ञता जाहिर करते हैं क्योंकि इन्ही की बदौलत खेतों में फसल तैयार हुई है. इसीलिये हमलोग वही सबकुछ अर्पित करते हैं जो इस समय उपलब्ध है,(खेतों या बगीचों या पशुधन से प्राप्त हुए हैं). कृत्रिम विधि से बनाई गयी कोई भी सामग्री इसमें नहीं लगाई जाती. व्रती और परिवार के सदस्य पवित्रता और स्वच्छता का पूरा-पूरा पालन करते हैं. अन्य लोग जो किसी कारण वश व्रत नहीं कर सकते वे यथासंभव सहयोग प्रदान करते हैं. गाँव में पारस्परिक सहयोग की भावना रहती है और संयोग से अगर व्रती के घर कोई सामग्री नहीं है और किन्ही अन्य के पास है तो वे बिना कोई मूल्य लिए उस सामग्री को व्रती के यहाँ पहुंचा देते हैं. उदहारण के लिए अगर मेरे घर में गाय का दूध नहीं है और मेरे पड़ोसी के यहाँ गाय का दूध उपलब्ध है तो वे मेरे यहाँ स्वतः पहुंचा देंगे. यह परंपरा आज भी देखने को मिल जाती है. नदी के घाट की सफाई नवयुवक निःस्वार्थ भाव से करते हैं. रास्ते को साफ़ सुथरा और सुगम्य बनाने में भी सबका सहयोग रहता है. कहते हैं की इस व्रत में जो कोई भी निःस्वार्थ भाव से सहयोग करता है, व्रत का फल उसे भी प्राप्त होता है.
कुल मिलाकर अन्य सभी भारतीय पर्व त्योहारों के साथ इस व्रत की भी अपनी खास महत्ता है और यह आस्था पर आधारित है.
माना यही जाता है की इस व्रत में आराध्य देव भगवान सूर्य, माता पृथ्वी और सरिता जल के साक्षात् रूप में दर्शन होता है. इस व्रत में किसी भी प्रकार के मंत्र या विप्र के बिना ही, स्वतः संकल्प और श्रद्धा के साथ पूरा कर लिया जाता है. हाँ इस व्रत में चढ़ाये गए सभी खाद्य पदार्थ को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया जाता है और अपने सभी मित्रों, सगे सम्बन्धियों में वितरित किया जाता है. मेरी जानकारी जितनी थी मैंने कोशिश की है साझा करने की. अगर हमारे पाठक बन्धु चाहें तो आवश्यक संशोधन का सुझाव दे सकते हैं.
यह आलेख मैंने २०११ में पोस्ट किया था. थोड़ा संशोधन के साथ पुन: प्रस्तुत कर रहा हूँ. जैसा कि हम सभी जानते हैं यह लोक आस्था का पर्व है और बिहार, झारखण्ड, पूर्वी उत्तर प्रदेश में प्रमुखता से मनाया जाता है, पर इन क्षेत्रों के लोग आज जहाँ भी हैं, (विदेशों में भी) अवश्य मनाते हैं. स्वाभाविक हैं कि छठ घाटों पर भीड़ होती है और सभी आपसी सामंजस्य के साथ इस पर्व को मनाते हैं. प्रशासन का चुस्त दुरुस्त रहता है. फिर भी कुछ हादसे हो जाते हैं. पिछले साल पटना में हादसा हो गया था. मैं उम्मीद करता हूँ, प्रशासन और आम जन लोगों के बीच सामंजस्य होना आवश्यक है. हमें धैर्य नहीं खोना चाहिए और हादसे के समय स्वयं पर संयम रखना चाहिए.
ॐ श्री सूर्याय नम:
जवाहर लाल सिंह.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh