Posted On: 25 Aug, 2012 Others में
1036 Posts
1313 Comments
दो बच्चों की मां तीसरी बार शादी कर रही थी.
फेरों के वक्त छोटा बच्चा रोने लगा. बहुत कोशिश की पर उसका रोना बंद नहीं हुआ.
तंग आकर मां बोली: चुप हो जा वरना अगली शादी में लेकर नहीं जाऊंगी.
बच्चा चुप !!!
********************************
Santa Banta Jokes – इतिहास खुद को दोहराता है
रामू (टीचर से) : मेरा बेटा इतिहास में कैसा है ? मैं तो इतिहास में बहुत कमजोर था …
टीचर :बस यूं समझिए कि इतिहास अपने-आप को दोहरा रहा है!!
************************
Santa Banta Jokes – खुदा की मेहरबानी
संता (डॉक्टर से) : मुझे अजीब सी बीमारी हो गई है. जब भी मेरी बीवी बोलती है, मुझे कुछ सुनाई नहीं देता !
डॉक्टर – बेवकूफ ! ये बीमारी नहीं, खुदा की नेमत है!!!
*************************
Santa Banta jokes – सरकारी कर्मचारी
एक सरकारी कार्यालय के बरामदे में एक तख्ती लगी हुई थी, जिस पर लिखा था : “कृपया शोर न मचाएं.”
किसी मजाकिए ने इस लाइन के आगे जोड़ दिया : “इससे हमारी नींद टूट सकती है.”
*********************************
Santa Banta Jokes – कम दारू पीने का अंजाम
संता :तुम्हारी टांग कैसे टूट गई ?
बंता : क्या बताऊं यार, दारू कम पी थी इसलिए।
संता : क्या मतलब ? दारू कम पीने से टांग कैसे टूट सकती है?
बंता : सीधी सी बात है, अगर मैंने छक कर पी होती तो मैं ठेके पर ही लुढक गया होता. अब चूंकि कम पी थी इसलिए घर की ओर चल पड़ा और रास्ते में एक गड्ढे में गिर गया!!!
Rate this Article: