Posted On: 9 Jul, 2012 Others में
1036 Posts
1313 Comments
शराबी और उसकी बीबी रात को सो रहे थे. आधी रात को अचानक पति की चीख सुनकर पत्नी की आंख खुल गई. उसने पति से पूछा: क्या बात हो गई?
पति बोला: कुछ नहीं, मेरी कमीज नीचे गिर गई थी.
खीझ कर पत्नी बोली: तो इतनी जोर से क्यों चीखे?
पति बोला: उस कमीज के अंदर मैं भी था.
*****************************
Hindi Jokes: पापा कहते हैं बड़ा नाम
दोस्त: यार तुमने स्कूल आना क्यों छोड़ दिया?
पप्पू: मेरे डैड कह रहे थे कि एक जगह बार-बार जाने से इज्ज़त कम हो जाती है.
*****************************
Hindi Jokes: पत्नी का ख्याल
सुषमा: क्या हुआ? तुम्हारी आंख क्यों सूजी है.
सहेली: मेरे पति ने मारा.
सुषमा: मेरा तो ख्याल था कि वो मुंबई गये हैं.
सहेली: मेरा भी यही ख्याल था.
*****************************
Hindi Jokes: नेम का गेम
टीचर: तुम्हारा नाम क्या है?
छात्र: होला
टीचर: क्यों?
छात्र: क्यूंकि मैं होली के दिन पैदा हुआ था.
टीचर: शुक्र है भगवान का कि तुम दिवाली के दिन पैदा नहीं हुए.
Read More Sms jokes, short sms jokes, hind isms jokes, jokes for lovers, jokes, santa banta chutkule, hindi chutkule
Rate this Article: