Menu
blogid : 311 postid : 310

आज हंस लो इतिहास के बहाने

Hindi Jokes
Hindi Jokes
  • 1032 Posts
  • 1305 Comments


मंगल पांडे कौन था

इतिहास के क्लास में टीचर ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के बारे मे पढ़ाते हुए बच्चों से एक सवाल पूछा-  बच्चों बताओ मंगल पांडे कौन थे?

पूरे क्लास ने एक साथ जवाब दिया-सर, आमिर खान.

**************************

जनगणना पड़ रही है भारी

राजू एक बार जनगणना के लिए एक मोहल्ले में गया और शाम को बुरी हालत में ऑफिस पहुंचा. यह देख उसके ऑफिस वालों ने पूछा क्या हुआ.

राजू बोला, “साहब एक घर की कुंडी खटखटाई. एक महिला बाहर आई. मैंने पूछा, आपके कितने बच्चे हैं? वह बोली, चार. फिर मैंने पूछा, विवाहित हैं? बस फिर क्या था, उसका पूरा घर पिल पड़ा.“

अधिकारी ने कहा, “आप समझते नहीं हैं. पहले पूछा करो कि विवाहित हो या नहीं? फिर बच्चों के बारे में पूछा करो यार. “

अगले दिन राजू  दूसरे क्षेत्र में पहुंचा. लेकिन फिर मार खा कर कर आया.

अधिकारी ने पूछा, “क्यों, अब क्या हुआ?”

राजू ने बताया, “साहब, जैसे आपने बताया, मैंने उसी तरह पूछा, विवाहित हो क्या? महिला ने कहा, नहीं. फिर मैंने पूछा, कितने बच्चे हैं? बस इतना पूछना था कि.. आप देख ही रहे हैं”

**************************

समय का सही अंदाजा

एक दिन सलीम जब अपने घर जल्दी पहुंचा तो उसे अपने घर से औरत की तेज सांसों की आवाज़ें सुनाई पड़ी. वह जल्दी से अन्दर घुसा तो उसने पाया कि उसकी बीवी अपने बिस्तर पर अस्त-व्यस्त हालत में पड़ी हुई है. उसे देखकर उसकी बीवी चीखी “बचाओ मुझे दिल का दौरा पड़ रहा है.”

सलीम जल्दी से भागकर दूसरे कमरे में फोन करने गया.

तभी उसका एक बच्चा दौड़ते हुए आया और बोला “पापा…. पापा आलमारी में कोई छुपा है और उसने कपड़े भी नहीं पहने हैं. मुझे डर लग रहा है.”

पति ने आलमारी खोली और पाया कि वहां उसका दोस्त रमेश है.

वो चीखा “रमेश……तुम भी यार अजीब आदमी हो. वहां मेरी बीवी को दिल का दौरा पड़ रहा है और तुम यहां बच्चों को डराने में लगे हुए हो…..”

**************************

काबिल कौन

चुन्नु: “पापा, ज्यादा काबिल कौन है मैं या आप?”

पापा : ” मैं, क्योंकि मैं एक तो तुम्हारा बाप हूँ, दूसरे उम्र मे भी तुम से बड़ा हूँ और मेरा तजुर्बा भी तुम से ज्यादा है.”

चुन्नु : “फिर तो आप जानते होंगे कि अमेरिका की खोज किसने की थी? “

पापा : “कोलम्बस ने की थी”

चुन्नु : “कोलम्बस के बाप ने क्यों नही की, उसका तजुर्बा तो कोलम्बस से कहीं ज्यादा होगा ना ?”

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh