Posted On: 26 Mar, 2011 Others में
1036 Posts
1313 Comments
संता का दिमाग
संता: मैंने हाथी के सामने 12 सेब रखे, उसने 11 खा लिये लेकिन एक नहीं खाया?
बंता: हाथी का पेट भर गया होगा.
संता: नहीं यार, 12वां सेब प्लास्टिक का था. अच्छा दोबारा मैंने हाथी के सामने 12 सेब रखे लेकिन हाथी ने एक भी नहीं खाया.
बंता: सारे सेब प्लास्टिक के होंगे.
संता: नहीं इस बार हाथी प्लास्टिक का था.
**********************
ट्रेन में खिड़की वाली सीट पर बैठी दो औरतें आपस में लड़ रही थीं. एक कहती की मुझे गर्मी लग रही है, खिड़की का कांच खुला रहने दो, तो दूसरी कहती उसे सर्दी लग रही है खिड़की बंद रहेगी. एक कांच ऊपर करती तो दूसरी उसे बंद कर देती. लड़ाई जब आपस में बाल खींचने तक पहुंच गई, तब पास बैठे एक आदमी ने कहा बाई काहे को लड़ रही हो पहले देख तो लो खिड़की में कांच तो है ही नहीं.
**********************
बूंद-बूंद से घड़ा भरता है
इंस्पेक्टर: नालायक! केवल पांच रुपए के लिए तुमने इस बुजुर्ग का सिर फोड़ दिया?
हवलदार: मजबूरी है साहब! ऐसे ही बूंद-बूंद से घड़ा भरता है हुजूर.
**********************
शीला का गुस्सा
एक पड़ोसी दूसरे से: भाई तुमको इतनी चोटें कैसे लगीं, कल तो मैंने तुम्हें गर्लफ्रेंड के साथ एक होटल में अच्छा भला देखा था.
दूसरा पड़ोसी: यार उसके बाद शीला ने भी मुझे होटल में उसी औरत के साथ देख लिया था.
Rate this Article: