Menu
blogid : 311 postid : 1121

झगड़ों का संसार और जनतंत्र की सच्चाई

Hindi Jokes
Hindi Jokes
  • 1032 Posts
  • 1305 Comments

पचती नहीं बात


पत्नी (पति से): मैं तुमसे जो कुछ भी कहती हूं तुम एक कान से सुनकर दूसरे से निकाल देते हो.

पति (पत्नी से): और मैं तुमसे कुछ भी कहता हूं तो तुम दोनों कान से सुनकर मुंह से निकाल देती हो.


******************************************


जनतंत्र की सच्चाई


नेताजी भाषण दे रहे थे: हम एक स्वतंत्र देश के नागरिक हैं. यहां अभिव्यक्ति की पूर्ण स्वतंत्रता है. आप किसी भी विषय पर कुछ भी बोल सकते हैं.

बशर्ते आप अपने बॉस से, अपनी बीवी से और अपने पड़ोसी से न डरते हों, एक आवाज आई.


******************************************


पांच पति

पत्नी ने अपने पति से कहा कि वह जुआ न खेले.

पतिः युधिष्ठिर भी तो जुआ खेलते थे, फिर तुम मुझे क्यों रोकती हो?

पत्नीः ठीक है, नहीं रोकूंगी लेकिन ये याद रखना कि द्रौपदी के भी पाँच पति थे.


******************************************


शीला ने पति से कहा: कितनी बार कहा है कि अपने बालों में खिजाब लगाओ, बुड्‌ढे नजर आते हो.

पति: कभी नहीं. अरे भाग्यवान. अगर मैंने बालों में खिजाब लगा लिया तो लड़कियों से बेधड़क बात नहीं कर पाऊंगा.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh