Menu
blogid : 311 postid : 1238

JOKES IN HINDI : हिन्दी जोक्स और बच्चों का ज्ञान

Hindi Jokes
Hindi Jokes
  • 1032 Posts
  • 1305 Comments


बच्चों का ज्ञान


पिता (बेटे के पाठ याद न होने पर गुस्से में): तुमने गधा देखा है?

बेटा: हां.

पिता: उल्लू?

बेटा: हां.

पिता: तुम्हारी शक्ल दोनों की तरह है.

बेटा: पर मम्मी तो कहती है मैं आपके जैसा दिखता हूँ.

**********************


HINDI JOKES पीने का नया बहाना


संता: ‘क्यों रे, सड़क पर क्यों पड़ा था?’

बंता: मैं पूरी बोतल पी गया था. क्योंकि यह जरूरी हो गया था.’

संता: ‘अरे! जरूरी क्यों हो गया था?’

बंता: ‘बोतल का ढक्कन खो गया था, इसलिए.’


**********************


इनकम टैक्स से परेशान


एक भिखारी (दूसरे भिखारी से): तू महीने भर में कितनी कमाई कर लेता है.

दूसरा भिखारी: क्यों?

पहला: बस ऐसे ही पूछ लिया.

दूसरा: क्यों, तू इनकम टैक्स वाला है क्या.


**********************


शीला के बच्चे


शीला ने स्कूल में जब अपने बच्चे को पहली-पहली बार भर्ती कराया, तो उसकी टीचर से कहा: मेरा मुन्ना बहुत कोमल और संवेदनशील है. इसलिए कृपया इसे पीटिएगा नहीं. हां, अगर शरारत करे तो इसके पास बैठे बच्चे को पीट दीजिएगा यह अपने आप समझकर सुधर जाएगा.


**********************


हिन्दी चुटकुले


अध्यापक (चिंटू से): जो दूसरों को अपनी बात ना समझा सके वो गधा होता है.

चिंटू (अध्यापक से): सर क्या मतलब मैं समझा नहीं?

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh