Menu
blogid : 18440 postid : 1141994

8वीं की छात्रा ने 12 बच्चों को पानी से भरा इंजेक्शन लगाया

jay mata di 2
jay mata di 2
  • 8 Posts
  • 5 Comments


कक्षा आठ में बढ़ने वाली एक लड़की को डॉक्टर बनने की ऐसी धुन लगी कि उसने देखते ही देखते कई मासूम बच्चों को इंजेक्शन लगा दिया। ये इंजेक्शन किसी दवा से नहीं बल्कि पानी से भरे हुए थे।

यह घटना कर्नाटक के कोलार जिले में स्थित श्रीनिवासपुर तालुका का है। यहां नक्कलगड्डा गांव में एक लड़की ने करीब 12 बच्चों को पानी से भरा इंजेक्शन लगा दिया। इनमें से दो छह महीने के बच्चे हैं।

पुलिस के मुताबिक यह युवती पड़ोस के गांव गुगमरमपल्ली की रहने वाली है। यह अपने स्कूल से निकलकर पड़ोस के गांव नक्कलगड्डा पहुंच गई जहां उसने बच्चों को पानी से भरा इंजेक्शन लगा दिया। पानी में पशु चिकित्सा की कोई दवा भी मिलाई गई थी। एक पैरामेडिकल स्टाफ होने का नाटक करते हुए उसने इस कारनामें को अंजाम दिया।

बच्चों को इंजेक्शन लगाने की खबर जब एक स्थानीय स्वास्थ्यकर्मी को मिली तो उसने उन बच्चों कोलार जिले में स्थित जलप्पा अस्पताल में भर्ती कराया।

घटना की जानकारी मिलते ही कोलार जिले के डिप्टी कमिशनर त्रिलोक चंद्र ने तुरंत कुछ डॉक्टरों को जलप्पा अस्पताल जाने के निर्देश दिए और यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं।

जलप्पा अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक के मुताबिक जिन बच्चों को इंजेक्शन लगाया गया था उन्हें 36 घंटों की गहन जांच के बाद बुधवार को अस्पताल से छुट्टी दे गई। वहीं बच्चों के परिवार वालों की तहरीर पर पुलिस ने यह मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आखिर बच्ची के हाथ में इंजेंक्शन कहां से आया।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh