Menu
blogid : 12313 postid : 7

पहलू में सो गया

जिन्दगी
जिन्दगी
  • 70 Posts
  • 50 Comments

हम बैठे रहे यकीन के दम पर यों
वह दोस्त बनकर
दर तक कांटे बो गया
क्या कीजियेगा इस ख़त का अब
मजमून है खूब
लेकिन ख़त का पता खो गया
दिल से खेल किया उसने शाम तक
हुई रात तो हमारे
पहलू में सो गया
किस का इन्तजार कीजियेगा यहाँ
फिर न लौटा
एक बार जो गया
बुलाया था हाले दिल सुनाने की गरज से
आप तो बैठे रहे
जालिम अपनी रो गया.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply