Menu
blogid : 12313 postid : 19

महामंत्र

जिन्दगी
जिन्दगी
  • 70 Posts
  • 50 Comments

यह क्या कम है
स्वयं दीपक बनकर तुम रात भर जले
मंजिल मिले, न मिले
यह बड़ी बात है कि तुम पूरी हिम्मत से चले
बुझना या चूकना
बड़ी बात नहीं है
बड़ी बात है जलना
मंजिल मिले, न मिले
अहम् बात है चलना |
जलो, बूझो, पुन चलो
थको, रुको, पुन चलो
यही महामंत्र
कोशिश ही उपलब्धि का यन्त्र है
याद रहे
हजारों साल में एक बार
प्रकृति किसी हिमालय को जनती है
धरती कि छाती पर
कोई ऊँची मीनार
कितना ही चाहो
रातों रात नहीं बनती है|

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply