Menu
blogid : 25540 postid : 1386891

आने वाला घोटाला ….

Awara Masiha - A Vagabond Angel
Awara Masiha - A Vagabond Angel
  • 199 Posts
  • 2 Comments
आने वाला घोटाला ….
अगर आपका पैसा एक  बैंक में है तो उसे एक  में ना रख कर , कई दूसरे  प्राइवेट बैंक में जमा करा ले , जितना हो सके , किसी सरकारी बैंक में अपना पैसा कम से कम रखे …. अगर कोई एक  बैंक डूबे भी तो आपका नुकसान कम से कम हो …आने वाले समय में  शेयर मार्किट का नया घोटाला , सरकारी बैंक की नीव हिला देगा और हो सकता है उस घाटे को पूरा करने के लिए बैंक जमाकर्ता की पूंजी को अपने पास रख ले …ऐसा आभास हुआ है ..ऐसा होगा  ही पूरे  विश्वास से कह नहीं सकता ….पर देश की वर्तमान इकॉनमी को देखते हुए , शेयर मार्किट का  क्रेश होना  निश्चित है ….क्योकि देश की  इकोनोमी ग्रोथ  घट रही है , रियल एस्टेट मार्किट खराब है , सरकार के पास टैक्स कम आ रहा है , बेरोजगारी बढ़ रही है , उद्योग – धंधे चौपट  हो रहे है , पर शेयर मार्किट ऊपर जा रहा है …जो की खतरे की घंटी बजा रहा है , ऐसा  होने पर  कई सारे बैंक घोटालो में लिप्त मिलेंगे , ऐसी सम्भावना है …..
दुर्घटना से देर भली ..किसी का मुझसे नाराज होना या अपना कुछ न समझना   अपनी जगह …पर  अपनी समझ  से  उसे सही राय देना ..मेरा कर्तव्य है ..अब इस पर अम्ल करना ना करना , सामने वाले की मर्जी …
उम्मीद करे की मेरी भविष्यवाणी झूठी सिद्ध हो …आपका शुभ चिन्तक ..

अगर आपका पैसा एक  बैंक में है तो उसे एक  में ना रख कर , कई दूसरे  प्राइवेट बैंक में जमा करा ले , जितना हो सके , किसी सरकारी बैंक में अपना पैसा कम से कम रखे …. अगर कोई एक  बैंक डूबे भी तो आपका नुकसान कम से कम हो …आने वाले समय में  शेयर मार्किट का नया घोटाला , सरकारी बैंक की नीव हिला देगा और हो सकता है उस घाटे को पूरा करने के लिए बैंक जमाकर्ता की पूंजी को अपने पास रख ले …ऐसा आभास हुआ है ..ऐसा होगा  ही पूरे  विश्वास से कह नहीं सकता ….पर देश की वर्तमान इकॉनमी को देखते हुए , शेयर मार्किट का  क्रेश होना  निश्चित है ….क्योकि देश की  इकोनोमी ग्रोथ  घट रही है , रियल एस्टेट मार्किट खराब है , सरकार के पास टैक्स कम आ रहा है , बेरोजगारी बढ़ रही है , उद्योग – धंधे चौपट  हो रहे है , पर शेयर मार्किट ऊपर जा रहा है …जो की खतरे की घंटी बजा रहा है , ऐसा  होने पर  कई सारे बैंक घोटालो में लिप्त मिलेंगे , ऐसी सम्भावना है …..

दुर्घटना से देर भली ..किसी का मुझसे नाराज होना या अपना कुछ न समझना   अपनी जगह …पर  अपनी समझ  से  उसे सही राय देना ..मेरा कर्तव्य है ..अब इस पर अम्ल करना ना करना , सामने वाले की मर्जी …

उम्मीद करे की मेरी भविष्यवाणी झूठी सिद्ध हो …आपका शुभ चिन्तक ..

Kapil kumar

Awara Masiha

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh