Menu
blogid : 4776 postid : 32

सफर किसके भरोसे करें

kalam se
kalam se
  • 43 Posts
  • 17 Comments

कालका मेल के दुर्घटनाग्रस्त होते ही पूरा देश रेल में सफर को लेकर डर चुका है डरना उसका वाजिब है कि दुर्घटनाएं तो रेल की होती रहती हैं जिसको लेकर सरकार कभी गंभीर नहीं होती है उससे भी ज्यादा डर तब लगता है कि सारी सुविधाएं जो घंटे भर के अंदर मिलनी चाहिए वो मिलती हैं चार घंटों में जिनकी जान बचाई जा सकती थीं उनको मौत के मुंह में जाने दिया सिर्फ महज एक दूसरे के ऊपर मडऩे के कारण। फिर भी यह भारत देश है इसमें डर डर के जीकर को ही लोग जीते हैं क्या बंबई बम कांड की पांचवीं बर्सी में भी क्या लोगों ने रेल में यात्राएं करना छोड़ दिया नहीं। तो क्या हुआ इस भयानक हादसे के बाद लोग क्या रेल में यात्राएं करना छोड़ देंगे नहीं। फिर भी लोग यात्राएं करेंगे लेकिन किसके भरोसे करेंगे। शायद उनको ऊपर वाले का नाम लेकर ही यात्राएं शुरु करनी होंगी तभी उनकी यात्रा मंगलमय होगी। वर्ना भारतीय रेल आपकी किसी प्रकार की मदद तो करेगी नहीं।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh