अपना प्रतिक्रिया से हमें अवगत करायें ।
Menu
blogid : 8466 postid : 1076559

इस गांव का विकास होगा भी कि नहीं ?

एक भारतीय का विचार
एक भारतीय का विचार
  • 178 Posts
  • 43 Comments

बिहार के सुशासन बाबू के राज में इतना विकास हुआ है कि जिसका वर्णन नहीं किया जा सकता है? अररिया जिला के रानीगंज प्रखंड से दक्षिण – पश्चिम चलने पर पता चलता है कि बिहार में कितना विकास हुआ है। भाजपा का विधायक रहा है। इससे पूर्व राजद के कोटे से यहां विधायक रहा है, इतना ही नहीं जानकार लोग बताते हैं कि राजद के कोटे से विधायक श्रीमती शांति देवी राजद के शासनकाल में पथ निर्माण मंत्री भी बनी थी।
राजद के शासनकाल से ही प्रखंड मुख्या लय से दक्षिण – पश्चिम क्षेत्र विकास से कोसों दूर है। वर्षात का मौसम है। ऐसे मौसम में गांव जाकर लौट आना, मरदौटी वाली बात होती है। राजद के शासन काल में ईंट सोलिंग का कार्य हुआ था और वह कार्य वहीं तक ही हो पाया। कहा जाता है कि पीचिंग के लिए रोड पास हुआ था। काम हुआ भी। वास्ततव में काम धरातल पर न होकर कागज पर हो गया। सब खेल- मेल करके पैसों को लूट लिया गया। जनता मुंह ताकती रह गयी। अब विकास होगा तो तब विकास होगा।
उसी क्षेत्र में मेरा गांव पड़ता है, कोशीशरण घरबंधा । जब जाने को सोचता हूं, तो बहुत हिम्मात जुटाना पड़ता है। जब मैं छोटा था तो मेरे दादा के उम्र के लोग कहते थे, रोड का फलां चीज हो गया है, अब रोड बनना स्टा र्ट हो जायेगा। यही कहानी धीरे – धीरे बढ़ती जा रही है। अब मैं बाल बच्चोंत को कहते फिरते आता हूँ कि अब रोड बन जायेगा। फलां काज हो गया है, ये ……. वो ………. होगा रोड फाईनल आदि झूठ फूस कहानी कहकर अपने गांव के इज्ज–त को बचाने का ढकोसला करता हूं। हालांकि रोड बनना प्रारंभ हो गया है। पिछले एक साल से काम चल रहा है। अभी तक कुछो नै हो पाया है। इसलिए अब विश्वा स नहीं होता है कि इस क्षेत्र का विकास होगा भी कि नहीं ?

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh