Menu
blogid : 22766 postid : 1073009

गुमनाम बचपन

मन की बात
मन की बात
  • 4 Posts
  • 1 Comment

VBKD11-CHILD_BEGGER__17078f
कुछ दिन पहले मन की बात सुना बड़ा अच्छा लगा जिस में आपने #SELFIEWITHDAUGHTERS  के HASH TAG  लगा कर लोगो को बेटियों के प्रति जागरूक किया था मन मे एक आस जगी की कोई तो है जिस को चिंता है देश की बेटियों की ।
मन विचलित था सोचा मै भी अपने मन की बात मोदी जी से कह दूँ । यहा मोदी जी से मेरा मतलब देश् के सब से उच्च पद पर आसीन व्यक्ति विशेष से है
मोदी जी समस्या सिर्फ़ कन्या भ्रूण हत्या या लड़का या लड़की के अनुपात तक ही सीमित नहीं है समस्या ओर भी बहुत गम्भीर है
समस्या है बेटियों की सुरक्षा की
समस्या है समाज मे बेटियो के सम्मान की
ओर सबसे बड़ी समस्या जिसे मैंने बड़े क़रीब से महसूस किया वो है किसी भी धार्मिक स्थल पर भीख माँगती छोटी छोटी बच्चियाँ जिन की उम्र महज़ तीन से दस साल की होगी । जो वहाँ आने वाले हर शख़्स के पीछे मात्र कुछ पैसों के दोड रही है कौन है ये बच्चे कहा से आए है ? इस बात का पता सरकार को ज़रूर लगाना चाहिए कही इस के पीछे कोई राकेट तो काम नहीं कर रहा ?

ऐसी ही एक जगह पर एक छोटी बच्ची को खाना माँगते मेरी आठ साल की बेटी जीवीका ने देखा तो उसने मुझसे सवाल किया कि पापा …
क्या इनके पापा नहीं है ? मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं था
मै कहता हु जहाँ लोग लाखों ख़र्च कर के सारा साल लंगर चला सकते है लाखों रूपए चढ़ावा चंढा सकते है क्या इन बच्चौ के लिए कुछ नहीं कर सकते ?
मोदी जी आपने भारत स्वच्छ अभियान चलाया लोग को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया योगा के प्रति लोगों को जागरूक किया बस एक काम ओर कर दे कि देश की सामाजिक धार्मिक संस्थाओं से आह्वान करे की वो आगे आए ऐसे बच्चौ की पहचान करे ओर इन बच्चौ का पालन पोषन करे । एक प्लेटफ़ार्म चाहिए लोग तन मन धन से सेवा के लिए तैयार बैठे है हर धार्मिक स्थल को ऐसे कुछ बच्चों की ज़िम्मेवारी सौंपी जाए ताकि इन बच्चौ के साथ साथ देश का भविष्य सँवर सके मेरे हिसाब से यही एक सच्ची #selfiwithdaughters होगी ।।
धीरज कटारिया

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh