Menu
blogid : 9509 postid : 285

खींच लो प्रत्यंचा, वीरों करो न देरी

शंखनाद
शंखनाद
  • 62 Posts
  • 588 Comments

छिड़ चुका समर है, बज चुकी रणभेरी|
खींच लो प्रत्यंचा, वीरों करो न देरी||
.
सामने खड़ी तुम्हारे, शत्रुओं की सेना|
आतुर है द्वंद को, लक्ष्य मात्र प्राण लेना||
सुसज्जित है घाती, घातक शस्त्रों से|
निपुण छल में छिपा, भ्रामक वस्त्रों में||
आना न धोखे में, सुनो बात मेरी|
खींच लो प्रत्यंचा, वीरों करो न देरी||
.
अस्त्रों की तुमको भी, नहीं कोई न्यूनता|
प्राणोत्सर्ग करनेवालों, की है बहुलता||
ध्वंसी हो तुम भी, ध्वंस करो उनका|
नाश करो खोखला, करनेवाले घुन का||
आएगी सुबह अवश्य, बीतेगी रात अँधेरी|
खींच लो प्रत्यंचा, वीरों करो न देरी||
.
बजती जब दुन्दुभी, ढोल और नगाड़े|
फड़क उठते युद्धकों के, अंग-अंग सारे||
वीरगति वीरों का, सच्चा सम्मान है|
द्रुतगति, प्रचंड तेज, उनका अभिमान है||
दिखाओ पराक्रम, विजय हो तेरी|
खींच लो प्रत्यंचा, वीरों करो न देरी||
.
मन में हो विश्वास, ह्रदय में कामना|
दम नहीं शत्रुओं में, कर लेंगे सामना||
अपने मिथ्या दंभ, से जाग जायेंगे|
पीठ दिखा रण में, यत्र-तत्र भाग जायेंगे||
बढ़ो इसी भाव से, जैसे काली घटा घनेरी|
खींच लो प्रत्यंचा, वीरों करो न देरी||

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply